News-Views

CDS Bipin Rawat was the 1st Chief of Defence Staff I What is CDS ? Editorial Post

CDS Bipin Rawat, how to become CDS

CDS Bipin Rawat had the unique achievement of being India’s first Chief of Defence Staff.

लेकिन हाल ही में 8 दिसंबर को भारतीय वायु सेना का एक Mi-17V5 हेलीकॉप्टर कूनूर, तमिलनाडु के निकट crash हो गया था। जिसमें भारतीय सेना के पहले “CHIEF OF DEFENCE STAFF” 4 star ज़नरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 12 अन्य भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना के जवान भी यात्रा कर रहे थे।

Anupma Chandra और MHF की तरफ से सभी दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि।

  • Introduction
  • ज़नरल बिपिन रावत कौन हैं? (Who is General Bipin Rawat?)
  • Education and Military Training of General Bipin Rawat
  • ज़नरल बिपिन रावत की पत्नी और परिवार? (Who is wife of General Bipin Rawat & family of Bipin Rawat?)
  • Children of CDS Bipin Rawat Ji
  • ज़नरल बिपिन रावत जी का प्रारंभिक सैन्य जीवन और जिम्मेदारियाँ (Army career & responsibilities of general Bipin Rawat)
  • Chief Of Defence Staff (CDS) of the Indian Armed Forces 
  • Formation of the post of CDS
  • Service Tenure of CDS
  • Salary of Chief of Defence Staff
  • Responsibilities of a CDS Office
  • Uniform and Insignia of CDS

 

Introduction

आज की post में हम CDS full form CHIEF OF DEFENCE STAFF, General Bipin Rawat जी के बारे में बात करने वाले हैं, और साथ साथ हम इस बात पर भी चर्चा करंगे कि किस तरह ये पद भारत की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण (important) है। 

आज की post में हम आपके लिए वो जानकारी लाये हैं, वो आपको निकट भविष्य में आयोजित होने वाली सभी सरकारी नौकरियों (Government jobs) के परीक्षाओं में 3-4 प्रशनों का उतर देने में help करेगी। तो इस post को पूरा पढ़िएगा और कोशिश कीजिएगा की अपने साथ के सभी aspirants को भी share करें।

ज़नरल बिपिन रावत कौन हैं? (Who is General Bipin Rawat?)

ज़नरल बिपिन रावत जी का जन्म 16 मार्च 1958 को एक फौज़ी परिवार में पौढ़ी गढ़वाल के पौढ़ी शहर में हुआ था। इनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भारतीय सेना में “गोरखा राइफल्स” के part थे और लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे। इनकी माता जी एक ग्रहणी थी। .

CDS Bipin Rawat, how to become CDS

CDS Bipin Rawat, how to become CDS

EDUCATION AND MILITARY TRAININGS

बिपिन रावत जी की स्कूली शिक्षा देहरादून और शिमला से हुई थी।

इसके बाद graduation के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सेना अकादमी (IMA) गए। 

जहाँ पर इन्हें पढाई, खेल-खूद, और सभी तरह की trainings में best performance देने के लिए “Sword of Honour” award दिया गया था। इसके अतिरिक्त इन्होंने Defence Services Staff College (DSSC), Wellington (Tamilnadu) और Higher Command Course (1997,) Kansas (USA) के United States Army Command and General Staff College से भी पढ़ाई की है। 

Graduate होने के बाद बिपिन रावत जी ने  “गोरखा राइफल्स” को ही join किया था, यह वही बटालियन थी जिससे उनके पिता जी ने अपने army career की शुरुआत की थी। 

ज़नरल बिपिन रावत की पत्नी और परिवार? (Who is wife of General Bipin Rawat & family of Bipin Rawat?)

बिपिन रावत जी की शादी कुँवर मृगेंद्र सिंह जी की बेटी “मधुलिका सिंह राजे” से 1985 में हुई थी। 

श्रीमती मधुलिका रावत जी की शुरुआती शिक्षा Gwalior से और graduation, Delhi University से किया है।

श्रीमती मधुलिका रावत जी भी army personnels के wellfare के लिए बहुत active थीं।

वो Army Wives Welfare Association (AWWA) और Defence Wives Welfare Association (DWWA) की president रही, साथ कई NGO से भी जुड़ी हुई थीं, जो की army staff की विधवाओं और उनके बच्चों की देखभाल करना, साथ ही साथ divyang और केंसर पीड़ितों की देखभाल करना, जैसे काम में सलग्न थीं।

CHILDREN OF CDS BIPIN RAWAT JI

रावत जी के परिवार में दो बेटियाँ हैं जिनके नाम कृतिका और तारिणी हैं।

ज़नरल बिपिन रावत जी का प्रारंभिक सैन्य जीवन और जिम्मेदारियाँ (Army career & responsibilities of general Bipin Rawat)

जनरल बिपिन रावत जी army family से belong करते थे। उनका देश सेवा और भारतीय सेना के प्रति समर्पण अद्वितीय था।

वो आतंकवाद विरोधी युद्ध (counterinsurgency warfare) में अनुभवी थे। Chief Of Defence Staff का पदभार ग्रहण करने से पहले इनके करियर के कुछ मील के पत्थर(achievements) निम्नलिखित हैं। 

  • इनका पहला युद्ध चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army, PLA) के खिलाफ 1987 में सुमदोरोंग चु घाटी (Sumdorong chu valley, अरुणाचल प्रदेश) में हुआ था। 
  • इसके बाद इन्होंने जम्मू और कश्मीर के उड़ी क्षेत्र में “मेजर” के पद पर अपनी बटालियन का नेतृत्व किया था।
  • फिर बिपिन रावत जी का प्रोमोशन “कर्नल” रैंक पर हो गया, एक बार फिर उनकी बटालियन को Line of Actual Control, किबिथू (Kibithu/ Kibithoo) अरुणाचल प्रदेश में post किया गया था।
  • इसके बाद सोपोर (जम्मू और कश्मीर) में युद्ध के समय इनका प्रोमोशन “ब्रिगेडियर” रैंक पर हो गया था और इन्होने “राष्ट्रीय राइफल्स” का नेतृत्व किया था।
  • फिर ब्रिगेडियर रावत को United Nations के मिशन के तहत “Democratic Republic of Congo (DRC)” भेजा गया। वहाँ पर उन्होंने काँगो army को रणनीतिक सहयोग (strategic support) प्रदान किया था।
  • December 2016 ब्रिगेडियर रावत को भारतीय सेना का 27 वाँ Chief of the Army Staff बनाया गया, इससे पहले ब्रिगेडियर रावत ने मणिपुर-म्याँमार सीमा पर उपजे गतिरोध का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था। 

Chief Of Defence Staff (CDS) of the Indian Armed Forces 

ये पद भारत की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस पद के अंतर्गत लिए जाने वाले निर्णय ना सिर्फ भारतीय जमीन की आंतरिक सुरक्षा को तय करते हैं, बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण हैं।

इस पद को सुशोभित करने वाला अफसर 4-star general/ सेना प्रमुख (military head) होता है; जो कि तीनों सेनाओं का नेतृत्व करता है, और साथ ही साथ वो सभी भारतीय सेनाओं के Chiefs of Staff Committee का सभापति (chairman) भी होता है। साथ ही साथ CDS “रक्षा मंत्रालय” और भारत सरकार का मुख्य सेना सलाहकार (Chief Military Adviser) और मुख्य स्टाफ अधिकारी (Principal Staff Officer) होता है।

इसके साथ साथ CDS,  Department of Military Affairs (DMA) की भी अध्यक्षता करता है, और ये Chiefs of Staff Committee का स्थायी सभापति (Permanent Chairperson of the Chiefs of Staff Committee (PC-CoSC)) भी होता है। एक CDS, Right to Information Act के अंतर्गत सूचना उपलब्ध कराने के लिए बाध्य होता है।

FORMATION OF THE POST OF CDS 

इस पद का संगठन (formation) एवं घोषणा 4 December 2019 को Cabinet Committee on Security (CCS) द्वारा किया गया था। 

Chief Of Defence Staff का चुनाव (Selection of Chief Of Defence Staff (CDS))              

CDS सभी भारतीय सेनाओं (जल, थल, वायु) में से किसी एक का वर्तमान में सेवारत एक “4-star” general (अधिकारी) होता है। ये सभी सेनाओं के सेवारत मुख्य अधिकारीयों या Chief(s) में से सबसे पहला अधिकारी होता है।    

जनवरी 2020 में भारत ने अपने पहले CDS जनरल बिपिन रावत जी का चुनाव किया था।

SERVICE TENURE OF CDS

इस पद पर आसीन अधिकारी के लिए कोई कार्यकाल या कार्यावधि (service tenure) तय नहीं किया गया है। ये 65 वर्ष की आयु तक सेवाएं दे सकते हैं।

SALARY OF CHIEF OF DEFENCE STAFF

भारत के CDS की Salary, सेना के दूसरे CHIEFS के बराबर ही होती है।

एक CDS की Salary निम्नलिखित होती है : 

सैलरी component: 2,50,000/- month 

सुविधाएँ: बँगला + Car (A high-end SUV type vehicle) + अतिरिक्त सुविधाएँ व भत्ते। 

RESPONSIBILITIES OF A CDS OFFICE 

एक CDS अधिकारी मुख्यत: निम्नलिखित बिंदुओं (और इससे ज्यादा भी) पर काम करता है – 

  • भारतीय सेना के जवानों के हित में लिए जाने वाले निर्णय। 
  • भारतीय सेना के युद्ध सम्बंधित उपकरणों और तकनीकी के उपयोग पर निर्णय लेना।
  • युद्ध सम्बन्धी उपकरणों की खरीदारी (procurement) के तरीकों को बनाना (to implement procurement methods)  
  • थल सेना, वायु सेना और नौसेना के संचालन को एकीकृत (integrate) करना। और उनके बेहतर उपयोग द्वारा खर्चों को नियंत्रित करना। 
  • रक्षा सुधारों पर काम करना – जैसे एकीकृत थियटर कमांड (Integrated Theatre Command) के प्रयोग पर निर्णय लेना।
  • रक्षा सुधारों के मसौदों व बजट को तैयार करना 
  • भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण की रूप-रेखा बनाना। 
  • भारतीय सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों का cyber और space जैसे युद्ध परिस्तिथियों में नेतृत्व करना।
  • भारतीय सुरक्षा की दृष्टि से भारत के मित्र देशों और अन्य देशों से बातचीत करना, training camp/ युद्ध-अभ्यास, उपयोगी संधियाँ, या सहयोग प्रदान करना, इत्यादि।

UNIFORM AND INSIGNIA OF CDS

एक CDS वही uniform पहनता है, जिसका वो chief होता है। उदाहरण के लिए: ज़नरल बिपिन रावत जी थल सेना के CHIEF रहे थे। तो वो उसी uniform को पहनते हैं, हालाँकि, उनकी वर्दी और cap पर जो badge का design होता है वो निम्नलिखित चित्र के अनुसार होता है। 

Insignia and Badge CDS

Insignia and Badge CDS

आशा है कि भारत के प्रथम CDS श्री बिपिन रावत जी के बारे में दी गई उपरोक्त जानकारी आप सभी के लिए बहुत ही useful है।

 

धन्यवाद।  

check your confidence level by this QUIZ

All About IAS Exam Process