सरकारी जॉब.

Shubham Kumar UPSC IAS AIR 1 ki study strategy, Material list & Full Story. Nothing is Impossible.

Shubham Kumar IAS Topper Study Strategy

Dear friends,

हाल ही में हमने Delhi south-west zone में कार्यरत आईएएस अफसर सौम्या शर्मा की topper बनने की success story आप लोगों से share की थी। और हमें विश्वास है कि आप सभी Saumya Sharma Ma’am “हार ना मानने” और “दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति” के जज्बे ने आप सभी को अपने goal(s) को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा motivate किया है। 

इसी series में हम एक और UPSC Exam 2020 के Topper,  AIR 1 – Shubham Kumar की success story आपसे शेयर करना चाहते हैं। इस success story पढ़ने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आपको कोई बहुत बड़ा खजाना मिल गया है। क्योंकि खुद शुभम आपको ऐसे tips देते हैं जिनको follow करने के बाद आपकी UPSC का सफर smooth हो जाएगा।

Table of Contents

  1. Childhood, Education & Family
  2. UPSC Exam Strategy of Mr. Shubham Kumar
    1. Strategy for Current Affairs
    2. Strategy for MAINS answer writing
    3. Strategy to choose Optional subject
    4. Strategy for Interview round
    5. Strategy after getting failed in the first attempt.
  3. Conclusion

 

तो फिर शुरू करते हैं — शुभम कुमार का सफर बिहार के कटिहार जिले के कुम्हारी नाम के एक छोटे से कस्बे से CSE 2020 में AIR 1 बनने का। 

Childhood, Education & Family: 

शुभम कुमार एक मध्यम वर्गीय Joint family से सम्बन्ध रखते हैं। उनके पिता “ग्रामीण बैंक” में manager हैं और उनकी माता homemaker हैं। वो 3 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। 

शुभम कुमार के parents बताते हैं की वो बचपन से ही IAS बनना चाहते थे। उनको बचपन से ही पढ़ाई करने में बहुत रूचि थी। 

जब 6th क्लास में admission के लिए school में शुभम का interview हुआ था, तब उनसे पूछा गया था – “कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं?” तब उनका उत्तर था, “वो IAS बनना चाहते हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने उनके school life की एक बहुत ही interesting story share की — “एक बार शुभम के Mathematics के teacher ने किसी question को गलत समझाया था, और इस घटना से शुभम खुश नही थे। बाद में उन्होंने school change करने का decision कर लिया था। जिसको उनके परिवार ने — माता पिता ने पूरा समर्थन दिया।” पूर्णिया के ‘विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल’ से 6th से 10th की पढ़ाई की और  चिन्मया विद्यालय बोकारो से 12th किया है (2014.)

शुभम ने 10th, 12th PCM/ science side से किया है, और उसके बाद graduation देश के सबसे reputed engineering colleges में से एक IIT, Bombay से Civil Engineering में B.Tech किया है।

और इस तरह शुभम ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

Shubham Kumar UPSC IAS AIR 1 Full Story

Shubham Kumar UPSC IAS AIR 1 Full Story

UPSC AIR 1 – Shubham Kumar की इस निर्णय से हमे पता चलता है कि वो बचपन से ही अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर थे, और इसको achieve करने तक कोई भी गलती नहीं करना चाहते थे।

इसके साथ ही शुभम बताते हैं कि – एक बार उनके पिता जी ने किसी परिचित की आर्थिक सहायता की थी। कुछ समय बाद जब वो परिचित धनराशि को बापिस करने आए हुए थे, तब उनके पिता जी उसको अस्वीकार कर दिया था। क्योंकि पिता जी के अनुसार help करना उनका कर्तव्य था। इस घटना ने शुभम को लोगों की सहायता करने का पाठ पढ़ाया। 

और खुद शुभम के अनुसार वो IAS बनने के बाद ग्रामीण background के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं। देश के ग्रामीणों के लिए रोजगार इत्यादि का गाँव में ही सृजन करना और गरीबी को दूर  प्रमुख उद्देश्य है।

शुभम ने IIT, Bombay से पढाई करने के बाद विदेश में अच्छे पद और package पर job कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने गाँव, देश की सेवा करने के लिए अपने सपनों का त्याग करने में जरा भी हिचक नहीं दिखाई।      

Strategy of UPSC Topper AIR-1 – Shubham Kumar in UPSC Civil Services Exam 2020

Strategy for Current Affairs: 

शुभम कहते हैं – कि Current affairs के लिए उन्होंने Newspaper reading पर निर्भर थे।

और साथ साथ वो handy summary Notes prepare करते थे।

जिसमें वो graphs, rivers, events in news, syllabus के viewpoints से important events को include करते थे। और इनका timely revision करते थे।

Strategy for MAINS answer writing:

इसके लिए उन्होंने limited resource (books, etc) से पढाई करी थी।

वो हर रोज के लिए एक study-plan prepare किया करते थे, और उसको 60-80% पूरा करने का पूरा प्रयास करते थे।

साथ-साथ उन्होंने internet पर भी सिलेबस के topics की research की थी। इस तरह वो सम्बंधित topic पर सटीक example भी सीखते थे।    

उन्होंने Current affairs के लिए जो Notes prepare किये थे, उन की help से ही answer-writing के लिए value-addition (examples) किए।

Strategy to choose Optional subject:

In the first attempt शुभम का विषय “civil engineering” ही था। 

लेकिन उन्होंने first unsuccessful attempt होने पर ही इस बात को समझ लिया था, कि ये विषय भले ही उनके graduation से जुड़ा है, लेकिन UPSC Exam को clear करने के लिए helpful नहीं है /

इसके साथ ही उन्होंने सही Optional चुनने के subject books को पढ़ा, previous years के papers को analyse किया, और समझने की कोशिश की क्या वो उनके रूचि के अनुसार है या नहीं। 

इस तरह शुभम ने “anthropology” को Optional चुना, और इसमें उन्होंने अच्छा score भी किया। 

Strategy for Interview round:

Self-made Notes के साथ-साथ Mock-interviews attend किये। 

Strategy after getting failed in the FIRST attempt:

शुभम ने 2018 में graduation पूरा करने के साथ ही UPSC CSE Exam के लिए प्रयास किया था। इस प्रयास में वो PRE clear नहीं कर पाए थे। 

लेकिन, शुभम ने hopeless होने के बजाये अपनी strategy को improve किया, और मन में एक बात बिठाई – कि, इस बार वो ऐसे तैयारी करंगे जैसे ये उनका आखिरी attempt है। In other words, he believed in his goal – most importantly “himself!

  • उन्होंने अपने time-table को religiously follow किया।
  • Resources को limited रखा। 
  • Quality study करने पर focus किया — 45 मिनट पढाई और 10 मिनट्स break. 
  • अपने परिवार के साथ हर एक दिन touch में रहे।

Dear friends आपने देखा क़ि, एक topper candidate हम जैसा ही कोई candidate होता है। 

और उसका IIT या IIM से पढ़ना उसके किसी Exam में सफल होने की गारण्टी नहीं होता है। 

एक candidate को अपनी सफलता या असफलता को खुद ही analyse करना होता है, और निराशा की परिस्तिथि में भी स्वयँ ही खुद को motivate भी करना पड़ता है। 

इस तरह UPSC Topper AIR-1 Shubham Kumar की  success story बिना स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए mantra को याद किये पूरी नहीं होती है, और यही attitude, mantra एक UPSC candidate या किसी भी Exam के candidate के लिए सफलता प्रदान करती है –

 “उठो, जागो, और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो। ”

जानकारी हेतु बताना चाहते हैं कि शुभम ने सोशल मीडिया पर इस post के लिखे जाने तक (September, 2021)  सिर्फ Twitter ही join किया है। वो भी हाल ही में। अगर आप उनको follow करना चाहते हैं, तो दिए गए Link पर क्लिक कीजिए:- Shubham Kumar at Twitter

 

Thank you for reading!

 

All the best!