Free Content, सरकारी जॉब.

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers I What is your hobby?

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers , question 6 . This is a very common question and has great potential to make a good impression.

What are your hobbies? UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers

Now Hobbies question can be a little tricky because depends on what you say. Suppose you say it’s gardening or it is writing or it is traveling or it is painting or cartooning. So if it is a hobby which can be demonstrated right there like singing, so they may ask you because they asked me to draw a cartoon because I said cartooning was my hobby. So don’t Hobbies which are not really or Hobbies because if they go deep into it like, suppose it is gardening and they start asking you on gardening and you falter, then it will show that it is not your hobby because normally a person knows a lot about his or her Hobbies. So if your hobby is watching Cricket, then say so because then you will be able to answer any more questions on that. So carefully think what really is your hobby and don’t try to Put in a lot of hobbies just because it looks good on the paper. So keep one or two Hobbies, which you can mention there and be prepared to have more questions on them. 

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers

प्र. 6: Hobby (अभिरुचि) के बारे में बताइए?

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers 

उत्तर: हॉबी से संबंधित प्रश्न थोड़े मुश्किल हो सकते हैं क्योंकि आप जो भी अभिरुचि चुनते हैं प्रश्न उस पर आधारित होते हैं, या उस hobby से सम्बंधित होते हैं। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपकी निम्नलिखित में से कोई एक हॉबी hobby हो।

  • Gardening (बागवानी)
  • Writing (लेखन)
  • Travelling (यात्रा करना)
  • Painting (चित्रकारी)
  • Cartooning (कार्टून बनाना), इत्यादि। 

यदि आप एक ऐसी hobby चुनते हैं, जिसको वह करवा कर भी देख सकते हैं तो आप उस task या काम को कर ने के लिए बाध्य हैं, उदाहरणार्थ “गायन (singing.)” मैंने खुद interview के दौरान कार्टून बना कर दिखाया था, क्योंकि मैंने “कार्टून बनाना” अपनी hobby के रूप में बताया था।

इसलिए आपको अपनी hobby का चुनाव सावधानीपूर्वक करना चाहिए। मान लिया आप कहते हैं कि gardening आपकी hobby है। तो आपसे Gardening से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, यदि आप उन प्रश्नों के उत्तर नही दे पाते हैं, तो ये UPSC interview board members को संकेत देता है कि ये आपकी hobby नही थी, और इस वजह से आप एक 10 नंबर का एक प्रश्न हाथ से गँवा देते हैं, और ये गलती आप की ranking या IAS Officer बनने के अवसरों को कम करती है। 

 

आमतौर पर आप अपनी hobby के बारे में ज़्यादातर बातें जानते हैं। यदि आप की hobby cricket देखना है तो यह आप ये इसलिए कहते हैं क्योंकि आप cricket देखने के संबंध में पूछे जाने वाले questions का reply दे सकते हो। तो हमारा आपको विनम्र सुझाव है कि आप अपनी हॉबी वही चुनिए जो वास्तव में है, ना कि इसलिए क्योंकि DAF-2 में ढेर सारी hobby से impression अच्छा पड़ता है। तो आप बहुत से बहुत एक या एक से अधिक hobbies को लिख सकते हैं और उनके संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लिए आप preparation भी करिये।

इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना (Psychology of the question)

UPSC IAS Interview

जब UPSC interview board members द्वारा ये प्रश्न पूछा जाता है तब board members आपकी इन बातों पर ध्यान देते हैं।

  • कि आप अपने क्षेत्र में कुशल होने के साथ साथ किस तरह से एक ऐसी गतिविधि में भी संलग्न हो जिसके प्रति आप बहुत ही passionate हैं।
  • कि आप service के साथ साथ दूसरे क्षेत्रों में भी सामंजस्य बना सकते हो।
  • कि आपकी hobby service के पालन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पैदा करती है।
  • कि जो hobby है या चुनी है वो आपको service में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सहायता करती है – जैसे, मान लिया कि, आप कढ़ाई का काम या जरीजरदोज़ी के काम को अपनी hobby बताते हैं – और साथ साथ इस से जो भी प्रश्न बनते हैं उनके संतोषपूर्ण उत्तर भी देते हैं – तो board members को ये संकेत जाता है कि, आप service के दौरान किसी काम के विभिन्न पहलुओं को संभालने में सक्षम होंगे। 
  • क्योंकि इस काम को जब आप करते हैं तो आप निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखते हैं, जैसे:
    • क्या design बनाना है, 
    • कितने दिन में बन सकता है,
    • क्या कच्चा माल चाहिए,
    • अगर दूसरे कारीगरों से काम करवाने की जरुरत हो तो उसको काम समझाना, 
    • काम करने के दौरान पेश आई किसी चुनौती को हल करना,  इत्यादि।
  • ये सभी बातें आपकी एक अच्छे प्रशासक होने की खूबी को उजागर करती हैं, support करती हैं।  

और इस प्रश्न के साथ आप प्रश्न आप ना केवल 10 में से 10 नंबर पक्के करते हो, बल्कि अब तक आप UPSC interview board members in

UPSC IAS Interview के मन में अपनी अधिकारी वाली Image / जगह पक्की कर चुके होते हैं। 

आशा है कि आप इस प्रश्न के सभी भावों को समझते हुए इस sure shot question की पूरी तैयारी करने वाले हैं।  

  Interview के पहले 5 मिनट में क्या होता है ?

 क्या नहीं करना चाहिए? :UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers 

X मेरी कोई hobby नहीं है, या एक तय अवधि से ज्यादा देर खामोश रहना।

X किसी ऐसी hobby को चुनना जिससे कि service में काम करने पर दिक्कत आये।

X DAF को भरने के मकसद से hobby को भरना जबकि आप इस hobby के बारे में ज्यादा नहीं जानते हो। उदाहरणार्थ आपकी hobby, contemporary dancing है और DAF में classical dancing लिख देते हैं, जो कि एक जानलेवा क़दम है। 

X ज्यादा विस्तार से hobby को explain करना।

UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers

STRUCTURE OF ANSWER TO THIS QUESTION : UPSC IAS Interview questions in Hindi with answers

  • यदि अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र (या कई दूसरे विषय) जैसे विषयों की पढ़ाई आपने की थी तो आप इन विषयों के अन्तर्गत आने वाले टोपिक्स, या मुद्दों, या concepts जो की service के नजरिए से महत्वपूर्ण हैं उन पर बात कीजिए। (लगभग 75-85%)    
  • साथ साथ वर्तमान में कोई घटनाक्रम (current affairs) को उदाहरण के तौर से प्रस्तुत कीजिए। (लगभग 10-20%)     
  • इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए आप निम्नलिखित शब्दो का प्रयोग कीजिये। (100%) जैसे 
    • “<किसी विषय> ने प्रभावित किया”
    • “<किसी विषय> के अध्ययन से उत्साहित था”, 
    • “एक लक्ष्य मिला”, या 
    • “आपने कोई लक्ष्य निर्धारित किया” 
    • लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता हुई” इत्यादि।

 

List of other questions related to this question:

  • आपने इस अभिरुचि का चुनाव क्यों किया था?
  • आपकी ये अभिरुचि कितने दिनों से है?
  • आप अपनी अभिरुचि के लिए कितने घंटे देते हैं?
  • लोग अभिरुचि या hobby को क्यूँ चुनते हैं?

Hope it answers your query. 

 

All the best!

 

Thank you!