सरकारी जॉब.

IAS Interview Question with Answer in Hindi I Mock Interview with transcript

UPSC Interview Questions and Answers in Hindi

In this blog you get an important IAS Interview Question with Answer in Hindi by Anupma Chandra . Always include this question in any Mock Interview you are doing. We have included full Interview question transcript.

UPSC Interview Questions and Answers in Hindi

UPSC Interview Questions and Answers in Hindi

When asked that in IAS Interview, what is the most memorable thing about your childhood, or what is the most inspirational thing? Then you can go back to any major event that happened in your childhood like moving to a different place or losing somebody or having a new member in your family. Or something remarkable, which is not. So positive. Also like, Failing at something. It may not just be studies. Maybe you are good at some sports and you failed or You lost some friends, something like that. It should actually bring out one, at least one great quality, which you think you have like, it could be mental strength or it could be resilience or it could be creativity. So something which brings out at least one quality. 

प्र. 2: अपने बचपन/स्कूल life की सबसे ज्यादा यादगार अथवा प्रेरणादायक घटना/ओं के बारे में बताइए? ( IAS Interview)

उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए कैंडिडेट को इन घटनाओं का ब्यौरा देना चाहिए जिससे कि इंटरव्यू बोर्ड को कैंडिडेट के सकारात्मक पक्ष का पता चले।

For example: जव आपको किसी वजह से दूसरे शहर में जाना पड़ा, या आपने किसी अत्यंत प्रिय अथवा परिवारिक सदस्य को खोया — कहने का आशय यह है, कि इस घटना से आपने क्या सीखा। आप के ऊपर उस घटना से किस तरह का असर पड़ा positive or negative) और उसके बाद आपने किस तरह से परिस्थितियों का सामना किया।

क्या आप पढ़ाई में अच्छे नहीं थे?

Dear aspirant, यह जरूरी नहीं है कि आप शुरुआत से ही पढ़ाई लिखाई में टॉपर हो, ऐसा भी संभव है कि आप किसी sports में अच्छे थे या आपके अंदर कोई और skill था, जो आपको अच्छा बनाती है जिससे आपके सकारात्मक सोच-समझ के बारे में पता चलता है। ऐसा बहुत ज्यादा संभव है, कि जब आपने दुर्भाग्यवश किसी प्रियजन को खोया हो तो उसके बाद आपने Life में आगे बढ़ने के लिए उस घटना से उबरने के लिए निश्चित ही अलग तरह के प्रयास किये हो। 

इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना (Psychology of the question) UPSC IAS Interview

ये question एक candidate को interview board members के सामने life की उन events के बारे में चर्चा करने का अवसर देता है जिनसे वो अपने निम्नलिखित गुणों या निम्न में से कोई भी एक quality की चर्चा कर पाए। जैसे कि:-

  • आपने हार ना मानने का जज्बा दिखाया,
  • जिस से मानसिक मजबूती को प्राप्त किया,
  • Creativity का पता चले।
  • आप किस तरह अपने व्यवहार के positive side को जानते हैं, इत्यादि। 

और इस प्रकार interview board members के मन में candidate की एक मजबूत छवि उभरती है, और आप उनके मन में भविष्य के IAS Officer की image में fit होने लगते हो। 

 क्या नहीं करना चाहिए? 

एक candidate से जब ये प्रश्न पूछा जाता है तब उसे निम्नलिखित बातों को बिलकुल नहीं कहना है या करना है-

  • उतर में खामोश रहना और “ऐसी कोई घटना मुझे याद नहीं है“ कहना। 
  • नकारात्मक बातों (negative events) बातें/ घटना बताना।
  • बहुत सारी घटनाओं को बिना घटनाक्रम के बताना।
  • या उत्तर देते समय चुप हो जाना या लय खो देना। 

 

STRUCTURE OF ANSWER TO THIS QUESTION (IAS Interview suggested transcript) 

इस question का answer देने के लिए निम्नलिखित words को add करना चाहिए :- ( And answer with Confidence : IAS Wala Confidence)

  • आपको “मेरे पसंदीदा घटना ये है,” “मुझे इस बात/ घटना से सीख मिली,” “परिणाम को पाने के लिए मैंने ये बदलाव किये,” “<कोई> घटना turning point थी” इत्यादि शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, जिससे की interviewer को आपके “Problem solving” nature का पता चले।
  • जिस भी घटना से आपने सबसे ज्यादा सीखा या जिससे आप के व्यक्तित्व में निखार आया उन घटनाओं का ही ब्यौरा ऊपर दिए गए instruction के साथ देना है।
  • किसी भी negative situation को कहने के लिए उसके केवल positive पहलु को ही पकड़ के बताना है।

 

जब आप ऊपर दिए गए guidance के according answer बनाते हैं तो, इस बात की पूरी संभावना है कि आपके 10 में से 8 नंबर 100% पक्के हो जाते हैं। 

so Just start your preparation , take this quiz in Hindi to know where you stand

 

 

Related Posts