Free Content

Six Powerful New Year Resolutions to CRACK UPSC Civil Services Examination

Six Powerful New Year Resolutions to CRACK UPSC Civil Services Examination 2022/2023/ 2024 Sure shot for Undergrad Candidates

Six Powerful New Year Resolutions to CRACK UPSC Civil Services Examination 2022/2023/ 2024 Sure shot for Undergrad Candidates

Hello aspirants,

Last installment में हमने बात की थी new year resolution of early-bird aspirants or under XII students.  

आज हम बात करने वाले हैं UPSC Civil Services aspirants के लिए New Year Resolutions जो कि अभी स्नातक (Ist year/ II year/ III year) में हैं।

अभी important ये है कि या तो आप UPSC Civil Services Exam देने के लिए eligible age (21 साल) पूरी कर चुके हो या आप 21 के होने वाले हो – कहने का सार ये है कि अगर आप  IAS Officer (आईएएस अधिकारी) या Civil Servant बनना चाहते हो तो आपको UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित होने वाले इस एग्जाम के लिए seriously, पूरे dedication के साथ तैयारी करना शुरू कर देना है।

Six Powerful New Year Resolutions to CRACK UPSC Civil Services Examination 2022/2023/ 2024 Sure shot for Undergrad Candidates

Six Powerful New Year Resolutions to CRACK UPSC Civil Services Examination 2022/2023/ 2024 Sure shot for Undergrad Candidates

आप लोग स्नातक (graduation program) के किसी भी वर्ष में हो, आपके एक IAS Officer (आईएएस अधिकारी) जैसे Powerful New Year Resolutions निम्न तरह से होना चाहिए – 

New Year Resolution 2022 # 1 (मुझे 6 घंटे तो तैयारी करनी ही है)

सबसे पहला new year resolution ये होना चाहिए की आप UPSC Civil Services Examination के लिए कितना समय तैयारी के लिए रखते हो। चाहे ये 8 घंटे हो, या 6 घंटे हो, या 4 घंटे  हो इसको एक paper  पर लिख लो और इतना समय UPSC Civil Services Examination को देने के लिए commitment कर लो, “कि इतना समय तो तैयारी को देना ही देना है।”

IAS Free Material

New Year Resolution 2022 # 2 (मुझे इतना score तो चाहिए ही है)

दूसरा New year resolution ये होना चाहिए कि, आप UPSC Civil Services Examination (PRE)  (paper-1 या GS-1 और paper-2 या CSAT) में कितना संभावित score चाहते हैं, और एक बार ये बात तय हो जाये तो आप इस score को एक पेपर या chart paper पर लिख कर या किसी दीवार पर या study table पर रख लीजिए, ताकि आप इस score को रोज़ ही देख सकें। जब आप ऐसा करते हैं तो ये score आपके sub-conscious brain में save हो जाता है कि, “मुझे इतना तो score चाहिए ही है।”

आगे मैं बात करूँगी कि आप ये score किस तरह से calculate करते हैं – अभी के लिए UPSC Civil Services (PRE) Examination Paper-1 या GS-1 पर focus करते हैं।

तो सबसे पहला स्कोर जो मेरे दिमाग में आता है वो 50% या 60% या 70% है, अब हम जो भी score चुनते हैं उसमे 7% और जोड़ लीजिए। जो भी score आपको सही लगता है वो आपका minimum score होना चाहिए। कहने का मतलब है कि, वो आपका लक्ष्य (target score) होना चाहिए, जो कि इससे ज्यादा हो सकता है लेकिन इससे कम score नहीं होना चाहिए।

Can I become IAS Quiz

New Year Resolution 2022 # 3 (कुछ भी जाए लेकिन अपना study table एक IAS Officer (आईएएस अधिकारी) जैसा maintain करना ही है।)

3रा New year resolution ये होना चाहिए कि, आप UPSC Civil Services (PRE) Examination की तैयारी करने के लिए एक निश्चित chair-table पर या किसी एक तय जगह  बैठ कर पढ़ाई करें, और उस स्थान या study table को उसी तरह व्यवस्तिथ रखिए जैसा कि आप एक आईएएस अधिकारी बनने के बाद अपने table को व्यवस्तिथ (organized/ maintained) देखना चाहते हैं। आप यकीन करिए ना करिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आपकी तैयारी की productivity rate 70-80% होने वाली है।

New Year Resolution 2022 # 4 (रोज 15 मिनट के लिए ध्यान या योगाभ्यास करना ही है।)

4th New year resolution ये होना चाहिए कि, UPSC Civil Services Examination की तैयारी के प्रत्येक दिन सुबह-सुबह 10 से 15 मिनट ध्यान और योगाभ्यास (meditation or mindfulness) करना ही है। ये New year resolution ठीक वैसे ही है जैसे एक लकड़हारे को ज्यादा से जयादा पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी की धार को “तेज़” (sharp) बनाये रखना होता है। अगर लकड़हारा ऐसा नहीं करता है तो वो ज्यादा लकड़ियाँ नहीं काट पायेगा, और आप फिर जानते ही हैं उसकी कमाई भी ज्यादा नहीं होगी… ठीक वैसे ही आपको अपने brain के लिए ये काम तो करना ही है। ताकि आप ज्यादा कमाई कर सकें, यानी के UPSC CSE में अच्छा score बना सकें – UPSC Civil Services Exam की All India Ranking में Toppers की list में आ सकें।

New Year Resolution 2022 # 5 (तैयारी को review करना है और उसको आगे भी बढ़ाना है, क्योंकि IAS Officer (आईएएस अधिकारी)  से नीचे मुझे कुछ और मंजूर नहीं।)

तो 5th New year resolution ये होना चाहिए कि, UPSC Civil Services Examination के syllabus को cover आप चार महीने में जितना भी prepare कर रहे हैं उसको एक बार review कीजिये। और पूरी कोशिश कीजिये कि आप उसको अगले 4 महीने में मान लिया कि लगभग 10% (या उससे ज्यादा)बढ़ा सकें। Review करना और उसमे क्या कमी रह जाती है उसको सुधारना हमेशा से ही किसी भी UPSC topper की स्ट्रेटेजी का important part रहा है।

पढ़ें UPSC topper AIR–1 (2020) शुभम कुमार जी की स्ट्रेटेजी और सफलता की story 

Sixth Bonus New Year Resolution 2022 (अभी नहीं, तो कभी नहीं/ आर या पार)

आखिरी यानी के 6th New year resolution में हमें ये तय करना है कि इस बार के UPSC Civil Services Examination का attempt ही मेरा आखिरी attempt है और इसके बाद में कभी भी कोई attempt नहीं दे सकता हूँ / ती हूँ। आपको ये बात भी किसी chart paper की help से किसी दिवार पर लिख कर याद रखनी चाहिए , और इसी तरह की तैयारी भी करनी है। 

और इस तरह आप भारत के सबसे कठिन competitive examinations  में से एक UPSC Civil Services Examination में अपनी सफलता के chances को बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं

Developing the IAS Mindset Playlist

We hope such powerful New year resolutions have made your purpose of cracking this coveted exam stronger. 

 

In case you need further (any) assistance please post it in the comments box given below, or do write us at admin@anupmachandra.com.

 

Thank you!

 

Stay tuned!