News-Views

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants भी ले सकते हैं फायदा

DigiShakti Scheme Free Smartphones

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News ! अभी आप स्टूडेंट हो Graduation या post Graduation और साथ में UPSC IAS की तय्यारी भी कर रहे हो और smartphone या laptop नहीं खरीद पा रहे तो उत्तर प्रदेश UP सरकार से मिल सकता है आपको फ्री smartphone और laptop. मैं दे रही हूँ पूरी जानकारी . कुल मिलकर 1 करोड़ devices दिए जायेंगे अलग अलग चरण में तो आज ही चेक करो की क्या तुम्हे भी मिल सकता है ? First phase के devices diye जायेंगे 25 दिसम्बर 2021 को  जो की अटल बिहारी  वाजपेयी की जन्म तिथि है .

विषय सूची

डीजी शक्ति पोर्टल 2021

डीजी शक्ति पोर्टल 2021 के मुख्य तथ्य

लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक विद्यार्थी सूची (25 दिसंबर 2021)

लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विद्यार्थी सूची (25 दिसंबर 2021)

पोर्टल पर पंजीकरण की पात्रता

पोर्टल पंजीकरण महत्व पूर्ण दस्तावेज़

डीजी शक्ति पोर्टल हेल्प लाइन

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News !

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News !

डीजी शक्ति पोर्टल 2021 login करो

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News Free material !

इस पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण मुहैया कराया जाएगा। ताकि उन्हें भविष्य में पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को पंजीकरण करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन्हें घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।  पोर्टल में सभी विद्यार्थियों का डाटा कॉलेजों व यूनिवर्सिटीओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।  अब तक तकरीबन 3600000 विद्यार्थियों का डाटा पहले से ही पोर्टल पर अपडेट करवा दिया गया है।

  • इस पोर्टल का सीधा लाभ राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा जिनको डिजिटल शिक्षा अब प्राप्त होगी।
  • डीजी शक्ति पोर्टलके जरिए उम्मीदवारों को निशुल्क स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
  • सरकार द्वारा इस पोर्टल के अंतर्गत अब तक 4700 करोड़ रुपए के टेबलेट तथा स्मार्टफोन खरीदे जा रहे हैं।

भारत रत्न अटल बिहारी की स्मृति में बी.टेक, बीए, बी.एससी, एमए, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, एम.टेक, पीएचडी और कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्रों को लखनऊ के वाजपेयी इकाना स्टेडियम में में मुख्यमंत्री 60,000 स्मार्टफोन और 40,000 टैबलेट बांटेंगे | यह इस योजना का  पहला  चरण है जिस में साथ ही साथ उन्हें कंटेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

डीजी शक्ति पोर्टल के मुख्य तथ्य

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News !

इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित है:-

योजना का नाम उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल 2021
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्मार्टफोंस और टेबलेट वितरित कराए जाएंगे
योजना के लाभ इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा जिससे व्यक्ति आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे
योजना के लाभार्थी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी
योजना का राज्य उत्तर प्रदेश
अब तक विद्यार्थियों का डाटा 3600000 विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट digishaktiup.in

लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक विद्यार्थी सूची (25 दिसंबर 2021)

लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विद्यार्थी सूची (25 दिसंबर 2021)

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News !

पोर्टल पर पंजीकरण करने की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • छात्र निजी या सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट

उत्तरप्रदेश डिजी शक्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

उत्तरप्रदेश डिजी शक्ति पोर्टल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसका हेल्पलाइन नंबर +91 9205706235 है.

DigiShakti Scheme Free Smartphones and Laptops, UPSC IAS aspirants के लिए गुड News !

Become IAS with easy tips

 

 

Related Posts