सरकारी जॉब.

UPSC IAS इंटरव्यू में ये सवाल आपको qualify करवा सकता है. ऐसे दें जवाब

UPSC IAS INTERVIEW Question with answers in Hindi

UPSC IAS interview में ये सवाल अक्सर पुछा जाता है और आपको इसकी तय्यारी पूरी करके जाना चाहिए.

अपने फेवरेट सब्जेक्ट के बारे में बताइए? और उनमें आपकी क्या उपलब्धियां थी? UPSC IAS Interview Questions with Answers in Hindi.

उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको अपनी profile को अच्छे से देखना चाहिए, और इसका reply fact based होना चाहिए। आपको उसी subject का नाम लेना चाहिए जिसमें आपकी पकड़ मजबूत थी और आपके नंबर भी अच्छे आये थे। इसके अलावा इस विषय को जानने-समझने के लिए आपने पाठ्यक्रम से हट कर भी पढ़ाई करी — जिससे interviewers को आपके इस विषय में interest का पता चलता है। जैसे मुझे Economics पसंद था, इसलिए मैं इसके बारे में बहुत पढ़ती थी।

Economics: मैं Economics के क्षेत्र में होने Current Affairs के बारे में बहुत पढ़ती थी। तो जब आप कहते हैं की ये विषय मुझे पसंद है तो आपको इस विषय से सम्बंधित प्रश्नों के पूछे जाने के बारे में तैयार रहना चाहिए। जिसके द्वारा आपके पसंद के विषय में UPSC board members को आपकी जागरूकता का पता चलता है, खासकर के, उस विषय से सम्बंधित current affairs के सन्दर्भ में। 

तो आप मान कर चलिए कि यहां से प्रश्न जरूर पूछा जाना है और साथ साथ इससे जुड़े हुए दूसरे सवाल  भी पूछे जा सकते हैं। 

Other formats of the same question :

UPSC IAS Interview Questions with Answers in Hindi.

UPSC IAS Interview Questions with Answers in Hindi.

UPSC IAS Interview Questions with Answers in Hindi.

प्र. आपके college/graduation/10th का कोई एक विषय, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद था?

 

प्र. आपके college/graduation/10th का कोई एक विषय, जो आपको सबसे कम पसंद था?

 

प्र. आपके college/graduation/10th में क्या विषय थे जो आपको पसंद नहीं थे?

 

प्र. आपके college/graduation/10th में क्या विषय थे जो आपको नापसंद थे?

 

प्र. आपके college/graduation/10th में क्या विषय थे जो आपको पसंद थे?

इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना (Psychology of the question)

यह प्रश्न Personality Test का entry level question होता है।

यह प्रश्न UPSC Interview board members को एक अभ्यर्थी के बारे में जानने समझने का अवसर देता है। जब UPSC board members इस प्रश्न को पूछते हैं तब वो एक बहुत ही सुनहरा अवसर दे रहे होते हैं, कि आप उन्हें कैसे प्रभावित कर सकते हैं, या Board members को वो प्रश्न पूछने के लिए बाध्य करें जिन के answer आपको अच्छे से आते हैं या आप देने में सक्षम हो। 

कि कैसे आपने एक विषय को बेहतर तरह से जानने के लिए प्रयास किये, किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और उन चुनौतियों से उबरने के लिये क्या रचनात्मक प्रयोग किये, जिससे आपकी Personality का एक सशक्त रूप तैयार हुआ था। या आप इस प्रश्न का उत्तर देते समय आप विषय से सम्बंधित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जाना और उसमें जीते हुए पुरुस्कारों का वर्णन भी कर सकते हैं। इस तरह आप एक तीर से दो निशाने लगाते हैं। 

इसके साथ साथ आपने किसी विषय का चुनाव service को ध्यान में रखते हुए किया था, आप ये तथ्य भी UPSC Interview board members को संक्षेप में बता सकते है। जिस से की UPSC Interview board members को hint मिलता है कि आप बचपन से ही IAS/IPS बनने के लिए उत्साहित थे।

इस प्रश्न के उत्तर द्वारा भी आप कम से कम 10 में से 8 नंबर या पूरे 10 अंक पक्के कर सकते हो। साथ साथ UPSC IAS की परीक्षा या आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के अवसरों को मजबूती भी प्रदान करते हैं।

Can I become IAS Quiz

क्या नहीं करना चाहिए?

UPSC IAS Interview Questions with Answers in Hindi.

X आपका भावनात्मक रूप से प्रभावित उत्तर देना।

 

X आपको पसंदीदा विषय के कारणों पर बात करते समय ये कहने से बचना चाहिए कि, “मैं <विषय का नाम> में अच्छा था”, या “मुझे <विषय का नाम> की अच्छी समझ थी।” ।

 

X अगर प्रश्न सबसे कम पसंदीदा विषय का हो — तो आप संभवत: उस प्रश्न को चुनना जिसकी आपको अपने भविष्य के कार्यक्षेत्र में सबसे ज्यादा जरूरत हो।

 

X किसी भी विषय की एक सीमा से ज्यादा आलोचना करना।

 

X अन्य विषयों की आलोचना करना।

STRUCTURE OF ANSWER TO THIS QUESTION:

UPSC IAS Interview Questions with Answers in Hindi.

  • इस प्रश्न का उत्तर देते समय आपको 70-75% भाग UPSC Interview board members को इस विषय के concepts की “आपके लिए उपयोगिता” पर केंद्रित होना चाहिए। इसके साथ-साथ यदि विषय  आप सामाजिक चुनौतियों को दूर करने में भी उपयोगी है तो उस समझ या “ideas” को भी आप बता सकते हैं। 
  • यहाँ पर आप एक और महवपूर्ण बात को व्यक्त कर सकते हैं – जैसे, यदि आपने सम्बंधित विषय (उदा. हिंदी) में किसी competition जैसे लेखन या निबंध प्रतियोगिता में कोई पुरुस्कार जीता है, तो ये सर्वोत्तम अवसर है Interview board members को अपने पुरूस्कार/ अवार्ड के बारे में रूबरू / अवगत करवाने का। (लगभग 20-25%)
  • इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए आप निम्नलिखित शब्दो का प्रयोग कीजिये। जैसे मैं “उत्साहित था“, “एक लक्ष्य मिला“, या “आपने कोई लक्ष्य निर्धारित किया” या “किसी <सामाजिक समस्या> का निदान संभव था,” इत्यादि। (100% तक)
  • अपने पसंदीदा किसी एक पसंदीदा विषय के बारे 5 बातें बातें सिलसिलेवार तरह से बताना चाहिए।

What Happens in IAS Interview?

Hope it answers your query. 

 

All the best!

 

Thank you!