Free Content, सरकारी जॉब.

यूपीएससी अधिसूचना 2023 PDF, IAS Prelims 2023 Notification ,1105 vacancies, Full Information

यूपीएससी अधिसूचना 2023 PDF, IAS Prelims 2023 Notification ,1105 vacancies, Full Information

IAS Prelims 2023 Notification, vacancies , how to apply , documents needed , correct way to fill form , last date is 1st Feb 2023

यूपीएससी अधिसूचना 2023 PDF, IAS Prelims 2023 Notification ,1105 vacancies,

IAS Prelims 2023 Notification, vacancies , how to apply , documents needed , correct way to fill form , last date is 1st Feb 2023

यूपीएससी अधिसूचना 2023 पीडीएफ 1105 रिक्तियों के लिए जारी, अभी आवेदन करें

यूपीएससी अधिसूचना 2023 1105 रिक्तियों के लिए जारी की गई। यूपीएससी 2023 अधिसूचना, रिक्ति, आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, आयु सीमा, पात्रता, सभी यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तैयारी युक्तियाँ देखें।

यूपीएससी अधिसूचना 2023 PDF, IAS Prelims 2023 Notification ,1105 vacancies, Full Information

यूपीएससी अधिसूचना 2023 PDF, IAS Prelims 2023 Notification ,1105 vacancies, Full Information

Here is the Full Notification

IAS Prelims Notification

फॉर्म भरने का सही तरीका : IAS Prelims 2023 Notification

नोटिफिकेशन आने के बाद आप को सबसे पहला काम क्या करना है फॉर्म भरना है।

फॉर्म भरने का ऑनलाइन प्रोसेस है जो यूपीएससी की साइट पर अवेलेबल है, इसके लिए आपको फोटोग्राफ एजुकेशन, क्वालीफिकेशन, आईडी प्रूफ और इस तरह के डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं जो आपको अपलोड करने होते हैं। एप्लीकेशन फीस जनरल ओबीसी कैंडिडेट के लिए ₹100 है, लेकिन महिलाओं और SC ST कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं है।

फॉर्म भरने के लिए आपको नोटिफिकेशन के बाद लगभग 20 दिन मिलते हैं, लेकिन आपको आखरी डेट तक का इंतजार नहीं करना है और मैं बता देती हूं कि फॉर्म भरने में क्या क्या सावधानी रखनी है नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है।

सबसे पहली चीज है फॉर्म भरने से पहले उसको खोलकर अच्छी तरह देखे हो सके तो कॉपी निकाल कर ऑफलाइन भरें ताकि ऑनलाइन में आप से कोई गलती नहीं हो। आपका पूरा नाम और  आप की डेट ऑफ बर्थ यह दो चीजें बहुत जरूर ध्यान से भरी है क्योंकि अगर आप इनको रिवाइज करना चाहेंगे तो ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा। आपको फ्रेश एप्लीकेशन डाली होगी। उस पर भी डेट ऑफ बर्थ (date of Birth) का बदलना बहुत मुश्किल होता है।

दूसरी महत्वपूर्ण बात है की आपको अपना मेंस किस लैंग्वेज में लिखना है, उसकी चॉइस यहीं पर करनी होगी। इंग्लिश में लिखेंगे या हिंदी में लिखेंगे वह अभी choose करना है। मेंस के फॉर्म भरते समय आपको यह चॉइस नहीं मिलेगी। तो UPSC prelims का  फॉर्म बहुत अच्छी तरह भरना है.

फॉर्म भरने के बाद क्या होता है? आपको एग्जाम से करीब 3 हफ्ते पहले एडमिट कार्ड आ जाएगा और जो choice आपने सेंटर की दी होंगी, उसमें से कोई सेंटर आपको अलॉट हो जाएगा. एडमिट कार्ड आने के बाद आप सीधे जाकर एग्जाम दे सकते हैं।

UPSC CSE Vacancies 2023 :IAS Prelims 2023 Notification

इस साल यानी कि सिविल सेवा 2021 में 1105 वैकेंसी है

How many candidates in UPSC Prelims 2023

हर साल लगभग 11 से 13 लाख लोग prelims  के लिए अप्लाई करते हैं और जिसमें से करीब 11000 लोगों को UPSC CSE MAINS लिखने के लिए सिलेक्ट किया जाता है।

UPSC CSE Prelims Pattern ,UPSC Exam Pattern 2023

अब आते हैं prelims एग्जाम के pattern पर.  ये एग्जाम पूरी तरह मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन ( Multiple Choice Questions ) स का होता है और इसमें 2 पेपर होते हैं। पहला जनरल स्टडीज और दूसरा सीसैट (CSAT) यानी कि आपकी रीजनिंग एबिलिटी, comprehension , logical reasoning , का टेस्ट।

जनरल स्टडीज (General Studies) में 200 मार्क्स होते हैं। 100 क्वेश्चंस होते हैं और आपको 2 घंटे का समय मिलता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है और जी एस का पेपर स्कोरिंग पेपर भी होता है

CSAT में भी 200 मार्क्स होते हैं और 80 क्वेश्चन होते हैं और 2 घंटे का समय मिलता है।

लेकिन यह क्वालीफाइंग होता है। यानी कि 33% मार्क्स आपको CSAT में लाने ही हैं।

आप यहां पर इंपॉर्टेंट बात यह है कि प्रिलिम्स अपने आप में क्वालीफाइंग एग्जाम है। इसके मार्क्स mains और इंटरव्यू यानी की फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं, लेकिन इसको क्वालीफाई करना जरूरी है। एक बार आपने प्लेंस क्वालीफाई कर लिया तो हम आते हैं UPSC Mains पर.

UPSC Mains Exam Pattern 2021, UPSC Exam Pattern 2023

अब Mains Exam की सबसे ख़ास बात ये है की इसके marks फाइनल मेरिट लिस्ट (final merit ) के लिए जुड़ते हैं. यहां पर ट्रेडिशनल डिस्ट्रिक्ट टाइप ( Traditional Descriptive Type ) के questions होते हैं। मेंस में टोटल मिलाकर 9 पेपर होते हैं. What are the 9 papers in UPSc Mains?

पहला पेपर होता है इंग्लिश लैंग्वेज का , दूसरा पेपर होता है इंडियन लैंग्वेज पेपर ( any Indian Language) यह दोनों कंपलसरी और क्वालीफाइंग (compulsory and qualifying) है। आपको इनमे सिर्फ 25 परसेंट मार्क्स चाहिए।

बाकी के सात पेपर्स क्या होते हैं? How many papers in UPSC Mains?

पेपर 3 होता है essay या निबंध

पेपर 4, 5, 6 और 7 होते हैं जनरल स्टडीज

पेपर 8 और 9 ऑप्शनल subjects .

यह सारे ही पेपर ढाई सौ मार्क्स के हैं और ट्रेडिशनल डिस्ट्रिक्ट टाइप. इसलिए इनके लिए आपको काफी गहरी knowledge चाहिए.  हर एक पेपर 3 घंटे का होता है।

ऑप्शनल पेपर्स के लिए आप सब्जेक्ट यूज कर सकते हैं और ऑप्शनल subjects की लिस्ट इस तरह से है.

IAS Mains का सिलेबस  ( UPSC Syllabus) काफी vast होता है। इसके लिए आपको थोड़ी लंबी तैयारी चाहिए। आईऐ स मेंस के लिए जब आपको आपका रोल नंबर prelims क्वालीफाई के लिस्ट में आ जाता है तो फिर आपको एक फॉर्म भरना होता है। फॉर्म यूपीएससी की साइट पर ही अवेलेबल होता है और वहां पर आप अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट यूज करते हैं. UPSC CSE मेंस का फॉर्म होता है उसमें 6 मॉड यूज़ होते हैं, जिसमें पर्सनल, एजुकेशनल, पैरेंटल ,एंप्लॉयमेंट और डॉक्यूमेंट शामिल होता है.

फाइनल submission से पहले आप form को रिवाइज कर सकते हैं, लेकिन submission  के बाद कोई चेंज नहीं possible है।

पूरा Mains एग्जाम 1750 नंबरों का होता है . UPSC MAINS 2021 7 से 16 जनवरी 2022 को हैं.

लगभग 12000 लोग prelims क्वालीफाई करके मेंस लिखते हैं। उसमें से लगभग ढाई हजार लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है .

इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है और खाली इंटरव्यू के बल पर सिलेक्शन नहीं होता। इंटरव्यू के मार्क्स को Mains के मार्क्स में जोड़ा जाता है फिर merit लिस्ट तैयार होती है.।

Merit list के आधार पर service allocation किया जाता है. सर्विस allocation के दो criterion होते हैं , आपने फॉर्म में क्या choice दी है और आपकी rank क्या है . एक बार service allot हो गयी सब अलॉट हो गई तो उसी साल उसको चेंज नहीं किया जा सकता। अगर आपको अपनी सर्विस चेंज करनी है तो फिर attempt फिर से देना पड़ेगा।

और अच्छी बात यह है कि इंटरव्यू में अगर ढाई हजार लोग बुलाए गए हैं तो लगभग 700-750 सौ लोगों को फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। इसका क्या मतलब है कि one-third लोग सिलेक्ट हो जाते मतलब हर तीन में से एक कैंडिडेट सिलेक्ट होता है।

इस blog में आप ने जाना कि यूपीएससी आईएएस का नोटिफिकेशन कब आता है, उसमें क्या-क्या होता है? UPSC CSE 202१ में कितनी vacancies हैं ,यूपीएससी एग्जाम पैटर्न क्या है?UPSC Exam Pattern 2021? और यूपीएससी आईएएस से एप्लीकेशन फॉर्म को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

If you want to clear UPSC IAS in first attempt watch this.

 

अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं।

About the Author

Anupma Chandra एक पूर्व सिविल सेवा अधिकारी हैं जिन्हें UPSC के सभी मामलों पर महारथ हासिल है. वे interview के विषय में ख़ास अनुभव रखती हैं.

ये  quiz ज़रूर try करें

आपको IAS बनने से क्या रोक रहा है ?