Interview.

एक मैजिक इंटरव्यू Question जिसकी तय्यारी में आपको दे सकती है  Top रैंक

एक मैजिक इंटरव्यू Question जिसकी तय्यारी में आपको दे सकती है  Top रैंक

एक ऐसा इंटरव्यू सवाल जिसकी तैयारी करने से पूरे इंटरव्यू की तैयारी हो जाती है। इस सवाल की तैयारी अच्छी तरह करो तो समझ लो कि चाहे कोई भी जॉब का इंटरव्यू हो,यूपीएससी का इंटरव्यू हो या CAT का इंटरव्यू हो, तुम उसमे top रैंक पा सकोगे.

और यह सवाल दिया है बहुत ही फेमस और सफल इंसान Elon Musk ने. वह कहते हैं कि वह कोई भी इंटरव्यू हो, उसमें वो यह सवाल जरूर पूछते हैं क्योंकि इस एक सवाल से उन्हें कैंडिडेट के बारे में सब कुछ पता चल जाता है. और इस सवाल की खास बात है कि जब आप इसकी तैयारी करते हैं तो खुद ब खुद आप उन सभी सवालों की तैयारी कर लेते हैं जो कि एक इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं। पर यह सवाल है क्या?

यह सवाल है कि आपकी जिंदगी में आपके सामने सबसे कठिन समस्या क्या आई है और आपने इसको किस तरह से हल किया है? आप स्टेप बाय स्टेप बताइए?

अब सोचिए कि अगर आपको इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जाए तो आप क्या जवाब देंगे। आज ही इसकी तैयारी में जुट जाईये . इसकी तैयारी करने के लिए हमें क्या-क्या स्टेप्स लेने चाहिए? सबसे पहले लिखना शुरू करिये , याद करिए कि आपकी जिंदगी में वह कठिन समस्याएं क्या आई हैं जिनके लिए आपको बहुत सोच समझकर कोई हल निकालना पड़ा।

दूसरी चीज आप तय्यारी करते समय एक समस्या मत सोचिए, आपके जिंदगी में कई समस्याए आई होंगी , कुछ अकैडेमिक्स में आई होंगी, हो सकता है कुछ पर्सनल लाइफ में आई होंगी, हो सकता है कुछ इमरजेंसी समस्या होंगी.अलग अलग तरह की समस्याओं को लिस्ट करिए और फिर सोचना शुरू करें कि आपने उनको कैसे हल किया था?

और जब आप अपना हल निकाल कर बता रहे हैं कि मैंने यह किया यह किया तो अच्छे शब्दों का प्रयोग जरूर करिए। जैसे कि मैंने बहुत जायदा हिम्मत से काम लिया। मैंने बहुत ज्यादा उस पर नेगेटिव नहीं सोचा, मैंने बेहद धैर्य से काम लिया. इस तरह के अच्छे शब्दों को अपनी तैयारी में जरूर जोडीये .

दरअसल इस सवाल के जवाब से पता चलता है आप का दिमाग कितनी जल्दी और कारगर तरीके से किसी भी समस्या के लिए हल सोचने के काबिल है।

जब आप अपने जवाब तैयार करें तो आप हर एक समस्या जो आपके सामने उसको ब्रेक करिए। प्रोसेस में सबसे पहले समस्या आई। फिर आपने क्या किया सोच विचार किया। फिर आपने यह सोचा इस समस्या का हल करने के लिए किन-किन लोगों की मदद ली जा सकती है या किन-किन चीजों की मदद ली जा सकती। फिर आपने एक प्लान बनाया।फिर आपने उस पर अमल किया इस तरीके से स्टेप्स में ब्रेक करिए। इस से क्या होता है कि जब आप जवाब देते हैं तो आपका जवाब एकदम पुख्ता होता है और आप बहुत कॉन्फिडेंट भी नज़र आते हैं, क्योंकि आप इतना सोच समझ कर आए हैं।

अच्छा अब सोचिये इस सवाल की तैयारी से आपको क्या फायदा होता है। एक तो आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस आता है। दूसरा आपको खुद ही समझ में आता है कि आप समस्याओं से जूझने के लिए कितने तैयार है या कितने काबिल है?

और इसी सवाल का जवाब तैयार करते-करते आप देखेंगे कि आपकी क्या-क्या खूबियां है या फिर क्या कमजोरियां है और हर एक इंटरव्यू में यकीनन इस तरह के 1-2 सवाल तो पूछे ही जाते हैं।

इस सवाल को अगर आप अच्छी तरह तैयार कर लिया की आपकी जिंदगी में सबसे कठिन समस्या क्या है और आपने उसको कैसे हल किया तो आप इंटरव्यू के लिए लगभग ९५ % तैयार हैं .आज ही शुरू करिए इस सवाल का जवाब तैयार करना और आप खुद भी अपने अन्दर आये बदलाव तो देखकर दांग हो जायेंगे.