सरकारी जॉब.

6 tips to Avoid Blunder on the UPSC CSE Prelims Exam 2021 Day. upsc prelims अलर्ट पोस्ट .

upsc prelims 2021 admit card blunders

Hello friends,

I hope you are all set for the upcoming examination of UPSC CSE Prelims Exam 2021. जो कि आगामी 10/10/2021 को होने वाला है। 

Friends, आज का हमारा topic पढ़ाई से related नहीं है।

बल्कि आज हम बात करने वाले एक खास बात पर, जिसकी तरफ हमारा ध्यान अक्सर नहीं जाता है। या हम उसको ठीक तरह से समझ नहीं पाते हैं। 

Table of Contents

  1. Introduction
    1. Tips for outsider candidates
    2. Tips for local candidates
  2. Conclusion

 

वो ये है कि, Reading your Admit card (प्रवेश पत्र) of UPSC CSE Prelims 2021

अब आप कहोगे कि, “क्या Ma’am, वैसे ही पढ़ने को इतनी मोटी-मोटी books हैं, वो क्या कम हैं?

जो अब Admit Card को भी पढ़ें, और उसमें ऐसा क्या है? 

— सिर्फ मेरा नाम, पहचान पत्र , और Center की Information!?” 

Yes, absolutely right! 

लेकिन हाल ही में हुए REET exam में कुछ candidates admit card में दिए गए time से कुछ देरी से पहुँचे,  और वहाँ मौजूद CISF के guards ने उन candidates की request को *ignore* कर दिया

क्योंकि उन लोगों की भी duty है कि candidates को defined time-frame में ही entry करवानी है।

लेकिन एक candidate जिसने admit card के पीछे दिए हुए directions को follow नहीं किया हुआ उसके लिए ये सब organize करना एक बहुत बड़ी मजबूरी हो जाती है  – जैसे 

  • Exam center पर पहुँच कर पता चला कि दो extra passport size photos भी लाने हैं,
  • या ID की xerox copy (photocopy) भी चाहिए,
  • या फिर ले जाना था Black Ball pen और हाथ में है Black Gel pen, या सिर्फ Blue ball pen.  
  • या, ordinary wrist watch allowed है, और candidate के पास digital या smart watch है, साथ-साथ वो exam center पर अकेला ही आया है। ऐसे ही smartphone, और smartwatch को संभाल कर रखने में time waste और tension up होती रहती है,
  • या COVID19 के मद्देनजर hand sanitizer ले जाना जरुरी है और वो हमने लिया नहीं है, 
  • अगर water bottle ले जा रहे हो तो वो भी transparent ही होना चाहिए, colored bottle allowed ही नहीं है,
  • और उस से भी ज्यादा shocking ये है, कि exam center का जो address दिया हुआ है, उस तक हम पहुँचे ही नहीं, या senior secondary स्कूल ब्रांच पर जाना चाहिए था लेकिन पहुँच गए उसी नाम के Junior high स्कूल। 
  • या फिर traffic jam की वजह से हम दिए हुए time के बाद पहुँचे, etc.

तो आज का blog post इस बारे में है, कि कम से कम exam सेंटर के address या traffic की वजह से हम अपने साल या दो साल या 5 साल की मेहनत को अपनी आँखों के सामने ruined होते हुए **नहीं** देखें। 

Friends एक exam center पर दो तरह के candidate होते हैं –

  1. आस-पास के शहरों (लगभग 50 से 200 KMs दूर) से आए हुए candidates, और 
  2. Local residents.   

आस-पास के शहरों (लगभग 50 से 200 KMs दूर) से आए हुए candidates

UPSC CSE Prelims 2021

आप अगर किसी दूसरे शहर से हैं तो आपको सेंटर का एड्रेस शायद ही मालूम होगा। चलिए मान लेते हैं आप दिल्ली से 100 KMs दूर से आए हैं।

अब मान लिया आपको Exam center मिला है South Delhi के आर के पुरम सेक्टर 2 में — बहुत संभावना यह है कि आपको पता नहीं होगा की आर के पुरम सेक्टर 2 कैसे पहुंचा जाए। इसलिए हमारे पास आपके लिए कुछ छोटे-छोटे से टिप्स हैं। आशा है, ये tips आपके लिए पूरी तरह से helpful हैं।  

करें (Do) नहीं करें (Don’t do)
एक दिन पहले ही Exam center वाले शहर में आ जाएँ। किसी hotel या lodge में accommodation search कर लें।   Exam वाले दिन की अलसुबह की Bus/ train journey और Private vehicle से journey 
Admit Card पर दिए हुए directions के हिसाब से सभी *जरूरी documents* और stationary items एक transparent bag में रखें।  Admit Card reading को ignore करना।
Exam center के पास ही hotel या lodge search करें। ताकि traffic से नहीं जूझें।  
यदि होटल दूर है तो, Exam center की location को खुद से जाकर verify कर लीजिए। क्योंकि Google या Apple Maps की service “Exam center” के नाम से मिलता जुलता स्थान खोज कर दिखा सकता है, और  situation worse हो सकती है।  Google या Apple Maps की service से मिले  Exam center search को सही मान लेना।
एक रात पहले अपने body clock के according भरपूर नींद लीजिए। 

हल्का फुल्का breakfast कीजिए। 

हर हाल में दिए गए Time से 45 मिनट पहले पहुँचने का प्रयास करिए। 

Exam की चिंता में रात भर जागना या दोस्तों से exam के बारे अनावश्यक चर्चा करना।

एक दिन पहले खूब नई informations याद करना।  

 

Local residents

UPSC CSE Prelims 2021

अगर आप स्कूल या exam center को पहले से ही जानते हैं, या location के बारे मे confuse हैं तो आप निम्नलिखित tips को follow कीजिये। 

 

करें (Do) नहीं करें (Don’t do)
अगर आपके क्षेत्र में ऑटो/ cab service अच्छी नहीं है, तो ऑटो या cab का arrangement एक दिन पहले कर लीजिए ।   Exam वाले दिन ऑटो/ cab का प्रबंध।   
खुद से drive करने से बचिए। अगर कोई भाई-बंधु available नहीं हैं तो cab/ऑटो से जाइए। आप के स्वयं drive करने से possible है, कि आपका brain overwhelmed/ दिग्भ्रमित हो जाए।    खुद से drive करना।
कीमती सामान/ mobile फ़ोन या कोई भी electronic gadgets, घर पर ही रख जाइए। 
Admit Card पर दिए हुए directions के हिसाब से सभी *जरूरी documents* और stationary items एक transparent bag में रखें। Admit Card reading को ignore करना।
Exam center की location को खुद से जाकर verify कर लीजिए। क्योंकि Google या Apple Maps की service “Exam center” के नाम से मिलता जुलता स्थान खोज कर दिखा सकता है, और situation worse हो जाती है।  Google या Apple Maps की service से Exam center search करना।
एक रात पहले अपने body clock के according भरपूर नींद लीजिए। 

हल्का फुल्का breakfast कीजिए। 

हर हाल में दिए गए Time से 45 मिनट पहले पहुँचने का प्रयास करिए।

Exam की चिंता में रात भर जागना या दोस्तों से exam के बारे अनावश्यक चर्चा करना।

एक दिन पहले खूब नई informations याद करना। 

 

एक बात और — ये कि आप शांत मन से Exam center UPSC CSE Prelims 2021

में entry करें और परीक्षा में सफल होने की चिंता कम करिए। 

अपने आप पर विश्वास बनाइये कि आप सफल होंगे और सफलता आपकी ही है।

 

All the very best!

 

Thank you!

 

Related Posts