Free Content

5 secrets to score 200+ in PT stage (Interview) of IAS/UPSC CSE

5 secrets of high scorers of PT stage (Interview) of UPSC CSE

“किसी भी विषय को पढ़ने का एक ही source होना चाहिए और उसके Multiple revision होने चाहिए।”

ये बात लगभग सभी toppers कहते हैं। लेकिन इस बात का फायदा कब मिलता है। आप में कुछ लोग कह सकते हैं कि UPSC CSE Prelims stage में, तो कुछ अभ्यर्थियों की राय होगी कि UPSC CSE Mains में, और कुछ की राय हो सकती है Interview या Personality Test stage (PT stage) में। हालाँकि इस strategy का फायदा तीनों ही चरण में मिलता है। और सबसे ज्यादा benefit जो होता है वो है Interview stage (PT stage या Personality Test स्टेज)

अब तुम पूछोगे की आखिर Personality Test या Interview stage में ही सबसे ज़्यादा फायदा क्यूँ? और UPSC Prelims stage में या Mains में क्यूँ नहीं?

हम इन सभी सवालों के जवाब की जाँच-पड़ताल करने वाले हैं, आज की इस post में।

मैं हूँ अनुपमा चंद्रा और मेरे channel/ website पर तुम सीखते हो कि topper कैसे बनें।

Top scorers of IAS Interview

Analysis of Marks of Top scorers of IAS PT Stage

Aspirants जब हम इस साल के या पिछले चार-पाँच सालों के UPSC CSE Toppers के Interviews के total marks का analysis करते हैं, तभी हमे समझ आता है की UPSC Civil Service Examination का Toppers सिर्फ कोई IIT/IIM Passed-out नहीं होता है, या सिर्फ कोई genius नहीं होता है, बल्कि इसके लिए सबसे ज़्यादा जरूरी जो खूबियाँ होती हैं वो कुछ और ही होती हैं ।

नीचे दी गई UPSC CSE (previous years) में Personality Test के high-scorers की सफलता पर एक नजर डालिए।

YEAR NAME/RANK WT PT TOTAL Highest Qualification Number of Attempts
2013 Gaurav Aggarwal (UPSC CSE AIR 1) 769 206 975 PG (MBA) from IIM Second
2014 Ira Singhal (UPSC CSE AIR 1) 915 167 1082 PG (MBA) from from Delhi University Fourth
2015 Tina Dabi (UPSC CSE AIR 1) 868 195 1063 UG (BA(Honors)) from Delhi University First
2016 Nandini KR (UPSC CSE AIR 1) 927 193 1120 UG (B.tech) from MS Ramaiah Institute of Technology, Bangalore Fourth
2017 Anudeep Durishetty (UPSC CSE AIR 1) 950 176 1126 UG (B.tech) from BITS (Pilani) Fifth
2018 Kanishak Kataria (UPSC CSE AIR 1) 942 179 1121 UG (B.tech) from IIT, Bombay First
2019 Pradeep Singh (UPSC CSE AIR 1) 942 158 1072 UG (B.tech) from DCRUST Fourth
2020 Shubham Kumar (UPSC CSE AIR 1) 878 176 1054 UG (B.tech) from IIT, Bombay Third
2021 Shruti Sharma (UPSC CSE AIR 1) 932 173 1105 PG (M.A.) from Delhi University Second

Table 1: Analysis of high scores of successful UPSC Toppers in Personality Test Stage

अब हम एक नजर UPSC Civil Service Examination 2021 के successful aspirants के PT Stage के high scores पर भी डालते हैं।

YEAR NAME/RANK WT PT TOTAL Highest Qualification Number of Attempt
2021 Ashutosh Kumar (UPSC CSE AIR 77) 785 206 991 UG (B.tech) from IIT, Kanpur Fourth
2021 KIRAN P B (UPSC CSE AIR 100) 779 206 985 UG (B.tech) from Barton Hill, Thiruvananthapuram Last Attempt (Fifth)
2021 S SIVANANDHAM (UPSC CSE AIR 87) 783 205 988 UG (B.tech) from NIT, Trichy First
2021 ANSHU PRIYA (UPSC CSE AIR 16) 818 204 1022 MBBS from AIIMS, Patna, Third Attempt
2021 PRANJAL SRIVASTAVA (UPSC CSE AIR 299) 751 204 955 PG (M.tech) from Imperial College, London First
2021 Preetam Kumar (UPSC CSE AIR 9) 829 201 1030 UG (B.tech) from IIT, Ropar Third
2021 Dilip K Kainikkara (UPSC CSE AIR 21) 817 201 1030 UG (B.tech) from IIT, Madras Third
2021 Harkeerat Singh Randhawa (UPSC CSE AIR 10) 831 195 1026 UG (B.tech) from UG (Honors), Delhi University Last Attempt (Sixth)

Table 2: Analysis of high scores of successful UPSC Toppers in Civil Service (Personality Test) Examination

PT stage का यह विश्लेषण (analysis) हमें निम्नलिखित बिंदु सिखाता है

1) PT stage के high scorer जल्दी निराश (Disappoint) नहीं होते हैं:

यह बिंदु कहता है कि किसी भी लोक सेवा परीक्षा (Civil Service Examination) के अभ्यर्थी को छोटी छोटी समस्याओं जैसे

  1. कभी परीक्षा में असफल होना,
  2. या तैयारी के दौरान syllabus का समझ ना आना,
  3. तो कभी revision सही से नहीं कर पाना,
  4. Focus/ concentration,
  5. inconsistency इत्यादि,

की जो समस्याएं आती हैं उनसे दुखी नहीं होना है और उन पर पलटवार करते हुए इनको जल्दी से जल्दी हल करने पर focus करना चाहिए।

2) PT stage (Personality Test) के high scorer तैयारी के लिए 2-3 साल देते ही हैं:

Orange color की highlighted entries से पता चलता है की अधिकतर IAS topper कम से कम 2 साल तैयारी करते हैं और CSE की Demands को समझ पाते हैं और उसके बाद अपनी तैयारी को उसी के अनुसार ढालते हैं और सफल बनते हैं।

3) किसी उच्च शिक्षा संस्थान से होना Interview stage (Personality Test) में कितना helpful?

अच्छे कॉलेज/ university से pass out होना UPSC PT stage में DAF-2 में UPSC board members को आकर्षित तो करता है लेकिन ये कोई सफलता की guarantee नहीं होता है। इस table से हमें पता चलता है कि आप भारत के किसी भी top institute के passed out क्यूँ ना हो, IAS/ UPSC Personality Test  Examination में सफल होने के लिए लोक सेवा आयोग के मानकों पर खरा उतरने के लिए अलग ही जादू मतलब मेहनत करनी पड़ती है।

4) Being honest in your CSE process:

अगर लगन सच्ची है तो Last attempt में भी सफलता मिलती है।

अर्थात आप स्वयं के द्वारा की गई असफलताओं को स्वीकारने में शरमाते नहीं हैं और उनको सुधारने के लिए अपना best देते हैं।

5) PT stage (Personality Test) की अच्छी performance UPSC AIR-1 से लेकर UPSC AIR-100 में स्थान सुनिश्चित करती है :

One of the best lesson is PT stage (Personality Test) के Marks से भी रैंक (Rank) अच्छी बनती हैं। मतलब AIR 1 से लेकर AIR 100 तक की “रैंक” आना भी संभव है यदि Mains परीक्षा का स्कोर एक सीमा से ज़्यादा नीचे ना हो। और इसके साथ ही ये भी IAS की कुर्सी, गाड़ी, या बंगला भी पक्का हो जाता है।

Aspirants मुझे पूरी आशा है कि, इस post से आपने Personality Test से संबंधित बहुत सारी जरूरी बातों को जाना-समझा है, जिससे आप की लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC Civil Service Examination) की तैयारी में और ज्यादा धार आ सकती है। अभी के लिए इतना ही और मैं जल्दी ही बापिस आऊँगी और भी ज्यादा रोचक और IAS Topper बनने के लिए उपयोगी जानकारी के साथ। तब तक के लिए अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए।

धन्यवाद।

 

Connect to me on the following social media network of your choice

YouTube Subscribe, Like, Comment and Share my channel with your circle.
Facebook Like, Share, this post and Message me your any little UPSC IAS related question on Facebook
Instagram You may also DM me on Instagram. Find AnupmaChandra IAS
Twitter Connect with me on Twitter
Pinterest Follow my pins on Pinterest
Read More

Quiz: कितना तेज है आपका दिमाग, अभी पता लगाइए इस 1 min क्विज़ से

12 वीं के विद्यार्थी UPSC IAS की तैयारी कैसे करें?

IAS कैसे बनें?

Prelims परीक्षा की तैयारी 5000/- रुपये से कम में भी – UPSC Topper बनने के लिए क्या किताबें पढ़ें?

एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के कार्य क्षेत्र के बारे में जानिए। (What is Full form of IAS in Hindi)