सरकारी जॉब.

UPSC Interview 2021 I Most Important Question I Psychology of IAS Interview

UPSC IAS Interview 2021 important question

Hello Friends,

. This post is about UPSC Interview 2021. आज की पोस्ट में हम आपको UPSC IAS इंटरव्यू बोर्ड के द्वारा पूछे जाने वाले questions के answer के बारे में discussion करने वाले हैं। यह mock questions, UPSC Personality test में सफलता की कुँजी हैं, इसलिए इनको prepare जरूर करें। हम कई सवालों के जवाब देने का तरीका बताएँगे और इंटरव्यू transcript भी prepare करने में मदद करेंगे  

अपने answers को सभी questions के discussion में दिए गए directions के अनुसार तैयार करें, अर्थात ये उत्तर एक खाँचे की तरह हैं, जिसमें आपको अपने life और thought process के हिसाब से changes करना है और अपना unique answer तैयार करना है।

इस तरह आप IAS अधिकारी बनने की इस परीक्षा के Interview round में जरूर सफल बनें, और हमारी मनोकामना है कि अपने भविष्य में भी ढेरों सफलताएं अर्जित करें।

UPSC IAS Interview 2021 important question

UPSC IAS Interview 2021 important question

 

इस post में UPSC interview board द्वारा पूछे जाने वाले निम्लिखित (संभावित Mock Interview) प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं– (Its a favourite question of UPSC Interview Board)

प्र. 1: अपने बचपन/स्कूल life के बारे में बताइए? 

When asked about your Early Childhood, you should focus on bringing out some incidents which shape your personality. Like if you had a special interest in anything, some children have early interest in singing or dancing or writing or reading something like that. Second thing that you should focus on in early childhood. 

The second thing you should focus on is something special about your childhood. Like if you study did many schools or lived in many cities or travel to many places. Those are the things you can highlight about your Early Childhood. Basically, what the interviewer is looking for, in this question is how strong the foundation is of, of a person in the sense of A having interest experiences and exposure. In fact, you can even highlight some of the negative experiences which made you a stronger person.

प्र. 1: अपने बचपन/स्कूल life के बारे में बताइए?

उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए कैंडिडेट को उन घटनाओं का ब्यौरा देना चाहिए जिसके वजह से present में उसकी personality का development हुआ है। E.g., आपको किसी भी गतिविधि में खास रुचि थी, जैसे कि कुछ candidates को शुरू से ही गाने में या नाचने का या लिखने या पढ़ने में रूचि थी, या फिर कुछ इसी तरह का। 

अगर आप ये जानकारी video फॉर्म में जानना चाहते हैं और पता करना चाहते हैं की UPSC Interview के इस question की psychology को इस लिंक पर click करें

दूसरी बात — UPSC Interview mein आपको अपने बचपन की उन बातों को बताना चाहिए जो आपको ख़ास लगती हैं। उदाहरणार्थ, 

  • किस स्कूल से आपने 10th/ 12th तक की पढ़ाई की और फिर Graduation और Post-graduation आपने किस university(शहर) से किया था।      
  • या आप कई schools में पढाई कर चुके हो, 
  • या आप कई शहरों में रह चुके हो, 
  • या आपने कई शहरों की यात्रा की थी,
  • या आप स्काउट गाइड camp के हिस्सा थे,
  • या आपने school के annual function या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी की हो,
  • या आप किसी भी प्रकार के खेल गतिविधियों में थे, इत्यादि।

ये कुछ बातें थी (या ऐसे ही कुछ और example) जिनको आप अपने बचपन की घटनाओं के तौर पर बता सकते हैं। 

इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना: 

 इस प्रश्न के द्वारा आप UPSC Interview board को मुख्यता: निम्नलिखित बातें बताते हैं –

  • कि, किन Past (भूतकाल) की घटनाओं ने आपको “लोक सेवाओं” के प्रति प्रेरणा दी या प्रेरित किया।
  • किस तरह से आप Present (वर्तमान) में भारतीय समाज की किसी समस्या पर काम करना चाहते हो।

1) किन Past (भूतकाल) की घटनाओं ने आपको “लोक सेवाओं” के प्रति प्रेरणा दी या प्रेरित किया।

Past की घटनाओं के ब्योरे के द्वारा एक candidate उसकी strong foundation (व्यावहारिक पृष्ठभूमि) की पृष्टि करते हैं। कि वो किस प्रकार के environment (वातावरण) में पला-बढ़ा और उसने किस तरह से अपने आस पास के माहौल (या सामाजिक परिस्तिथियों) में रूचि विकसित हुई, जिनके परिणामस्वरूप वो वर्तमान में एक IAS बनने के लिए इच्छुक है। 

आप इस प्रश्न के answer में — यदि आपने अभी तक के जीवन में कोई negative experience (उदा. के लिए — सामाजिक, शैक्षिक स्तर, इत्यादि पर) भी अनुभव किया हो और जिस से आप व्यावहारिक तौर से और मजबूत बने — उस तरह के घटनाओं को भी interview board के सामने पूर्ण-आत्मविश्वास से जरूर रखना चाहिए।

2) किस तरह से एक कैंडिडेट Present (वर्तमान) में भारतीय समाज की किसी समस्या पर काम करना चाहता है।

जब एक candidate, UPSC Board members के समक्ष इस जानकारी को प्रस्तुत करता है तो वो एक तरह से सुनिश्चित कर रहा होता/ रही होती है – कि, Board members उस से वही प्रश्न पूछे जिनके बारे में सही से जानता या जानती है। 

STRUCTURE OF ANSWER TO THIS upsc  IAS इंटरव्यू QUESTION

1) 75-80% part: Answer के first part में बताये गए points के आधार पर अपने जीवन से सम्बंधित घटनाओं का ब्यौरा देना चाहिए। 

2) 10-15% part: शिक्षा के बारे में वर्णन। 

3) 5-10% part: एक civil servant के तौर पर समाज के लिए क्या काम करना चाहते हैं।  

एक candidate इस तरह के उत्तर द्वारा UPSC Board members के मन में एक शुरुआत से ही positive impact/image  create करते हैं।

In this Blog series we will address more UPSC Interview Questions Like

प्र. 2: अपने बचपन/स्कूल life की सबसे ज्यादा यादगार अथवा प्रेरणादायक घटना/ओं के बारे में बताइए?
प्र. 3: आपने 10वीं के बाद के चुने गए विषयों के बारे में चर्चा कीजिये?
प्र. 4: अपने फेवरेट subject के बारे में बताइए? और उनमें आपकी क्या उपलब्धियां थी?
प्र. 5: अपने फेवरेट subject के संदर्भ में practical example दीजिए?
प्र. 6: Hobby (अभिरुचि) के बारे में बताइए?
प्र. 7: क्या आपको लगता है BA/MA stream के candidates को science stream के candidates के ऊपर preference देनी चाहिए?
प्र. 8: मान लीजिए आप select हो जाते हैं, तो आपने जिन विषयों की पढ़ाई की है, तो वो विषय Service में कैसे contribute कर सकते हैं?
प्र. 9: आपके पास कोई Professional Degree नहीं है? Select ना होने की स्थिति में क्या आपके पास कोई backup plan है?
प्र. 10: आपकी सबसे बड़ी असफलता या मुश्किल कौन सी है, जिसका सामना आपने किया है? आप इस से कैसे उबर पाए?
प्र. 11: आपने लिखा है कि आपको किताबें पढ़ने का शौक है, किसी एक किताब का नाम बताइए, जिसने आपको बहुत प्रभावित किया है। और क्यों?

Please Like and Follow this blog to get timely information.

 

 

Related Posts