सरकारी जॉब.

Myths about IAS: Myths related to IAS/UPSC exam debunked in hindi.

UPSC Study Material in 5000 rupees

”गलत ज्ञान से दूर रहे। यह अज्ञानता से भी ज्यादा खतरनाक है।”

 — George Bernard Shaw

जैसा कि, इस quote के भाव से स्पष्ट है, इस भाग में हम UPSC Exam (Pre) से सम्बंधित कुछ ऐसी गलत जानकारियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जिनसे UPSC CSE aspirants को बचना चाहिए। Myths about UPSC IAS can really affect your chances of qualifying the IAS.

Don't believe the myths about IAS

Don’t believe the myths about IAS

Part #- Start preparation of UPSC prelims 2022 in less than ₹5000. :: Myths uncovered for UPSC IAS Exam 2022 ::

हिन्दी माध्यम वाले aspirants का सफल होना कठिन है

या 

“मुझे exam का medium change कर लेना चाहिए।”

Answer:

आपका लक्ष्य UPSC civil Services Exam को crack करना होना चाहिए। और इसके लिए भाषा वही रखनी चाहिए, जिसको बोलने या सोचने के लिए extra efforts ना करना पड़े। पूर्व में Hindi medium के candidates भी topper बने हैं। तो आप भी सफल हो सकते हो। आपको अपनी strategy पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ना की भाषा पर।

 

“मैं UPSC exam की preparation नहीं कर सकता हूँ, क्योंकि मेरी financial condition अच्छी नहीं है।”

Answer:

हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो उसमे challenges आते ही हैं, लेकिन यदि हमें अपना लक्ष्य प्राप्त करना ही है तो हमारे पास जितने भी संसाधन हैं हमें उसमें ही “solution” ढूँढना चाहिए। हमें पूरा विश्वास है कि यदि आप इस Blog को पढ़ते हैं तो आपको उम्मीद की किरण जरूर मिलेगी। आपको अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा करना चाहिए। आप जरुर सफल बन सकते हैं। 

 

“मेरे 10वीं, 12वीं, और graduation में अच्छे grades/ marks नहीं आये थे। तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस UPSC exam के लिए अच्छा candidate हूँ।”

Answer:

UPSC exam में सफल होने के लिए जिस quality की सबसे ज्यादा importance होती है, उसका नाम  Highest grades/marks नहीं है, बल्कि किसी aspirant के हौसले और लगातार चुनौतियों से हार ना मानने की क्षमता है। क्या आप में ये क्षमता है? अगर इसका उत्तर ‘हाँ’ है तो आप इस Exam के लिए सर्वोत्तम candidate हैं। This is really a big Myths about UPSC IAS Exam.

 

“UPSC exam में सफल होने के लिए 16-18 घंटे रोज पढ़ना चाहिए।”

Answer:

नहीं। 

हमारे 16-18 घंटे पढ़ने से ज्यादा जरुरी है कि हम जो भी पढ़ रहे हैं उसमें कितना % याद रख पाते हैं, कितना % UPSC exam में सफल होने में useful है। इस part में हमने समझाया है की आप किस तरह सीमित study-material से भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। 

 

“यदि मैं किसी topper की strategy को copyकरता हूँ, तो क्या मैं भी successful हो सकता हूँ?”

Answer:

यदि आपके सोचने-समझने की क्षमता, याद रखने की क्षमता, चुनौतियों का सामना करने की क्षमता, साथ साथ दैनिक दिनचर्या भी किसी टॉपर की दिनचर्या से मेल खाते हैं, तो आप 100% strategy copy कर सकते हैं। अगर नहीं तो फिर आपको अपनी strategy स्वयं ही बनानी चाहिए।

 

“क्या मुझे UPSC exam की तैयारी करने के लिए सोशल-मीडिया/ phone को use करना बंद कर देना चाहिए?”

Answer:

यदि आपके पास पूरा study-material और current-affairs offline available है तो आप सोशल-मीडिया का प्रयोग पढ़ाई के दौरान होने वाली नीरसता से बचने के लिए एक तय schedule के हिसाब से कर सकते हैं। Phone का प्रयोग भी एक fix समय के लिए ही करना चाहिए, क्योंकि UPSC exam के लिए आप 8-10 महीने देते हैं तो इस दौरान आपको “isolate” होने से बचाना चाहिए। इस अवधि में Phone का प्रयोग सिर्फ उन लोगों से बात करने के लिए करना चाहिए जिनसे बात कर के आपको positive energy मिलती है।

 

“क्या मुझे group study करना चाहिए?”

Answer:

Group study एक पढ़ाई के लिए अच्छा माध्यम है, बशर्ते आप सभी लोग directionless discussions, gossip करने में ज़्यादा focus ना करें।

Aspirants, आपके इस तरह के और भी कई myths हो सकते हैं जिनको हम इस part में cover नहीं कर पाए हैं। Please आप हमे comment कर के, या email से, या फिर हमारे social-media accounts पर भी आप अपनी queries को भेज सकते हैं। We’ll do our best to provide you with a solution as soon as possible.

Aspirants, इस blog के next installment में UPSC exam (Pre) की preparation से related कुछ और tips पर discussion किया है, और ये preparation के viewpoint से super useful हैं, आप इसको visit करना ना भूलिए। 

Okay, stay tuned!   

Thank you! 

 

PREV: Syllabus and study-material required for UPSC Exam (Pre) NEXT: Bonus tips for UPSC exam (Pre) 2022

 

Related Posts