सरकारी जॉब.

IAS Interview 2021: Know Do’s and Don’ts I UPSC Interview Guidance

what happens in UPSC IAS Interview 2021 Full Guidance with topics

1.What is IAS interview like?

2. Who takes IAS interview?

क्योंकि अगर आप चाहते हैं कि, आज की तारीख में COVID19 से बचने के कुछ unique solutions किये जायें जो की अभी तक सिर्फ आपके पास ही हैं और उनको भारत की बाकी जनता के पास भी पहुँचाया जाए, आसान शब्दों में उनका फायदा जनता को भी हो, तो इसी UPSC Civil Services Exam में successful होना और IAS बनना एक बेहतरीन रास्ता है

अभी तक की posts में हमारे UPSC expert — Anupma Chandra ma’am ने आप को जानकारी दी थी, कि किस तरह से ₹5000/- कम खर्च में भी UPSC Civil Services Exam (Pre) की तैयारी शुरू की जाए।

तो आज की post एक UPSC IAS Interview या PT की बारीकियाँ समझने, उसको crack करने या successful होने के viewpoint से बहुत ही important है। Please do read this post till the end.

UPSC IAS Interview Introduction & structure:

अभी तक, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस/UPSC Pre और Mains के exams stages में एक candidate के बौद्धिक स्तर, वह देश और दुनिया के वर्तमान हालातों से कितना familiar है, या देश और दुनिया के भौगोलिक और राजनीतिक परिवेश की कैसी समझ रखता है, etc का परीक्षण लिखित में होता है।

 IAS interview ,एक PT या Interview round में अनुभवी UPSC experts, बातचीत द्वारा on the spot candidate की व्यवहार कुशलता, देश (समाज) के कुछ ज्वलंत मुद्दों पर राय, जसकी योग्यताओं, hobby से related questions के माध्यम से व्यक्तित्व की जाँच परख करते हैं। कि अमुक candidate Civil Services के लिए कितना उपयुक्त है।

IAS/UPSC Mains Exam और PT के Obtained Marks को add कर के Merit list, declare की जाती है।  

Interview/Personality Test (Maximum Marks) Qualifying Marks
275 None

.

जब एक candidate IAS/UPSC Mains Exam में UPSC द्वारा fix किये qualifying marks score करता है, तो UPSC जितनी vacancies होती हैं उनके दुगने candidates को इंटरव्यू या PT के लिए “धौलपुर हाउस, नई दिल्ली” बुलाता है। ज्यादातर UPSC IAS का इंटरव्यू जून के महीने में Schedule होता है. 

what happens in UPSC IAS Interview 2021

what happens in UPSC IAS Interview 2021

 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा के Interview round के लिए UPSC Exam (Pre) और UPSC Exam (Mains) के सफल candidates को UPSC के पोर्टल पर Detailed Application Form – 2nd (DAF-II) भरना होता है।

  Detailed Application Form – II भरने की प्रक्रिया: 

DAF-II एक ऐसा form है जिसको भरते समय एक candidate को बहुत ही सतर्क रहना चाहिए। इसके लिए निम्नलिखित बातें ध्यान रखना जरुरी हैं। 

Step – 1 

Civil Service Exam के Notification में दी हुई विभिन्न सेवाओं की priorities (वरीयता) तय करें – 

इस step को पूरी सावधानी से भरना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यही step आपके interview round के शुरुआती 5-10 मिनट के questions को set कर देता है। और एक candidate के लिए interview के शुरुआती दौर बहुत ज्यादा important होता है। आप इन 5-10 मिनट के अंतराल में ही UPSC Interview Board के सदस्यों में मन में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं और आपका self-confidence (आत्मविश्वास) भी बढ़ जाता है। जैसा कि, अंग्रेजी में एक कहावत भी है —

First impression is the best impression.

खैर, DAF-2 के इस step के सही तरह से भरने के लिए या तो आप internet पर प्रत्येक Service (जो की UPSC Civil Service Exam के notification/विज्ञापन में available है) की website पर जाकर इसके बारे में समझ सकते हैं। 

इसके अलावा यदि आप के कोई senior इन सेवाओं में पहले से ही हैं तो आपको उन से जरूर discussion करना चाहिए। 

और यदि इन दोनों में से कोई option आपके लिए काम नहीं कर रहा है तो आप नीचे दिए हुए comments box में अपनी query लिख सकते हैं, जिसका reply आपको हमारे UPSC Expert से मिल सकता है।

जब आप एक बार इन services की priority set हो जाए तो उसके इनसे सम्बंधित questions को आप खुद ही बूझ सकते हैं, जैसे –

  • आप क्यों IAS/IPS/IFS या दूसरी सेवा में आना चाहते हैं? या 
  • आपने क्यों  IAS/IPS/IFS या दूसरी सेवा की वरीयता ज्यादा/ या कम तय की है?
  • आप चुनी गयी सेवा के लिए किस तरह से उपयुक्त (fit) हैं?
  • यदि आपके द्वारा चुनी गयी सेवा नहीं मिलती है, तो आपका निर्णय क्या होगा?
  • आप चुनी गयी सेवा को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाना चाहते हैं?
  • आपके द्वारा चुनी गई सेवा में क्या कमियाँ या खामियाँ हैं? 

इत्यादि 

Step – 1.2 

यदि आप IAS/IPS Service को सबसे ज्यादा priority देते हैं     

अगर आप शुरू से ही IAS या IPS बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो आपको Zone और Cadre की प्राथमिकता तय करनी है; संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार देश में निम्लिखित Zone बनाये गए हैं –

 

Zones  States/ Cadre 
Zone-I AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram-Union Territory), हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, पँजाब, राजस्थान, उत्तराखंड
Zone-II बिहार, झारखण्ड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश
Zone-III छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
Zone-IV आसाम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, पच्छिम बँगाल, सिक्किम, त्रिपुरा
Zone-V आंध्रा प्रदेश, कर्नाटका, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना

 

अब आपको Zones और Cadre की priority तय करनी है।

आप किसी भी Zone के निवासी हो सकते हैं, लेकिन आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दी गयी time duration में यह बात तय करनी ही है कि, आप के लिए कौन सा Zone और cadre उपयुक्त है। ये आपका Home जोन भी हो सकता है। 

लेकिन आपको हर हाल में संघ लोक सेवा आयोग को अपनी zone/cadre की प्राथमिकता बतानी ही है। 

अगर आप नहीं बताते हैं, तो आपको 

लेकिन आप को कोई सा भी Zone निम्नलिखित शर्तों पर ही आधारित है। 

  • Requirement (कितने IAS officers की जरुरत है या जगह खाली है।)
  • Merit list में Rank (जितनी अच्छी rank उतनी ही संभावना है कि आपको मनपसंद Cadre मिले।)

Step – 2 

इसके साथ ही अगला important section है, “आपकी hobby”

किसी भी candidate की Personality को समझने के लिए Hobby या शौक बहुत सहायक होते हैं।

मान लेते हैं, कि किसी candidate को photography का शौक है। तो सिर्फ फ़ोटो खींचना ही शौक को पूरा करने का भाग नही होता है। 

यदि किसी candidate को वास्तव में photography का शौक है, तो उसको सिर्फ Nature के फ़ोटो लेने में या wild-life, या society के moments को capture करना सबसे ज्यादा interesting हो सकता है। 

इसके अलावा वो candidate, एक professional photographer भी हो सकता है या वो अपने दूसरे व्यापार या job के साथ अपने photography के शौक को पूरा करता है — ये बात भी एक interviewer को candidate की कई सारी खूबियों को समझने में सहायता करती हैं। उदाहरण के लिए –

  • Creativity,
  • Technical understanding of lenses & camera,
  • Time management,
  • Resource management,
  • Interaction with society,
  • Presentation skills, etc.

कहने का तात्पर्य ये है, की एक hobby हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है। आप की एक से ज्यादा hobby भी हो सकती हैं।

लेकिन UPSC Exam के viewpoint से हमें उसी hobby को चुनना चाहिए, जिसके बारे में आप discussion ठीक वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप अपने friends-circle में करते हैं। और इस तरह आप UPSC Interview board में ( IAS interview )को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप से परिचय करवाते हैं और एक अच्छे परिणाम की मजबूत नींव रखते हैं।

Bonus Step

अब आप मंजिल के उस Level में आ चुके हो जहाँ पर एक-एक गलती छोटी या बड़ी आपके लक्ष्य को आपसे दूर कर रही होती है।

जैसा कि आपने ऊपर UPSC Interview स्टेज के secret syllabus को समझा था, उसके लिए कोई ख़ास किताब नहीं मिलती है, बल्कि आपको अपने Life के हर एक हिस्से को बहुत ही closely review करना है।

जैसे कि, हर एक व्यक्ति को बचपन से ही कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है, और उन्हीं घटनाओं से ही उसका वर्तमान का personality (व्यक्तित्व) बनती है।

  • ये घटनाएं या तो आपकी failures हो सकती हैं, 
  • या success
  • या फिर कोई ऐसा वाक्या जिसने आपको बहुत ज्यादा motivate कर दिया था जिससे आप अपनी life में IAS जैसे दुष्कर goal को achieve करने के लिए तैयार हो गए।  

So, what are you waiting for? आप अपनी Life की महत्वपूर्ण घटनाओं को review कीजिये, और उनसे आप निम्नलिखित questions के answer दे सकते हैं, बशर्ते ये घटनाएँ नकली ना हों।

  • अपनी 5 खूबियाँ बताइये?
  • अपनी 5 खामियाँ बताइये?
  • ऐसी कौन सी घटना या क्या वजह थी जो आपने IAS/IPS बनने का निर्णय किया?
  • कोई ऐसी बात जिसको आप अपने जीवन में बदलना चाहते हैं?
  • आप किस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं? 

इत्यादि। 

So, dear aspirants,IAS interview पोस्ट  का installment अभी जारी है, in the next part we’ll discuss some more questions specific to candidates or Arts or Humanity streams and science streams. साथ ही साथ आपको इन सभी questions के क्या reply देना चाहिए इसके बारे में बात करने वाले हैं। हम आगे के blogs में जानेगे UPSC IAS mock इंटरव्यूज full transcript के साथ . ( UPSC Mock Interviews with full transcript for IAS in Hindi and Engish.

 

TC, Stay tuned!.

 

Thank you!