SUCCESS/सफलता.

Smart बनो और Facebook Account डिलीट करो! आखिर Elon Musk ने ऐसा क्यूँ कहा?

Elon Musk Facebook Delete
खुद Elon Musk Facebook से हट भी गए हैं. न सिर्फ वो फेसबुक से हट गए बल्कि उन्होंने अपना Instagram अकाउंट भी डिलीट कर दिया. उनके मुताबिक Facebook काफी असंतोषजनक है उस पर बने रहने का कोई फायदा नहीं है. 2018 में उन्होंने अकाउंट डिलीट करके Tweet के द्वारा उसकी जानकारी दी थी.

Elon Musk का Tweet यहाँ पढ़ें

Tesla और Space X के सीईओ ने ट्विटर पर फेसबुक को “Lame” यानि लंगड़ा और असंतोषजनक भी कहा, यह उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता, लेखक, निर्देशक Sacha Baron Cohen के #DeleteFacebook” वाले tweet के जवाब में कहा.

एलोन मस्क का ट्वीट यहाँ पढ़ें

मार्च 2018 में, मस्क ने टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों फेसबुक पेजों को यह कहते हुए हटा दिया कि उन्हें “पता नहीं था” कि उनकी कंपनियों के लिए प्लेटफॉर्म पर पेज थे।

मस्क ने मार्च 2018 में ट्वीट किया, “मैं FB का उपयोग नहीं करता और कभी नहीं करता।“

Elon Musk का मानना है की Facebook के जरिये आप कुछ नहीं सीखते उल्टा वो आपको वही देखने पर मजबूर करते हैं जो वो आपको दिखाना चाहते हैं. आपकी कोई choice नहीं है सिर्फ आपको अगता है की choice है. अपनी ज़िन्दगी के फैसले खुद के ही होने चाहिए. आपके समय की value आपको पता होनी चाहिए.

Elon Musk जो इस समय दुनिया के सबसे सफल लोगों में से हैं उनकी बात में कुछ तो दम होगा ही. अगर सफल होना है, किसी मुकाम पर पहुंचना है और अपना फोकस तगड़ा करना है तो Elon Musk के Facebook Delete करने के एडवाइस पर धयान दो और सोचो की क्या फेसबुक का इस्तेमाल आपको स्मार्ट बना रहा है या आपका फोकस ख़राब कर रहा है ? क्या Facebook  में लोगों की photoshop करी हुई pictures और उनके likes आपको unhappy तो नहीं कर रही ? सोचिये और smart बनिए.