सरकारी जॉब.

UPSC Extra attempt Supreme Court I UPSC Extra attempt 2021 News I No Extra Attempt due to Covid-19

UPSC No Extra Attempt

UPSC Civil Services Exam News : No Extra Attempt due to Covid-19

यूपीएससी सिविल सेवा: कोई एक्स्ट्रा मौका नहीं .

सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी सिविल सेवा इम्तिहान में एक और मौका देने की याचिका पर विचार करने से मना कर दिया है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा setback मिला है I सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के मद्देनजर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतिरिक्त मौका देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है।

जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने कहा कि 24 फरवरी 2021 को दिए आदेश में सब कुछ पर विचार किया जा चुका है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उस आदेश में दखल देने का कोई कारण नहीं बनता है।

सिविल सर्विसेज परीक्षा (प्रारंभिक) में अतिरिक्त मौका मांगने वाले अभ्यर्थियों में ऐसे अभ्यार्थी शामिल हैं जिनका अंतिम मौका पिछले साल समाप्त हो चुका है.

Take this IAS Quiz