Free Content

Elimination Technique – Prelims MCQ Hacks 2022 in Hindi Part 3 I Intelligent Guessing

https://www.youtube.com/watch?v=3d3td7FPv0Y

Elimination Technique – Prelims MCQ Hacks 2022 in Hindi Part 3 I Intelligent Guessing

Hello aspirants, Prelims की परीक्षा में MCQ ( Prelims MCQ Hacks 2022) को solve करने के लिए पिछले post में हमने elimination techniques की बात की थी। इन तरकीबों की सहायता से कोई भी अभ्यर्थी (aspirant) अपने स्कोर को अच्छा कर सकता है। क्योंकि सभी अभ्यर्थी ये बात समझते हैं की UPSC Prelims, General Studies-1  या (Paper-1) में जो भी ज्ञान एक aspirant कड़ी मेहनत से अर्जित कर पाता है उस से लगभग 30-40% पेपर ही solve होता है। और जो कि पेपर को (Prelims) crack करने में useful नहीं है। तो फिर शुरू करते हैं Part 2  को बाकी की important elimination techniques को सीखने के लिए।

  • गलत तथ्य, नकारात्मकता, अकल्पनीय तथ्य/ या भाव प्रदर्शित करने वाले शब्दों को पहचानना:Prelims MCQ Hacks

इस प्रकार के कथन में निम्न शब्दों का प्रयोग होता है, जैसे –

  • केवल,
  • नहीं,
  • कभी नहीं,
  • कोई भी नहीं,
  • सतत वृद्धि/ सतत घट रही है,
  • सभी,
  • 100%,
  • 0%,
  • इत्यादि
  • नहीं हो सकता है,

शब्दों का प्रयोग दिखाई देता है।
ये सभी शब्द या तो किसी सही तथ्य को जानबूझ कर गलत करने के लिए या एक अभ्यर्थी को गुमराह करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।

Elimination Technique - Prelims MCQ Hacks in Hindi Part 3 I Intelligent Guessing

Elimination Technique – Prelims MCQ Hacks in Hindi Part 3 I Intelligent Guessing

Prelims MCQ Hacks 2022

उदाहरण: “सभी महिलाओं की शिक्षा का ध्यान रखा जाएगा।”
या,

किसी अतार्किक सँख्याओं/ सीमा (range) का दिया जाना।
“ये योजना (20-60 वर्षीय) महिलाओं की शिक्षा के लिए लाभदायक है।”

या
“सभी ग्रामीणों को रोजगार दिया जाना है।”

या
फिर पूरा का पूरा तथ्य ही गलत दिया जाता है, इस तथ्य को समझने के लिए निम्नलिखित प्रश्न को देखते हैं:Prelims MCQ Hacks 2022

UPSC Prelims 2022 में GS-1 में अच्छा score करें।

महत्वपूर्ण तथ्यों का गलत दिया जाना।

अब इस प्रश्न को देखिए, इसके बिंदु १ में “नहीं किया जा सकता है।“ यदि एक अभ्यर्थी जानता है की महाभियोग चलाने का प्रस्ताव लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किया जाता है तो ये बिंदु नीचे दिए गए सभी विकल्पों में जहाँ-जहां १ आता है उसको बाहर कर देते हैं। अब हमारे पास विकल्प b और C बचते हैं।

50% प्रश्न तो ऐसे ही हल हो चुका है, अब बाकी के दो विकल्प में से कोई एक विकल्प सही है।

जानकारी हेतु: विकल्प (C) सही उत्तर है।

Free IAS Material Here

  • Science & Tech के questions को solve करना

Case 1) इस श्रेणी के प्रश्नों को हल करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को प्रश्न में देखना चाहिए क्या प्रश्न किसी तकनीक की applications के बारे में बात कर रहा है, यदि हाँ तो सभी दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढिए और फिर आँखें बंद कर के विकल्प (D) को या फिर उस विकल्प को चुनते हैं जो कहता है “चारों विकल्प सही हैं” चुनिये। निम्नलिखित प्रश्न को हल करते हैं:

Science & Tech में अनुप्रयोग आधारित (applications based) प्रश्नों को हल करना।

उपर्लिखित प्रश्न में हम से wearable tech की applications के बारे में पूछा गया है, तो हम बिना कुछ देखे सीधे-सीधे विकल्प (D) को चुन लेते हैं।

Case 2) अब यदि प्रश्न किसी तकनीक की application के अलावा कुछ और पूछता है तब हमे दिए गए विकल्पों से एक विकल्प चुनने के लिए अपने ज्ञान और यहाँ बताई हुई elimination की दूसरी विधियों को प्रयोग करते हुए, प्रश्न हल करते हैं। अगला प्रश्न देखते हैं-Prelims MCQ Hacks

Science & Tech के प्रश्नों को हल करना

इस प्रश्न में question paper setter ने हमे डिजिटल हस्ताक्षर के बारे में बताया है — कि ये क्या होता है? अब अभ्यर्थी को पहचान करनी है कि कौन सा कथन सही है। डिजिटल हस्ताक्षर सिर्फ किसी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ पर sign करने और document में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये बताते हैं। और कथन 1 एवं 2 गलत दिए गए हैं। इसलिए इस प्रश्न का सही उत्तर विकल्प (D) नहीं, बल्कि विकल्प (C) है।

 

  • मंत्रालयों के नाम और उनके उद्देश्य का गलत बताया जाना:Prelims MCQ Hacks 2022

UPSC प्रश्न पत्र setter अक्सर अभ्यर्थी को फँसाने के लिए किसी मंत्रालय का नाम गलत देते हैं, लेकिन उनके उद्देश्य सही बताते हैं, या फिर ये भी संभव है कि मन्त्रालय का नाम सही दिया हो और योजना गलत बतायी हो।
चलिए ऐसे ही एक प्रश्न को हल करते हैं:

मंत्रालयों के नाम गलत दिया जाना

मंत्रालयों के नाम गलत दिया जाना

इस प्रश्न में पहले कथन में योजना का नाम गलत मंत्रालय से जोड़ कर दिया गया है। तो इस तरह हमारे पास अब बचते हैं विकल्प (B) और (C). बाकी के दोनों ही कथन सत्य हैं क्योंकि NPOP, वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है और 3 कथन भी सत्य है। तो उत्तर हुआ विकल्प (B).

उपर्लिखित विधि अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं जैसे UN, के सम्बन्ध में भी लगाई जा सकती है।

आशा है सभी अभ्यर्थियों के लिए MCQs को हल करने के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी बहुत ही उपयोगी है, और इनके प्रयोग से UPSC Civil Services (Prelims) Examination 2022 में सफल अवश्य होंगे।

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Can I become an IAS officer? yes if these 8 signs are there.

Miss Universe 2021 is Harnaaz Sandhu of India. Eligible for UPSC IAS ?

IAS Officer Bungalow

Related Posts