Hello Aspirants,
बीते 30 मई 2022 को UPSC Civil Service Examination 2021 का परिणाम घोषित किया जा चुका है, और सभी सफल या अनुशंसित अभ्यर्थियों (recommended) व गैर-अनुशंसित (non-recommended) के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं।
हम इस पोस्ट में दो मुख्य बिंदुओं की चर्चा कर रहे हैं।
- परिणाम (UPSC Marksheet 2021) देखने के लिए क्या करें।
- यह परिणाम (UPSC Marksheet 2021) किसी अभ्यर्थी के लिए क्या मायने रखता है?
अभ्यर्थी परिणाम (UPSC Marksheet 2021) को कैसे देखें?
कोई भी UPSC Civil Service exam 2021 का अभ्यर्थी (candidate), वह किसी भी स्तर पर परीक्षा के चरण में सफल हुआ है या नहीं निम्न UPSC की website/webpage पर जाए।
1- Main menu bar पर show होने वाले Examinations heading पर जाइए और फिर Active Examinations पर UPSC Civil Service Exam 2021 (Final results) वाली link खोजिए और click कीजिए।
2. या फिर इस पेज पर Final Result: Civil Services (Mains) Examination, 2021 को खोलना है।
UPSC Civil Services Examination 2021 के प्राप्तांक (UPSC Marksheet 2021)जाँचने के लिए:
- आप इस link को open करते हैं तो निम्नलिखित screen दिखाई देती है।
- यदि UPSC Mains का रिजल्ट देखना है। तो उपयुक्त link को click करिए और पूछी गई जानकारी को भरिये और submit button पर click करिए।
किसी वर्ष-विशेष को आयोजित की गई UPSC Civil Service Examination का परिणाम एक निश्चित समयावधि के लिए उपलब्ध होता है, इसके बाद यह Archive Marksheets section में उपलब्ध होता है।
यदि गत पाँच वर्षों में से किसी एक वर्ष का UPSC marksheet 2021 देखना है तो
- फिर पूछी गई जानकारी को जानकारी भरें और submit पर क्लिक करें।
उपर्लिखित सभी steps में अंतिम चरण अभ्यर्थी के प्राप्तांक (UPSC marksheet 2021) या जिस भी वर्ष की Marksheet की जानकारी चाहिए वो computer द्वारा प्रदर्शित की जाती है।
यह परिणाम (UPSC Marksheet 2021) किसी अभ्यर्थी के लिए क्या मायने रखता है?
Aspirants, UPSC Mains की परीक्षा में सफल होने के लिए आप निम्लिखित पूर्वानुमान नहीं कर सकते हैं, और ना ही इनके आधार पर UPSC topper list में आना तय कर सकते हैं। खैर जल्दी से इन बातों को समझ लेते हैं।
- सबसे पहले, मैं अमुक विषय में बहुत अच्छी जानकारी रखता हूँ तो इसमें कुल प्राप्तांक 250 में से अधिकतम अंक (150+) ला कर final score अच्छा बना सकता हूँ।
- किन्हीं दो विषय में मेरी पकड़ अच्छी है तो मेरा final स्कोर अच्छा हो जाएगा अर्थात UPSC topper बनने की संभावना बढ़ जाएगी।
- UPSC Mains के वैकल्पिक विषयों (optional) में अच्छा score करने के साथ ही final total, top 100 में पंहुचा देगा।
- कई UPSC Marksheet 2021के विश्लेषण से यह बात भी पता चलती है कि “interview या personality test में Mains में कम score (cut off से ज्यादा) लेकिन personality test में अच्छा score किसी aspirant को अच्छी rank प्राप्त करने में सहयोग कर सकता है” — वाली अवधारणा भी कोई 100% सुरक्षित नही है।
अगर हम toppers के Marks का बारीकी से अध्ययन करें तो इन सभी बिंदुओं का एक ही समाधान समझ आता है –
ये समाधान कठिन परिश्रम या अभ्यास तो है ही लेकिन उससे भी ज्यादा important यह बात है कि -– आपके अंक (Score) सभी 7 विषयों (GS + Optional) में (मानक तौर पर) अच्छे तो हो सकते हैं लेकिन एक सीमा से ज्यादा नीचे भी ना हों।
अब अगले भाग में हम विभिन्न अभ्यर्थियों (UPSC Civil Service Examination 2021 (Recommended Candidates)) द्वारा प्राप्त किये गए कुल अँको पर एक नजर डालते हैं।
Highlight किये toppers के प्राप्तांकों से आप ऊपर समझाए गए बिंदुओं को आसानी से समझ सकते हैं। आशा है इस पोस्ट से आपको बहुत सारी उपयोगी जानकारी मिलती है और ये अवश्य ही आपको अगला UPSC Topper / IAS अधिकारी बनने के मार्ग पर आगे भी बढ़ाती है।
धन्यवाद।
UPSC Interview 2021 I Most Important Question I Psychology of IAS Interview