सरकारी जॉब.

Can I become an IAS officer? yes if these 8 signs are there.

Can I become an IAS Officer

Can I become an IAS Officer is a common question and i am sharing 8 signs that you can crack UPSC IAS : आप में कितने हैं   

मैं अनुपमा चंद्रा आज आपको 8 signs and qualities बताना चाहती हूँ जो कि अगर आपके अंदर मौजूद है तो आप UPSC CSE/ IAS का Exam आसानी से crack कर सकते हैं। ये मैंने अपने खुद के experience के basis पर देखा है। तो सुनिए यह 8 qualities कौन-कौन सी हैं?  

Sign #1 Accountability यानी जवाबदेही। Can I become an IAS Officer sign 1

अक्सर हम देखते हैं कि जब हमारे साथ कुछ अच्छा होता है तो हम उसका credit लेने से जरा भी पीछे नहीं हटते। लेकिन अगर हमारे साथ कुछ बुरा होता है तो हम एक शिकार की तरह महसूस करने लगते हैं और अपनी नाकामयाबी या जो भी कुछ हमारे साथ बुरा हुआ है इसकी जिम्मेदारी किसी और के ऊपर डालते हैं। 

मेरे अनुभव में जो लोग UPSC IAS में select होकर आते हैं उनमें accountability यानी कि उनके साथ अच्छा हो या बुरा उसकी ज़िम्मेदारी वो खुद लेते  हैं; इसके लिए किसी और को blame नहीं करते हैं। यह खूबी एक candidate को ना केवल सिर्फ IAS अधिकारी जीवन में बल्कि निजी जीवन में भी बहुत आगे ले जाती है।   

Sign#2 Rational and Critical Thinking Can I become an IAS Officer sign 2

यानी कि किसी भी information को परखना और आत्म चिंतन करके उसको समझना कि उसमें क्या बारीकी है; क्या और जोड़ा जा सकता है; क्या क्या याद रखने लायक है; क्या छोड़ देने लायक है, यानी कि किसी भी ज्ञान का मूल्यांकन करने में सक्षम होना। जो सबसे ज्यादा सफल अधिकारी मैंने आज तक देखे हैं उनमें Rational and Critical Thinking का component बहुत ज्यादा था। और यदि आपके अंदर भी यह खूबी है तब तो हज़ारों-लाखों candidates से कई गुना आगे चल रहे हैं। 

Can I become an IAS Officer

Can I become an IAS Officer

Sign #3 निर्णय ले पाना यानी कि Decision making Can I become an IAS Officer sign 3

एक candidate जो कि effective decision maker होता है या एक अच्छा निर्णय लेने में सक्षम होता है, उसका selection UPSC IAS/UPSC CSE में ज्यादा होता है। इसका मतलब हुआ कि जितनी भी information आपको available है, जिससे आप जल्दी और एक दृढ़ निश्चय ले पाएं। ज्यादातर लोग confuse हो जाते हैं और ठोस निर्णय  नहीं ले पाते। आगे की job में भी अगर आप IAS join करते हैं तो Decision Making आपको बहुत ज्यादा काम आता है। हालाँकि, अगर आप जल्दी Decision making नही कर पाते हो तो ज्यादा stressed होने की जरूरत नही है, क्योंकि निरंतर अभ्यास से इस quality का विकास करना संभव है।  

Sign #4 Smart Information Gathering Can I become an IAS Officer sign  4

 यानी कि एक Smart तरीके से ज्ञान को प्राप्त करना ( Smart । इसका मतलब हुआ कि आज के दिन हमारे पास ज्ञान प्राप्त करने के लिए कई तरह के माध्यम उपलब्ध है, और उनसे कई तरह का ज्ञान आता है। माध्यम अर्थात Google है, social media है, podcast है, YouTube इत्यादि। मतलब ये हुआ कि प्रभावी ढंग से internet का उपयोग करना सीखना; books (और reports) को कैसे पढ़ना है, उनको पढ़कर याद कैसे रखना है। किन information को अपने पास रखना है और किन को हटा दे, इत्यादि। अगर आपके पास ये quality है तो आपके selection के chances और लोगों से 40 से 50 percent ज्यादा होते हैं।

Sign #5 Consistency यानी की निरंतरता या किसी भी काम को अविरोध करना । Can I become an IAS Officer sign 5

व्यायाम की दिनचर्या की बात हो या आपके Notes बनाने की, आपकी पढ़ाई की , या आपकी hobby की , या फिर आपके सोने और जागने के schedule की , जो लोग consistent होते हैं यानी कि अपने schedule को follow कर पाते हैं, जो भी कुछ काम हाथ में  लिया, उसको लगातार करते हैं तो उनकी मेहनत ज्यादा रंग लाती है और selection होने के chances 60 percent तक बढ़ जाते हैं, वो भी सिर्फ एक sign और quality से। 

Sign #6 अपनी बात को सफाई से कह पाना यानी कि Clear Communication Can I become an IAS Officer sign 6 

आपके दोस्त और परिवार आपके दिमाग को तो नहीं पढ़ सकते, तो आपको अपनी बात कहने के लिए स्पष्ट रूप से communication करना आना चाहिए। जिनका communication ज्यादा अच्छा होता है वह UPSC Interview और UPSC IAS/CSE Mains में ज्यादा score करते हैं क्योंकि MAINS में आप अपने विचारों को लिखित communication के द्वारा बताते हैं और Interview में बोल कर, साथ ही साथ दोनों ही cases में आप कितनी effectively अपनी बात कह पाते, इससे ही निर्णय होता है आपके selection का। तो जो लोग clear communicate कर पाते हैं किसी भी language में चाहे हिंदी हो या English; या कोई क्षेत्रीय भाषा उनके chances selection के कम से कम नहीं तो 50-60% ज्यादा होते हैं। 

 Sign #7 आलोचना को रचनात्मक तरीके से ले पाना यानी कि पॉजिटिव reaction to criticism Can I become an IAS Officer sign 7

यानी की जब कोई हमारी तारीफ करता है तो हमें बहुत पसंद आता है लेकिन जब कोई हम में कमी निकालता है तो हम  नाराज हो जाते हैं। जो लोग आलोचना को positive way में लेकर अपने आप को improve करते जाते हैं, उनका selection होने के chances बहुत ज्यादा होते हैं।  और सिर्फ यही quality, cultivate करने वाली यानी कि आप इसको grow कर सकते हैं और सफलता की संभावनाएं बढ़ा सकते हैं। 

 Sign #8 कृतज्ञता दिखाना या Gratitude का attitude रखना Can I become an IAS Officer sign 8

 यानी कि जो भी कुछ आपको मिला है जिंदगी में उसके लिए धन्यवाद का भाव रखना और gratitude को express ही करना है यानी कि जब किसी की वजह से आपको कुछ फायदा हुआ तो आपने क्या जाकर उसको धन्यवाद किया . gratitude अपना शौकिया रोजमर्रा की चीजों में जो चीजें आपको मिली हुई है। क्या आपने भगवान को उनका gratitude जो किया क्योंकि देखा गया है कि जो लोग जो करते हैं वह UPSC CSE/ IAS Exam में उनका selection ज्यादा होता है क्योंकि वह अपने साथ बदले का, दुख का पछतावे का, दूसरों की गलतियों को याद रखने का, भार लेकर नहीं चल रहे होते। उनका focus धन्यवाद पर होता और वह ज्यादा positive होते हैं।  

ये वो signs और Qualities जो मैंने over the year अपने experience से पाया है कि जो UPSC IAS aspirants select होते हैं, उनमें इन 8 में से कम से कम तीन से चार qualities तो होती ही है। आप अपने आप का आंकलन करिए और देखिए कि अगर आपने कोई quality नहीं है तो आप उसको develop कर सके। लेकिन अगर आपने 4 या उससे अधिक qualities हैं तो तय मानिए कि आपका selection हो जाएगा।

 अगर आप चाहते हैं कि, आप एक क्विज भी ले जिससे आपको पता चले कि आप में कौन सी क्वालिटी है या नहीं तो आप यहाँ  पर जाकर उसको क्लिक कर सकते हैं। आज के लिए इतना ही याद रखें — “IAS knowledge का game है, लेकिन उससे भी ज्यादा mind set का।”

  मैं हूँ अनुपमा चन्द्रा, EX-IAS Allied & Happiness coach.

 

Stay tuned!

Bye-bye!

 

Related Posts