UPSC ने IAS Prelims, Forest Service, UPSC CSE Mains, UPSC EPFO , NDA और कुछ अन्य परीक्षाओं का revised कैलेंडर जारी किया है . UPSC की official (upsc.gov.in) वेबसाइट के अनुसार नयी डेट्स इस तरह से हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 व आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2021 अब 10 अक्टूबर 2021 को होगी । यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 की मुख्य परीक्षा ( UPSC CSE Mains) 7 जनवरी 2022 से और आईएफएस (UPSC IFS- Forest Service) की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी 2022 से होगी. यूपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा पांच दिन ( 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी) व आईएफएस की मुख्य परीक्षा 10 दिनों (27 फरवरी 2022 से 8 मार्च 2022 ) तक होगी।
यूपीएससी ईपीएफओ ( UPSC EPFO ) भर्ती परीक्षा, 2020 परीक्षा अब पांच सितंबर को होगी । प्रवर्तन अधिकारी-लेखा अधिकारी, ईपीएफओ, 2020 के 421 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अब पांच सितंबर को होगी.
, नेशनल डिफेंस एकेडमी ( NDA) और नेवल एकेडमी परीक्षा (कक), 2021 14 नवंबर को होगी. एप्लीकेशन की अंतिम तिथि ( Last डेट) 29 जून है. NDA में 370 vacancies हैं और Naval में 30 vacancies हैं.
वहीं, आईईएस (IES) , आईएसएस (ISS) एग्जाम 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन ( Combined Geo Scientist Mains) एग्जाम 17 जुलाई को इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (Engineering Service) 18 जुलाई को होगी।
ये है पूरा revised calendar. आप UPSC की साईट पर भी इसे देख सकते हैं.
Click here to go to UPSC https://www.upsc.gov.in/hi/node/2195