Are you ready for the Civil Services (Pre) Exam 2023
Aspirants, UPSC Civil Services (Pre) Exam 2023 के लिए August से लगभग 10 महीने (या कम) बाकी हैं। तो, क्या आपका लक्ष्य Civil Service (Pre) Exam 2023 है?
यदि हाँ तो आपके लिए आज से ही एक-एक दिन बहुत बहुत important है।
क्योंकि आपको ना केवल UPSC Civil Services (Pre) Exam को crack करना है बल्कि इसमें सफल भी होना है। और इन 10 महीनों में सामयिक मुद्दों (current affairs) को भी तैयार करना है।
आखिर समस्या है क्या? अगर है, तो उसका समाधान क्या है?
इसमें एक बड़ा पेंच इस बात का है कि आपको 10 महीनों की तैयारी को अपने दिमाग में भी बनाए रखना है। इस समस्या के समाधान के लिए हमारे UPSC Experts दिन-रात आपकी सफलता के लिए जरूरी study-material को तैयार करते हैं। इसके लिए नीचे दिए Foundation Program के link पर जाइए।
लेकिन aspirants स्टडी material etc ले लेना या पढ़ना अलग काम है। और इनको रोज एक तय कार्यक्रम (program) अर्थात कार्य योजना (work-plan) के अनुसार पढ़ना एक दूसरी बात है। ये कोई मुश्किल काम नहीं है सिर्फ 21 दिन के अभ्यास से ही आप इसे सीख सकते हैं। आप इसे अपने दिनचर्या में सफलतापूर्वक शामिल कर सकते हो। और यदि आप इसको रोज 21 दिन नियत करो तो आपकी ये खूबी आपको बनाती है consistent. Consistency को प्राप्त करना ही UPSC Civil Services Exam में सफलता की कुंजी है। यही सबसे ज्यादा भरोसेमंद समाधान है।
तो aspirants ये जो 2 min की quiz है, उसमें दैनिक जीवन के ही काम दिए गए हैं। हमारे UPSC Experts मानते हैं, यदि quiz वाले काम आप ईमानदारी से करें तो आप भी हैं एक consistent Aspirant. यही खूबी एक Aspirants को UPSC Civil Services (Pre) Exam, Mains, Interview stage के topper का ताज भी पहनाती है।।
Quiz को honesty के साथ solve करने के लिए धन्यवाद।