1 साल में 100 किताबें कैसे पढ़ी जा सकती हैं, इसका है एक आसान तरीका जो मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगी।
इस दुनिया में जो सबसे ज्यादा सफल लोग हैं, वह बहुत सारी किताबें पढ़ते हैं। फिर वह चाहे Warren Buffet हो, बिल गेट्स हो या बराक ओबामा हो या फिर वह अंबानी या रतन टाटा हो . आप जीवन के किसी भी शेत्र में सफल होना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें , फिर चाहे कोई प्रतियोगी परीक्षा हो या अपना कोई काम आप जरुर सफल होंगे.
हर एक सफल इंसान का कहना है कि जितनी ज्यादा किताबें आप पढ़ेंगे उतना ही आपका दिमाग तेज होगा और आप ज्यादा अच्छा सोच सकते है और जिंदगी में ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं और मेरा भी खुद का अनुभव यही है। जब हम छोटे थे हम हमें बहुत किताबें पढ़ने को दी जाती थी और आज तक मेरी आदत है कि मैं रात को सोने से पहले कम से कम एक घंटा कोई ना कोई किताब पढ़ती हूं। मैं किताब नहीं पढ़ती हूं तो मुझे ठीक से नींद ही नहीं आती है।
video यहाँ देखें
और अगर आप चाहते हैं कि आप भी ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें। यहां तक कि आप 1 साल में 100 किताबें पढ़ ले तो मैं उसके लिए आपको कुछ बहुत अच्छी टिप्स और ट्रिक्स देना चाहती हूं।
हाल ही में मैंने अपने आप को एक चैलेंज दिया कि मैं हर तीन-चार दिन में एक बुक फिनिश करूंगी.
तो मैं कहीं भी हूं, अगर मेरे पास 10 मिनट का भी समय है तो मैं किताब पढ़ती हूं। अगर मैं ट्रेवल कर रही हूं तो मैं रास्ते में किताब पढ़ती हूं। अगर मैं पार्क में बैठी हूं तो मैं वहां पर किताब पढ़ती हूं। अगर मेरी मीटिंग के बीच में 20 मिनट का समय है तो मैं उसमें भी किताब पढ़ने की कोशिश करती हूं।
अब सवाल ये उठता है कि हम हर जगह अगर अपनी किताब ना ले जा पाए या जो किताब हम पढ़ना चाहते हैं, वह बहुत हैवी है, हर जगह ले जाने लायक नहीं है तो हम क्या करेंगे। ऐसे में फिर हमारे बीच बीच में जो पढ़ने की आदत हम डाल रहे हैं, वह छूट जाएगी तो मैंने इसका एक उपाय निकाला।
मैंने अपने फोन को सोशल मीडिया के बजाय यूज करने के मैंने उसका इस्तेमाल किताबें पढ़ने के लिए करना शुरू किया . हरेक फोन पर आपको ऐसे ऐप डाउनलोड करने की सुविधा है जिसमें कि आपको किताबें मिल जाती हैं। किंडल हो सकता है और भी ऐसे किताब ऐसे बुक्स की वेबसाइट है या बुक्स के डाउनलोड करने वाले एप्स है तो मैंने क्या किया, मैंने बहुत सारी किताबें जो मुझे पढ़ने का मन था मैंने डाउनलोड कर ली। और जब भी समय मिलता मैं पढ़ती हूँ.
क्योंकि फोन एक ऐसी चीज है जिसके अभी आप हमें आदत पड़ चुकी है और हम कहीं भी बैठे होते तो कभी हम व्हाट्सएप मैसेज स्क्रोल कर रहे होते हैं। कभी फेसबुक देख रहे होते हैं, सब बंद करके मैंने उस समय को यूज करना शुरू किया किताबें पढ़ने के लिए और इससे मेरी किताबें पढ़ने की स्पीड और मेरी किताबें पढ़ने का रेट बहुत ज्यादा बढ़ गया।
इसके साथ मैंने एक और चीज करी। मैंने ऑडियो बुक्स डाउनलोड करें। आजकल मिल जाती है बहुत आराम से ,बहुत सारी ऑडियो बुक्स फ्री भी है तो मुझे लगा कि अगर मान लो, मैं हर वक्त रीड नहीं कर पा रही तो मैं किताबों को सुन सकती हूँ , और यकीन मानिए, इतना मजा आता है।
और हाँ किताबें पढ़ने का मतलब यह नहीं है कि सिर्फ कि आप जोर सिर्फ सेल्फ हेल्प बुक्स पर है या आप टेक्स्ट बुक्स ही पढ़ें। आप उपन्यास भी पढ़ सकते हैं। हिंदी इंग्लिश जो आपका मन करे.
अब मुझे इसमें मजा आने लगा है कि मैं दिन में जो भी समय कहीं से निकाल सकती थी।
मैं आपको बताऊं कि मेरे एवरेज 1 हफ्ते में पढ़े जाने वाले पेज 500 से 600 हो गए हैं , सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने फोन को सोशल मीडिया के लिए यूज करना बहुत कम कर दिया और उस पर किताबें पढ़नी शुरू कर दी .
कोई भी टेक्नोलॉजी हो, उसको आप या तो समय बर्बाद करने में यूज कर सकते हैं या फिर अपने समय को अच्छी तरह इस्तेमाल करने में।
अपने सुझाव और कमेंट हमें जरूर दीजिएगा क्योंकि उससे हमें मदद मिलती है, वह ब्लॉग आप तक लाने में जो आपके काम के हैं।
सब्सक्राइब और लाइक जरूर करिएगा।