Free Content

Arts Side UPSC IAS get priority? What do you want?

Arts Side UPSC IAS get priority? What do you want?

Arts Side UPSC IAS should get priority? Why?

प्र. 7:  क्या आपको लगता है BA/MAकला संकाय (Arts Side UPSC IAS) के अभ्यर्थियों को विज्ञान संकाय के

अभ्यर्थियों के ऊपर वरीयता देनी चाहिए? IAS Interview series with transcript in Hindi.

उत्तर: मेरे अनुसार इस प्रशन का उत्तर बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी को भी वरीयता इस आधार पर नहीं देनी चाहिए कि वो art side से है या science side से है।

हालाँकि preference दूसरी बातों के आधार पर तय होना चाहिए,  जोकि civil servant बनने के लिए जरूरी होते हैं, जैसे कि,

  • Candidate का attitude ( आत्मविश्वास),
  • Hard work करने की capacity,
  • Decision making की योग्यता, (नेतृत्वक्षमता (leadership)) और
  • ज़िम्मेदारी की योग्यता, (responsibility या challenges को स्वीकार करने की क्षमता) इत्यादि।
Arts Side UPSC IAS get priority? What do you want?

Arts Side UPSC IAS get priority? What do you want?

Best IAS Study Material for free here

तो मुझे यह लगता है आप किस stream से पढ़ाई करके आए हैं यह ज्यादा important नही है, बल्कि आपको यह बताना है कि, Civil service में एक candidate क्या काम कर सकता है, कितना आउटपुट दे सकता है। Science या Arts की पढ़ाई से कोई लेना देना नही है। 

इस प्रश्न का एक उपयुक्त उत्तर आपके अधिकारी बनने के प्रयासों को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करता है।

UPSC Mock Interview Here

इस प्रकार के प्रश्न को पूछे जाने की मूल भावना (Psychology of the question) (Arts Side UPSC IAS)

यह प्रश्न पूछे जाने के पीछे members की यह मंशा होती है या वो अभ्यर्थी से जानना चाहते हैं या स्वयं अभ्यर्थी से सुनना चाहते हैं, कि

वो अपनी उन खूबियों के बारे में पूरे विश्वास से बात करे, जो उसके मतानुसार सबसे खास हैं और उपर्लिखित मुख्य बिंदुओं की पुष्टि भी करती हों।

उनसे ऐसी किसी घटना के बारे में बात करे, जब उसे कोई 

  • पुरुस्कार मिला हो,
  • या कही कोई खास बात उसने सीखी हो,
  • या किसी प्रकार के मुश्किल अनुभव को सकारात्मकता के साथ बताए;

जिनसे इस बात की पुष्टि होती हो कि वो किसी अन्य अभ्यर्थियों से अलग है; और साथ-साथ वो स्वयं भी कहे कि इसलिए वो “अधिकारी बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी या उपयुक्त” है।

विश्वास कीजिए जब आप इस तरह के टेढ़े सवालों पर भी विनम्रतापूर्वक एक शानदार उत्तर देते हैं तो members के मन आपके प्रति उभरने वाली अधिकारी की छवि और भी प्रगाढ़ हो जाती है। अर्थात आप अधिकारी बनने के लिए एक लाइन में लगे सेकड़ों अभ्यर्थियों को बहुत पीछे छोड़ चुके होते हैं। 

Free Coaching for UPSC Here

क्या नहीं करना चाहिए? (Arts Side UPSC IAS)

X आपको दूसरे candidates की आलोचना नहीं करना चाहिए।

X दूसरे candidates को निम्नतर दिखाने से भी बचना चाहिए।

X उत्तर देते समय आपको अटकना नहीं चाहिए।

X असंबंधित अनुभव को बताने से बचना चाहिए।

STRUCTURE OF ANSWER TO THIS QUESTION (Arts Side UPSC IAS)

  • इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको अपने जीवन की उन घटनाओं को बताएँ जिनसे आपकी 
    • आत्मविश्वास, 
    • नेतृत्वक्षमता, 
    • कठिन परिश्रम की क्षमता, और 
    • निर्णय लेने की क्षमता/ खूबियों का प्रदर्शन होता हो। (75-85%)
  • इन शब्दों का प्रयोग करिए – 
    • “आपने कुछ सीखा,” 
    • “चुनौती को स्वीकार किया,” 
    • “पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहे,”
    • “अधिकारी बनने के लिए सक्षम हूँ,” इत्यादि (15-25%)

 

Hope it answers your query. 

Can you become IAS Quiz Hindi?

UPSC IAS ki Chanakya Neeti

 

Thank you!