Free Content

7 Bollywood Movies for UPSC IAS Aspirants I Must Watch

7 Bollywood Movies for UPSC IAS Aspirants

UPSC IAS aspirants फिल्में आपको सकारात्मक रास्ते पर ले जाने का एक शानदार तरीका हैं। इस post में मैंने जिन फिल्मों को जगह दी है उन फिल्मों को जब तुम देख कर हटोगे तो तुम खुद-ब-खुद से अपने goal यानी की UPSC Civil Service Examination को crack करने के लिए एक नई ऊर्जा के साथ तुरंत ही जुट जाओगे।

तो शुरू करते हैं नंबर 7 की movie से इस post को –

7. डोर

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants - Dor

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

UPSC CSE Aspirants, यह फिल्म जीवन में दूसरों की गलतियों पर क्षमा करने, और positive vibes के साथ आगे बढ़ते रहने, संबंधों में समझ को बाखूबी दिखाती है। जो कि मुझे पूरा विश्वास है आपको जरूर पसंद आएगी।

कुछ बेहतरीन dialogues:

कभी-कभी हमें रोकने वाला सबसे बड़ा संतरी होता हैं हमारा अपना डर……अपने आप के लिए जीना स्वार्थ हैं, पर अपनी ख्वाहिशो का गला घोटना उससे भी बड़ा गुनाह…..कभी अपने मन की बात सुनो, उसकी ताल से ताल मिलाओ तो जीने का मज़ा कुछ और ही हैं ………..और जब रास्ते में कोई रुकावट आ जाये तो आँखे बंद करो और लगाओ छलांग…इमान की छलांग… और गर इमान साथ हो तो यकीन मानो पार भी जरूर पहुचोगे। Best Smartphone with 128GB RAM under 9000/- Rupees 

https://www.youtube.com/watch?v=4GB-GCKsokY

6. Queen

 

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants - Queen

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

नंबर 6 पायदान की जो फिल्म है वो सभी aspirants को बहुत ही पसंद आएगी क्योंकि ये फिल्म एक लड़की के शादी टूटने के बाद उपजे मानसिक द्वनद को बाखूबी दिखाती है। और मुझे मुख्य किरदार की निडरता, बेबाकी बहुत ही अच्छी लगती है। यह फिल्म महिला प्रधान होते हुए भी समाज के सभी वर्गों को एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश देती है, “कि तुम ही अपनी ताकत हो।”

इसके कुछ popular dialogues हैं:

मेरा हाल ना गुप्ता अंकल के जैसे हो गया है। गुप्ता अंकल को ना कैंसर हो गया था। उन्होनें कभी शराब नहीं पी, सिगरेट नहीं पी, फिर भी कैंसर हो गया। इसे अच्छा तो पी ही लेते हैं।

मैं India से हूँ, राजौरी। राजौरी सुना है? अपने हनीमून पर अकेले आई हूं!

बंधनों से मुक्त होने की भावना को प्रदर्शित करता यह बेहतरीन दृश्य:

https://www.youtube.com/watch?v=-oOnli3NLDo

CSAT Mocks Here

5. Dasvidaniya

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants - Dasvidaniya

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

“जीवन में क्या सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है” को दर्शाती बेहद संवेदनशील और भावनात्मक फिल्म। यह फिल्म जीवन के बहुत सी बातों को परिप्रेक्ष्य में रखती है और इस फिल्म की सबसे ज्यादा अच्छी चीज है यह गाना — “प्यारी माँ… मम्मा।”

और कुछ बेहद अलग तरह के dialogues भी

“इससे पहले के life आपको खा जाए… तुम जिंदगी को पी जाओ”

“जीवन में बीवी बदल, घर बदल, गाड़ी बदल… लेकिन अपना ब्रांड कभी मत बदलना”

4. दिल चाहता है

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants - Dil chahta hai

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

चौथे पायदान पर जो फिल्म है वो एक सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Examination) की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी के लिए एक ताज़ा हवा के झोंखे के समान है। इस फिल्म की कहानी दोस्ती और संबंधों गर्मजोशी से भरी हुई है जो कि मेरे ख्याल से तो कभी भी पुरानी नहीं होगी। CSAT Mocks HERE

कुछ हाजिर जवाब से भरे हुए dialogue इस तरह है:

“Perfection को improve करना मुश्किल होता है”

“प्यार सोच समझ कर नहीं किया जाता… बस हो जाता है”

best smartphobe with 128 BD RAM under 9000/- rupees

 

3. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants - Zindagi Na Milegi Dobara

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

तीसरे पायदान की जो फिल्म है वो एक सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Examination) परीक्षार्थियों को दरअसल जीवन को भरपूर जीने का संदेश देती है और हर किसी के mood को अच्छी लगने वाली फिल्म है। इस फिल्म के dialogue तो पसंद किये ही गए हैं बल्कि इसकी कविताएँ भी बहुत ही पसंद की जाती हैं।

उनमें से एक कविता निम्नलिखित है:

दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, नजर में ख्वाबों की बिजली लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम … हवा के झोकों के जैसे आजाद रहना सीखो, तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो …हर एक लम्हें से तुम मिलो खोले अपनी बाँहें, हर एक पल एक नया सम्हा देखे ये निगाहें… जो अपनी आंखें में हैरानियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम”

CSAT MOCKS HERE

2. Anand

7 Bollywood movies for aspirants - Aanand

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

अब बात करते हैं अपनी movie  नंबर दो की। तो दूसरे पायदान पर है अमिताभ बच्चन और देवानंद अभिनीत “आनंद।”

इस फिल्म जीवन को वर्तमान में जीने और उस क्षण को भरपूर जीने का संदेश मिलता है। UPSC CSE aspirants अगर आप भी इस बात को समझ जाएँ तो आप भी निश्चित ही Civil Service Examination और उसके बाद Service में भी जबरदस्त सफलता प्राप्त करोगे।

कुछ बेहद चर्चित dialogues:

हम आने वाले गम को भी खीँच तान कर आज की खुशी पे ले आते हैं… और उस खुशी में जहर घोल देते हैं।

बाबुमोशाय , जिंदगी बड़ी होनी चाहिए… लंबी नहीं।

1. Guide

देवानंद और वहीदा रहमान अभिनीत इस फिल्म में मानवीय रिश्तों और मानसिक मजबूती जैसी खूबियों की बहुत ही अच्छी कहानी दिखाई गई है।

7 Bollywood movies for aspirants - Guide

7 Bollywood movies for UPSC IAS aspirants – Anupmachandra.com

Aspirants मैं व्यक्तिगत तौर पर इस फिल्म से बहुत प्रेरणा पाती हूँ जब भी मैं देखती हूँ कि कैसे साधारण लोगों की भी असाधारण जिंदगी बन सकती है – और जिस तरह उनका विश्वास उनके लिए काम करता है। इस फिल्म में देवानंद बहुत अच्छे लग रहे हैं और उनका काम तो बहुत शानदार है।

इस फिल्म से उनके कुछ कभी ना भूलने वाले dialogue इस तरह से हैं:

“ना सुख है, ना दुख है, ना दिन, ना दुनिया, ना इंसान, ना भगवान… सिर्फ मैं हूँ… मैं हूँ… मैं हूँ… मैं… सिर्फ मैं।“

जो आदमी अपने नसीब को कोसता रहता है, उसका नसीब भी उसको कोसने लगता है।”

यह दृश्य निश्चित ही बहुत प्रेरणा देता है, जरूर देखें:

 

UPSC IAS aspirants मुझे पूरी आशा है की यह 7 हिन्दी फिल्में आपके तैयारी और service दोनों के लिए अत्यधिक प्रेरक हैं, और देखने योग्य हैं। जो आपको एक बेहद सकारात्मक, जीवन को भरपूर जीने और खुश रखने वाला नजरिये का तोहफा देती हैं। Ok, aspirants जल्दी ही मुलाकात होती है एक नए post में। तब तक अपना ख्याल रखिए और खुश रहिए।

धन्यवाद।

Follow Me on Instagram for Exclusive tips  https://www.instagram.com/anupmachandra/

 

CSAT Mocks Here

मेरे YouTube channel के trending videos देखिए


Five movies that you should watch if you are an IAS/IPS/IFS aspirant

6 Hollywood movies that every IAS aspirant must watch.