डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 4 success rules to make you IAS topper
जो आपको बना देंगे IAS topper
हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सर का मानना था कि इन 4 नियमो को हर स्टूडेंट, IAS कैंडिडेट और हर इंसान को अप्लाई करना चाहिए। और ये सच बात है की अगर एक aspirant इन 4 प्रिंसिपल्स को अपनी ज़िन्दगी में उतार लेता है और उनको फॉलो करता है तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता । You will become IAS Topper.
Here are the Rules to Become UPSC IAS Topper
A P J Abdul Kalam Rule 1 : UPSC IAS Topper
हमेशा अपना लक्ष्य बहुत बड़ा रखो और उसको कम मत करो(IAS Topper Bano Shubham Kumar) 1958 की बात है डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एक पायलट बनना चाहते थे। उन्होंने मेहनत करके पायलट बनने के लिए सारी परीक्षाएं पास कर ली लेकिन पायलट की केवल 8 सीटें थी। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम नौवें नंबर पर थे। अब उनका सिलेक्शन केवल तभी हो सकता था जब उनके ऊपर के 8 कैंडिडेट्स में से या तो कोई अपनी वैकेंसी छोड़ दें या फिर मेडिकल में आउट हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ . लेकिन कलाम साहब ने हार नहीं मानी या फिर अपना सपना छोटा नहीं किया . उन्होंने ने सोचा की कोई बात नहीं मैं पायलट नहीं बना तो क्या मैं रॉकेट बना सकता हूं और आगे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की मिसाइल और रॉकेट जरूर बना दिया और राष्ट्रपति बने जो की तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ होते हैं (IAS Topper Bano)हमेशा अपने आप को बोलिए मैं अपना लक्ष्य ऊंचा रखूंगा।
A P J Abdul Kalam Rule 2 :
एपीजे अब्दुल कलाम का दूसरा रा नियम है कि अपने आप से हमेशा यह प्रॉमिस करें कि मैं हमेशा हार्ड वर्क करता रहूँगा . यानी कि आई विल डू हार्डवर्क till I bacome IAS Topper. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के चेयरमैन प्रोफेसर सतीश धवन ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से कहा कि हमें एक सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बनाना है कलाम साहब इस काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वीकार किया। वह इस प्रोजेक्ट और मिशन के डायरेक्टर थे। यानी की पूरी टीम को उनके नीचे काम करना था। उनके नीचे 1000 से भी ज्यादा लोग थे और करीब 10000 लोग इनडायरेक्टली इस मिशन से जुड़े हुए थे।
प्रोजेक्ट शुरू करने से लेकर लांच के दिन तक 17 अगस्त 1970 को सेटेलाइट लांचर का टेस्ट होना था। लांच के 8 मिनट पहले सारा कंट्रोल कंप्यूटर के हाथों में दे दिया गया। लेकिन लांच के कुछ मिनट बाद ही वो बंगाल की खाड़ी में जाकर गिर गया(IAS Topper Bano) सालों की मेहनत हजारों लोगों के कई लाख वर्किंग आवर जनता का पैसा और मिशन फेल हो गया। लेकिन जैसा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रूल नंबर 2 में बताते हैं कि हम अपने आपको याद दिलाते रहे कि आप कड़ी मेहनत करते रहेंगे । उसी नियम का अनुसरण करके डॉक्टर कलाम ने अपनी टीम के साथ 1 साल और कड़ी मेहनत करी और प्रोजेक्ट के शुरू होने के 7 साल बाद सफल हुए I
A P J Abdul Kalam Rule 3 :UPSC IAS Topper
अब्दुल कलाम का मानना था कि एजुकेशन या करियर के लिए जो सबसे बेस्ट टाइम होता है, वह होता है स्टूडेंट लाइफ और किसी भी इंसान की सक्सेस के पीछे उसकी एजुकेशन का उसके नॉलेज का सबसे बड़ा हाथ होता है। This is the time to prepare to become UPSC IAS Topper उनका यह मानना था कि स्टूडेंट/ aspirant का सबसे प्राइमरी कोई जॉब है तो वह है अच्छी शिक्षा ग्रहण करना। एक विद्यार्थी को एजुकेशन के अलावा किसी दूसरी चीज के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अगर एक स्टूडेंट एजुकेशन के अलावा कुछ और करना चाहता है।तो वेह किसी हॉस्पिटल के बाहर गरीब लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर सकता है। उन्हें खाना दे सकता है, उन्हें खुश रह सकता है। पेड़ पौधे लगा सकता है। दूसरे लोगों को भी शिक्षा दे सकता है। लेकिन इन सब कामों के बावजूद स्टूडेंट के लिए ज्ञान हासिल करना ही सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए यानी कि आप हमेशा अपने आप को याद दिलाना है कि चाहे कुछ भी हो, मैं सीखना नहीं छोडूंगा। अपने आप को याद दिलाना कि आई हैव ग्रेट ड्रीम्स है और आई विल कंटिन्यू टू एक्वायर नॉलेज.
upsc recruitment 2022 expected questions
A P J Abdul Kalam Rule 4:
अपनी जिद्द मत छोडिये यानी कि हमेशा अपने आप को याद दिलाते रहिये की आपका लक्ष्य क्या है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी आंखों में कुछ सपना है जो कुछ करना चाहते हैं, वह काम करना शुरू करते हैं अपने सपनों पर लेकिन समय बीतने के साथ-साथ उनके विल पावर कम होती जाती है। आपको किसी भी कीमत पर अपने हौसलों को नहीं टूटने देना। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का मानना था कि आप तब तक अपनी लगन मत छोड़िए। जब तक की वो आपको अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचा दें. आप यूनिक है। आपकी पहचान सबसे अलग होनी चाहिए और आपके इस यूनिक बनने के सफर में आप की मुसीबतों का सबसे अहम रोल होता है। अगर आपने अपनी मुसीबतों से डरना छोड़ दिया। उन पर से ध्यान हटाकर उनके हल के बारे में सोचना शुरू कर दिया और उस पर काम करना शुरू कर दिया तो आप किसी ना किसी दिन इस दुनिया में सफल जरूर हो जाओ। आज हमारे बीच में मिसाइल मैन, इंजीनियर, वैज्ञानिक और राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर नहीं है जैसा कि उन्होंने बताया था कि वह अपने आप को एक अध्यापक ही समझते थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को एक लेक्चर देते हुए ली (IAS Topper Bano)
मेरा ऐसा मानना है अगर आप डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के इन 4 रूल्स को फॉलो करते हैं तो आप न केवलUPSC IAS को qualify कर सकते बल्कि top कर सकते हैं(IAS Topper Bano)
How to start Preparation for UPSC Prelims ?