UPSC IAS Interview Questions in Hindi in 2021
How did you choose your subjects after 10th?
The right answer to this for an interview, should be on lines of your interest. You should always bring out the fact that you were interested in those subjects. And also you Analyze That these subjects will be good for you in future in terms of career because they were of your interests. You were good at them. And also you wanted to pursue them long-term.
प्र. 3: 10वीं के बाद के चुने गए विषयों के बारे में चर्चा कीजिये? (अगर science वर्ग से थे तो विज्ञान वर्ग के बारे में अन्यथा कला वर्ग के बारे में) Here is the IAS interview Questions in Hindi with answer
उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर देने एक कैंडिडेट को उसके द्वारा चुने गए विषयों में “उसकी रूचि” को अभिव्यक्त करने का अवसर देता हैं। आपको ये अवश्य ही बताना चाहिए की आप इन विषयों में interested थे। और उसके बाद आपके analysis किया कि ये विषय आपके रूचि के होने के साथ साथ करियर की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण थे। आप इनमें अच्छे भी थे। इसके साथ साथ आप इनको निकट भविष्य में भी पढ़ना चाहते थे।
इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना (Psychology of the question)
यह प्रश्न Personality Test का entry level question होता है। ( UPSC IAS interview)
यह प्रश्न UPSC Interview board members को एक अभ्यर्थी के बारे में जानने-समझने या उससे और ज्यादा बातें जानने का अवसर देता है। जब UPSC board members इस प्रश्न को पूछते हैं तब वो एक golden opportunity देते हैं, कि आप उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यताओं (academic career) से कैसे प्रभावित करें। और साथ-साथ interview को कैसे आप अपने पक्ष में मोड़ें। (Here is the IAS interview Questions in Hindi with answer )
UPSC Interview board members जानने के लिए इच्छुक होते हैं कि किस तरह आप 10th या 12th से ही आप अपने मजबूत पक्ष को समझते थे, साथ साथ “कमजोर” पक्ष को भी। और आपने कमजोर विषय में बेहतर बनने के लिए किस तरह के प्रयास किये, किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और उन चुनौतियों से उबरने के लिये क्या रचनात्मक प्रयोग किये, जिससे आपकी Personality का एक सशक्त रूप तैयार हुआ था।
साथ-साथ UPSC board members इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि यदि आप आवेग में कोई नकारात्मक तथ्य (fact) भी उजागर कर रहे हैं। और यदि आप करते हैं तो आप को ध्यान रखने की जरुरत है, कि आप से उस fact के बारे में ही और ज्यादा प्रश्न सामने आने वाले हैं। तो आप यदि इन प्रश्नों के लिए तैयार हैं तो आप पूरे विश्वास से उन सभी प्रश्नों का सामना कीजिये अन्यथा इस तरह से तथ्यों को उजागर करने से बचिए।
और विश्वास कीजिए की किस तरह से चुटकी बजाते ही आपके कम से कम 10 में से 8 नंबर या पूरे 10 भी पक्के हो चुके हैं।
और यदि आपने किसी विषय का चुनाव service को ध्यान में रखते हुए किया था, तो आप ये तथ्य भी UPSC Interview board members को संक्षेप में बता सकते है। जिस से की UPSC Interview board members को hint मिलता है कि आप बचपन से ही IAS/IPS बनने के लिए उत्साहित थे। (Here is the UPSC IAS interview Questions in Hindi with answer}
क्या नहीं करना चाहिए?
X आपका भावनात्मक रूप से प्रभावित उत्तर देना।
X अगर प्रश्न सबसे कम पसंदीदा विषय का हो — तो आप संभवत: उस प्रश्न को चुनना जिसकी आपको अपने भविष्य के कार्यक्षेत्र में सबसे ज्यादा जरूरत हो।
X किसी भी विषय की एक सीमा से ज्यादा आलोचना करना।
X अन्य विषयों की आलोचना करना।
X एक तय अवधि से ज्यादा देर खामोश रहना।
STRUCTURE OF ANSWER TO THIS QUESTION
- यदि अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र (या कई दूसरे विषय) जैसे विषयों की पढ़ाई आपने की थी तो आप इन विषयों के अन्तर्गत आने वाले टोपिक्स, या मुद्दों, या concepts जो की service के नजरिए से महत्वपूर्ण हैं उन पर बात कीजिए। (लगभग 75-85%)
- साथ साथ वर्तमान में कोई घटनाक्रम (current affairs) को उदाहरण के तौर से प्रस्तुत कीजिए। (लगभग 10-20%)
- इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए आप निम्नलिखित शब्दो का प्रयोग कीजिये। (100%) जैसे
- “<किसी विषय> ने प्रभावित किया”
- “<किसी विषय> के अध्ययन से उत्साहित था”,
- “एक लक्ष्य मिला”, या
- “आपने कोई लक्ष्य निर्धारित किया”
- “लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता हुई” इत्यादि।
Hope it answers your query on UPSC IAS interview
All the best! Thank you!
Stay tuned