Free Content

Four steps to download UPSC IAS e-Admit Card? प्रीलिम्स 2022 के लिए hall ticket/ e-Admit Card, download करना सीखिए – AnupmaChandra.com

Four steps to download UPSC IAS e-Admit Card? प्रीलिम्स 2022 के लिए hall ticket/ e-Admit Card, download करना सीखिए - AnupmaChandra.com

Hello Aspirants,

Union Public Service Commission (UPSC) ने UPSC IAS की प्रथम चरण की परीक्षा यानी के प्रीलिम्स 2022  के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

e-प्रवेश पत्र (e-Admit Card) को download करने के लिए आपको निम्नलिखित website पर जाना है।

https://www.upsconline.nic.in/eadmitcard/admitcard_csp_2022/

Download admit card for UPSC IAS Prelims 2022

Download admit card for UPSC IAS Prelims 2022

इसके बाद आपको निम्नलिखित काम करने हैं —

1. e-Admit Card Download करने के लिए आप जैसे ही click करते हैं UPSC आपको Hindi और English दोनों ही भाषाओं में परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश देता है।

2. दिशा निर्देश को पढ़ने के बाद आप से पूछा जाता है, क्या आप इन दिशा निर्देशों को print कर चुके हैं?”  जिसका उतर आप “हाँ / yes ” में दीजिए।

3. उसके बाद एक नई window / tab open होती है जहाँ पर आपको अपना RID और जन्म तिथि भरने की जरूरत होती है।

4. जैसे ही आप दोनों जानकारियों को submit करते हैं आपको “प्रवेश पत्र (Admit Card)” pdf format में दे दिया जाता है।

(इसको आप अपने system पर save कर लीजिएगा। और जो भी दिशा निर्देश हैं जैसे की Black ball pen, mask, senitizer इत्यादि ले जाना है उनको ध्यान पूर्वक अभी इकट्ठा कर के रख लीजिए।)

इसके अलावा UPSC ने अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन तक Admit card download करने की सुविधा दी हुई है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है, कि आप एक दिन पहले ही इसको डाउनलोड करें। सभी अगर-मगर से बचिए और परीक्षा की सबसे बेहतरीन तैयारी करिए।

सफल बनिए। शुभकामनाएं।

Thank you.