UPSC Preparation aur सफलता का मंत्र: स्वयं बनाओ अपनी मंजिल का रास्ता
Hello friends,
आज के blog-post में आपके और हमारे बीच एक बहुत ही अनुभवी, प्रेरक, मृदुभाषी, प्रगतिशील, विद्वान और बहुत ही कर्मठ सिविल सेवक (civil servant) उपस्तिथ हैं।
He tells you what it takes to reach the Top as a Government Officer a Civil Servant.
ऐसी प्रतिभाशाली शख़्सियत का नाम है, “मयंक कुमार अग्रवाल,” जिनको तीन दशक से ज्यादा का अनुभव हैं Public service में(As an IAS Allied Officer) और वर्तमान में ये महानिदेशक (Director General) दूरदर्शन, नई दिल्ली के पद पर आसीन हैं। और ये हैं हमारे इस महीने के Inspirational अफसर .
यदि आप भी UPSC CSE 2022/ UPSC CSE 2023, के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो ये interview UPSC IAS/CS Examination में सफलता की दृष्टि से और साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों की दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आप पूरी कोशिश करिये कि इन important interviews को पूरा देखें और UPSC CSE में Successful होना तय करें।
मयंक sir, अपने तीन दशकों के कार्यकाल में दूरदर्शन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदों और जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं, जिनमें कुछ प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित हैं:
- All India Radio,
- Press Information Bureau,
- Indian Institute of Mass Communication, &
- National AIDS Control Organisation, Govt. of India:
हमें पूरा विश्वास है की जब आप श्री मयंक कुमार अग्रवाल जी के interview को सुनते हैं तो आप के मन में चल रहे कई तरह के प्रश्नों (Questions) या दुविधा का हल निश्चित ही बनेगा।
चलिए फिर मयंक sir की जीवनी के बारे में जानते हैं उन्हीं की ज़ुबानी, श्रीनगर गढ़वाल से इलाहाबाद (प्रयागराज) और वहाँ से नई दिल्ली।
हाँ, एक और जरूरी बात, कि Interview ( UPSC Preparation)को पूरा देखिए और अगर कोई बात समझ नहीं आए तो उसको दोबारा सुनिए, लेकिन बीच में आधा-अधूरा नहीं छोड़िए। और फिर भी नहीं समझ आयें तो फिर आप की सहायता के लिए हैं हम हैं ना। आप comment box का पूरा पूरा लाभ उठाइए और अपने सवाल या दुविधा हमें लिख भेजिए।
परिवारिक पृष्ठभूमि — Foundation Of A Positive Attitude:
सर के घर में पढाई को लेकर शुरुआत से ही बहुत अच्छा माहौल था। इनके पिता जी सँस्कृत के विख्यात अध्यापक रहे और उन्होंने कई books भी लिखी हैं।
Sir, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में Post-graduation करते हुए घर से दूर रहे। इस दौरान उन्होंने उन सभी दिक्कतों का सामना किया जो कि एक विधार्थी जो पहली बार घर से बाहर (दिल्ली, मुंबई, इत्यादि) निकलता है, और किसी महानगर में रहना शुरू करता है। लेकिन sir का उद्देश्य स्पष्ट था की उन्हें अपने विषय की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना है, इसलिए उन्हें कोई भी समस्या ज्यादा बड़ी (difficult) नहीं लगी ।
इसी तरह, career और family जैसा ज्वलंत मुद्दा sir की life में भी आया था।
इस मुद्दे को हल करने के लिए सर की क्या रणनीति रही थी इसको जानने के लिए आप नीचे दिए गए Link को click करिये।
शैक्षिक पृष्ठभूमि — Pursuance Of Excellence:
Sir, हिंदी माध्यम के छात्र रहे 12वीं तक। Graduation तक की पढ़ाई अपने ग्रह नगर से ही की है। M.Sc. की पढ़ाई के लिए sir ने इलाहाबाद university किया है। इसके बाद इन्होने P.hd भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। आगे चलकर sir ने M.Sc (physics) के department में Topper भी बने।
UPSC की राह — Give Your Best, and Worry Less About The Result:
Sir के अनुसार, उन्होंने UPSC के लिए तैयारी करना P.hd करने के साथ शुरू किया था। उनको P.hd./ research करने के लिए scholarship मिली। और इस तरह से UPSC की राह ( UPSC Preparation) पर भी चलना शुरू किया।
UPSC CSE की तैयारी करने के लिए, sir ने एक नियमित दिनचर्या का पालन किया, और उनके जीवन में जो भी समस्या आयी चाहें वो निजी जीवन की हो या service के दौरान, उन सभी समस्याओं का सामना उन्होंने पूरी सकारात्मकता (positivity) से किया। Sir ने भी कई candidates का interview लिया है, और ये एक golden opportunity है कि हम सर के experience से सीखें कि एक Interview का सामना किस तरह से किया जाए। (इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए sir के साथ हुई बातचीत का Part 3rd को देखना ना भूलें।).
इसके साथ-साथ sir हमें IAS (सरकारी नौकरी) UPSC Preparation vs. दूसरे व्यापार या नौकरी के प्रश्न पर भी guidance देते हैं।
ऐसे सभी प्रश्नों को जानने के लिए आप नीचे दिए YouTube videos के link पर click कीजिये और Part 3 के लिए थोड़ा सा इन्तजार कीजिये।
Link to part 1st of the Interview
Link to part 2nd of the Interview
Link to part 3rd of the Interview
Thank you, for reading, We hope it helps!
Stay tuned!