UPSC IAS Interview Question 2022 . अपने फेवरेट subject के संदर्भ में बताइए की आप अपने ज्ञान को अपने काम में कैसे इस्तेमाल करेंगे?
उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए अपने फेवरेट सब्जेक्ट के संदर्भ में या किसी दूसरे विषय के संदर्भ में एक ऐसा practical example देना है जहां पर आपने अपने ज्ञान या skill को उस पर apply किया है।
जब हम किसी विषय में interested होते हैं तो हम खुद से ही उस विषय को अपने दैनिक जीवन में भी प्रयोग करने के तरीकों के बारे में सोचते हैं – उदाहरण के लिए मेरा interest psychology में है, तो ऐसे बहुत सारे psychology के क्षेत्र हो सकते हैं जहां पर मैं इसको रोज use करूं। लेकिन क्योंकि यह प्रश्न UPSC interview board के द्वारा पूछा जा रहा है तो आपको प्रयास करना चाहिए कि इसका उत्तर एक ऐसी घटना से जोड़कर देना चाहिए जहां पर आपने विषय का प्रयोग society के benefit के लिए किया हो, और आपका UPSC exam (मुख्यता: service) के प्रति interest भी जाहिर (reflect) होता है। This Question is asked in every second IAS Interview : UPSC IAS Interview Question 2022
Environment: इसके बाद अपने उत्तर में rainwater harvesting को add कर देना चाहिए या इसी तरीके का कोई और काम। जब आप तैयारी कर रहे होते हैं तब के लिए मेरा एक सुझाव है – एग्जाम को होने और इंटरव्यू तक पहुंचने में लगभग 1 साल का समय लगता है, तो इस दौरान आपको कुछ ऐसी चीजों से जुड़ना चाहिए जो कि आपके favorite subject से related हो और interviewer से बात करते समय UPSC interview board members पर इनका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, और आपको ज्यादा नंबर मिलने की संभावना बनती हैं। तो अपने आप को कुछ सामाजिक मुद्दों से जोड़िए और जो कि favorite subject से भी संबंध रखते हैं।
Get IAS Preparation Material for free
इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना (Psychology of the question):UPSC IAS Interview Question 2022
जब UPSC interview board members ये तो जानना ही चाहते हैं कि आपने जो विषय favorite विषय बताया है क्या वो सचमुच आपका favorite subject है?
इस प्रश्न का आप जो भी उत्तर देते हैं, उससे निम्नलिखित बातें पता चलती हैं –
- कि आप एक ईमानदार candidate हैं।
- कि आपके विचारों में स्पष्टता है या नहीं।
- क्या आपको पसंदीदा विषय की भारतीय सामाज की “सामाजिक और आर्थिक स्तर” की चुनौतियों के सन्दर्भ में जानकारी है या नहीं?
- अगर आपको IAS अधिकारी बना दिया जाए, तो आप लोगो की समस्याओं को एक IAS Officer के तौर पर किस तरह समझते हैं या उनसे बातचीत करते हैं – अर्थात क्या आपका व्यवहार नियंत्रित रहता है, या आप जल्दी “क्रोधित,” “चिंतित हो जाते हैं,” “घबराना जाते हैं” इत्यादि का परीक्षण करते हैं।
इन सभी बातों को समझने के लिए इस तरह का प्रश्न आपसे पूछा जाता है।
इस प्रश्न के उत्तर से आप कम से कम 10 में से 8 नंबर या पूरे 10 अंक सुनिश्चित कर सकते हो। साथ साथ UPSC interview board members के मनो-मतिष्क में भविष्य के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के अवसरों को मजबूती प्रदान करते हैं।
UPSC IAS Interview में पूछे जाने वाले 10 सवाल ?
UPSC IAS Interview 2022 questions in Hindi with Answers
क्या नहीं करना चाहिए?
X इस विषय में हमेशा अच्छे अंक प्राप्त हुए।
X इस विषय को पढ़ने में हमेशा ही रूचि थी।
X कॉलेज या स्कूल में इस विषय का सम्बंधित विभाग/ अध्यापक अच्छे थे।
X किसी अन्य विषय की आलोचना करना।
STRUCTURE OF ANSWER TO THIS QUESTION:UPSC IAS Interview Question 2022
UPSC IAS Interview Question 2022: Mock Interview
इस उत्तर के सन्दर्भ में निम्नलिखित बातें आपको समझनी हैं और इनको संभावित उत्तर में सम्मिलित भी करना चाहिए। आपको UPSC interview board members को यह बातें बताना है कि,
- उस विषय के knowledge से society को किस तरह का लाभ हो सकता है। (25-30%)
- उस विषय को समझने के लिए किसी खास रणनीति को प्रयोग किया – उसको व्यक्त कीजिये। (25-30%)
- आप उस विषय के कुछ खास मूलभूत topics को आसान भाषा में समझाइये। (25-30%)
- आप उस विषय के सामाजिक स्तर पर अनुप्रयोगों (applications) (अर्थात उदाहरण) को समझाइये। (10-20%)
UPSC qualify करने में लगती है चाणक्य नीति