Hello aspirants,
Hope you all are doing great! Here is the 2nd part of How to become IAS and get UPSC Prelims Study Material in less than 5000 full guide with links to free PDFs. Part #- Start preparation of UPSC prelims 2022 in less than ₹5000. :: Become familiar with IAS’s work profile ::
In the previous installment हम लोगों ने UPSC CIVIL SERVICES EXAM (PRE) overview किया था, और mindset develop किया था– कि आखिर UPSC EXAM (PRE) है क्या। और friends आप विश्वास कीजिये कि यदि आपके दिल से, ईमानदारी से यदि आवाज़ आती है कि मुझे एक IAS अधिकारी बनना है तो आप निश्चित तौर से, गारंटीड 100% successful होने वाले हैं।
तो शुरू करते हैं, आज का topic कि आखिर ये “आईएएस (IAS) या नौकरशाह या सिविल Servant कौन होते हैं?”
भारतीय प्रशासनिक सेवा अर्थ (Indian Administrative Service, IAS)
भारतीय प्रशासनिक सेवा एक अखिल भारतीय सेवा होती है। इसके अंतर्गत चुने जाने वाले अधिकारियों को सम्पूर्ण भारतवर्ष में भारतीय जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधीन चुने जाने वाले नए अधिकारियों को According to the 7th Pay Commission लगभग 56,100/- (मासिक वेतन) और इसके अलावा अन्य सुविधाएँ जैसे HRA, TA, DA इत्यादि भी मिलता है। जैसे जैसे एक आईएएस अधिकारी का अनुभव और कार्यकाल बढ़ता जाता है उनकी salary लगभग 2,50,000/month तक हो जाती है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा का कार्यक्षेत्र
एक आईएएस (IAS) अधिकारी का पद सुनने में जितना आकर्षक है काम करने के context में उतना ही challenges से भरा हुआ है।
आईएएस (IAS) अधिकारी के काम को समझने के लिए हम लोग इस निम्नलिखित उदाहरण को देखते हैं:
“मान लीजिये आप की एक कपड़ों की दुकान (Garments store) है। (बस दो मिनट को मान लेते हैं और फिर आपकी बात पर जल्दी ही बापिस आते हैं, वैसे जिन aspirants की दुकान है वो निम्न para को skip कर सकते हैं।)
तो, अब आप इस दुकान में —
- जो माल लाना है,
- फर्नीचर लगाना है,
- दुकान की बिजली की व्यवस्था देखना है,
- ग्राहकों के लिए सुख-सुविधा का management करना है,
- दुकान के कर्मचारियों का काम/ छुट्टी, वेतन इत्यादि देखना,
- Accounts भी देखना है,
- Tax payment करना है,
- विज्ञापन देना है, etc.
काम आपको करने-ही-करने है, समझ गए!?
अब आप दुबारा से अपने IAS officer वाले mode में आ जाइये।
अब यही काम एक IAS officer या Civil Servant को भी करने होते हैं — बस्स चीजें एक दुकान से निकलकर एक राज्य के जिले या गाँव के context में बन जाती हैं –
- आपको उस गाँव या जिले के नागरिकों की सुख सुविधा से सम्बंधित सरकारी योजनाओं को implement या लागू करना होता है। जैसे कि —
- सभी नागरिकों के लिए स्वास्थय सेवाएँ से सम्बंधित योजनाओं को चलाना,
- साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था से सम्बंधित योजनाओं को चलाना,
- बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था से सम्बंधित योजनाओं को चलाना,
- पार्क (उद्यान) के विकास एवं रखरखाव व पेड़ पौधों को रोपण करवाना ,
- नागरिकों को सुरक्षा या Law and order संभालना,
- Tax collection के साथ-साथ और भी बहुत सारे काम।
- अभी तक हमने देखा की एक IAS officer का काम सरकारी योजनाओं को लागू करना काम था, जैसे-जैसे एक अधिकारी का अनुभव बढ़ता जाता है, वही अधिकारी आगे मंत्रालयों (ministries) में भी काम करते हैं और वहां पर उनका कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ जाता है। जैसे
- लागू की गयी योजनाओं का analysis करना उनकी efficiency को मापना
- रिपोर्टिग करना या provide feedback back to the government & other research institutions.
- नयी जन कल्याण योजनाओं के बनाने में participate करना,
- मीडिया से बात करना इत्यादि।
भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कैसे बनते हैं
- A) एक candidate को आईएएस Officer बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करना अनिवार्य है :
Category | Citizenship | Age | Education |
General | Indian | Older than 21 and younger than 32 on 1st Aug | Graduate |
SC/ST | Indian | Upto 5 year relaxation | Graduate |
OBC | Indian | Upto 3 year relaxation | Graduate |
Specially abled Defense Service Personnel | Indian | Upto 3 year relaxation | Graduate |
Ex-servicemen(ECO, SSCO) | Indian | Upto 5 year relaxation | Graduate |
Person with Benchmark Disability | Indian | Up to 10 years relaxation | Graduate |
- B) साथ साथ candidate के number of attempts बाकी होने चाहिए:
Category | Allowed number of attempts |
General | 6 |
SC/ST | Unlimited |
OBC | 9 |
PwBD (GEN/EWS/OBC) | 9 |
PwBD (SC/ST) | Unlimited |
- C) सिविल सेवा के aspirant को UPSC के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऊपर दी गई tables की योग्यताओं के साथ-साथ 3 stages में पूरी होने वाली Competitive Exam में सफल होना आवश्यक है।
Stage | Nature |
Preliminary | Objective Type Questions |
Mains | Subjective Qs |
Personality Test | Viva voce |
IAS Officer की लाल बत्ती (Red beacon)वाली गाड़ी
हाँ, एक चीज जो मुझे याद आयी, की हाल ही में यूनियन कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के अनुसार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता से लेकर आईएएस Officers तक की गाड़ियों पर से लाल बत्त्ती या अन्य किसी color की बत्ती का लगाना ban कर दिया गया है। इस फैसले की detail में जानकारी इस link पर available है। आशा है, कि ये निर्णय आपके IAS बनने के decision को change नहीं करेगा।
तो friends इस भाग में हमने एक IAS officer की work-profile के विषय में समझा है।
अगले भाग में हम लोग UPSC CSE (Pre) Exam 2022 के structure और उसके अगले भाग में इस ब्लॉग की महत्वपूर्ण विषय “जरुरी किताबें और उन से जुड़े हुए खर्चे इत्यादि” के बारे में भी बात करने वाले हैं।
Thank you for reading it with all your patience.
Stay Tuned, Take care!
PREV: Introduction to UPSC Civil Exam (Pre) AKA Orientation | NEXT: Know about the structure of UPSC IAS Exam (Pre) |