सरकारी जॉब.

IAS full form I IAS ka full form I IAS Eligibility I IAS Attempts 2024-2025 I Anupma Chandra

IAS Full Form

आज हम UPSC IAS एग्जाम से जुडी जानकारी लेंगे जैसे What is full form of IAS, what is IAS Eligibility, How many attempts for IAS, How is attempt counted etc. तो शुरू करते हैं.

IAS Full Form in Hindi and English – IAS ka Full Form

आईएएस को हिंदी में क्या कहते हैं?

बहुत सारे students का एक ही सपना होता है की वो UPSC IAS क्लियर कर लें ,हर कोई अफसर बनना चाहता है पर क्या आपको UPSC और IAS का फुल फॉर्म (Full Form) मालूम है? चलिए जानते है UPSC और IAS का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश में क्या होता है. Full form of IAS here:

IAS: Indian Administrative Service

UPSC: Union Public Services Commission

अब IAS full form in Hindi.

आईऐएस : भारतीय प्रशासनिक सेवा

यूपीएसई: संघ लोक सेवा आयोग

IAS full form

IAS Full Form

UPSC सिविल सेवा की परीक्षा qualify करने के बाद आप बहुत सारे IAS, IPS, IFS, IRS, IAAS, IIS, आदि services के पदों के लिए योग्य हो जाते हैं. जैसे

जिला कलेक्टर (District Collector)

जिला मजिस्ट्रेट District Magistrate.

आयुक्त (Commissioner)

मुख्य सचिव (Chief Secretary)

कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary)

पुलिस अधीक्षक ( Superintendent of Police, SP)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( Senior Superintendent of Police, SSP)

आयकर आयुक्त  (Income Tax Commissioner ) etc.

सबसे ज्यादा जाना माना पद है DM यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट. डीएम संपूर्ण जिले के प्रशासनिक अधिकारी होता हैं. भारत में जिले का top अधिकारी डीएम ही होता है.

अगर आप भी IAS का एग्जाम देने की तय्यारी कर रहे हैं तो आपको जान लेनी चाहिए इस एग्जाम से जुडी कुछ अहम् बातें. जैसे की आईएएस बनने और UPSC सिविल सेवा के एग्जाम में appear होने के लिए qualifications यानी  योग्यता क्या

IAS Eligibility, Qualifications and Number of Attempts for IAS एंड UPSC Civil Services Exam:

  • राष्ट्रीयता यानी Nationality :

आईएस यानी कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)। आईऍफ़एस यानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) और आईपीएस (IPS) यानी कि भारतीय पुलिस सेवा के लिए

एप्लीकेंट के पास इंडियन सिटीजनशिप (Indian Citizenship ) का होना जरूरी है। बाकी की Allied या Central सिविल सर्विसेज के लिए इंडियन नेशनलिटी होनी चाहिए या फिर candidate नेपाल भूटान या तिब्बत का शरणार्थी यानी रिफ्यूजी हो सकता है।

  • Age Eligibility for IAS age Criterion 2021-2022 यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए एज क्राइटेरिया क्या होता है?

सिविल सर्विसेज में attempt देने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 32 साल के बीच में होनी चाहिए। यानी कि उसका जन्म 1989 से पहले और 2000  के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए एज लिमिट में रिलैक्सेशन यानी छूट होती है। अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति यानी की Scheduled Cast or Scheduled Tribes 5 साल की एज क्राइटेरिया में छूट मिलती है। ओबीसी और डिफेंस related candidates  के लिए 3 साल की छूट मिलती है।

३.IAS Exam Eligibility Educational Qualifications. यूपीएससी सिविल सर्विसेज में अपीयर होने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?

Educational Qualifications यानी की शैक्षिक योग्यता:

एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस में किसी भी recognized  यानी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या प्रोग्राम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। Graduation  में मिनिमम मार्क्स या मिनिमम परसेंटेज की कोई रिक्वायरमेंट नहीं है, Minimum percentage is not required for IAS exam eligibility. जो लोग अपनी ग्रेजुएशन के एग्जाम कंप्लीट कर चुके हैं और रिजल्ट का वेट कर रहे हैं वह भी प्रीलिम्स में अपीयर हो सकते हैं।

लेकिन Prelims फिल्म्स क्लियर करने के बाद Mains से पहले आपको अपने educational सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगे। इसी तरह से इंजीनियरिंग और अदर प्रोफेशनल डिग्री जो ग्रेजुएशन के equivalent  है और recognised हैं , वह भी सिविल सेवा एग्जाम के लिए मान्य होती हैं.

IAS Eligibility

IAS Eligibility

४ . IAS Attempts? How many attempts for IAS are allowed?

Number of attempts in IAS allowed:

नंबर ऑफ अटेम्प्ट अलाउड यानी कि आप कितने बार परीक्षा दे सकते हैं ? सिविल सर्विसेस को क्वालीफाई करने के लिए attempts इस प्रकार हैं।

एक जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 6 बार एग्जाम देने का मौका मिलता है। अगर आप प्रेलिम्स में भी अपीयर हो गए हैं तो यह एक attempt माना जाता है।

एससी (SC) एसटी (ST)  ओबीसी (OBC) और स्पेशल कैटेगरी के candidates को ज्यादा attempts मिलते हैं. जैसे कि एससी(SC) एसटी(ST) के पास अनलिमिटेड नंबर ऑफ attempts  यानी कि जब तक कि उनकी age लिमिट cross  नहीं हो जाती, वह attempt दे सकते हैं। OBC  को मिलते हैं 9 attempts.

How Many attempts for IAS

IAS Attempts

मैं एक बार और क्लियर कर दूं कि अगर Prelims मैं अपीयर हो गए हैं, रिजल्ट कुछ भी रहा हो तो आपका IAS attempt गिना जाएगा। लेकिन अगर आपके पास एडमिट कार्ड आ गया है, लेकिन आप prelims लिखने नहीं गए तो वह attempt नहीं माना जाएगा।

इस साल UPSC CSE 2021 (यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 ) का प्रिलिम्स एग्जाम अक्टूबर 10  2021 को होगा।

 

५. Age Limit for IAS. आयु सीमा

सामान्य (General Category)- एक उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष है। ओबीसी (OBC)- उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)- एक उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष है।

शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु

सामान्य – 42 वर्ष

ओबीसी – 45  वर्ष

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 47 वर्ष।

 

६. Stages & Process of UPSC IAS  Exam .परीक्षा की प्रक्रिया और चरण क्या है? How to become IAS?

IAS की परीक्षा 3 चरणों (Stages) में होती है. 1st Stage /पहले चरण को प्रारंभिक (Prelims) तथा दूसरे को मुख्या (Mains) , तीसरे को साक्षात्कार (Interview) कहते हैं। हर stage में appear होने के लिए पहले stage को qualify करना जरुरी है यानी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले ही मुख्या परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने वाले ही साक्षात्कार दे सकते हैं।

IAS Prelims , Mains & Interview

IAS Prelims , Mains & Interview

सिविल सर्विस परीक्षा में आईएएस , आईपीएस के अलावा और कौन-कौन से सर्विसेज होती हैं.?

हिंदी में Indian Administrative Service ( IAS) भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सिविल सर्विस परीक्षा चयनित उम्मीदवार को इन सर्विसेज को चुनने का मौका मिलता है. Service का allotment merit cum choice basis पर होता है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)

भारतीय पुलिस सेवा (IPS)

भारतीय वन सेवा (IFS)

भारतीय विदेश सेवा (IFS)

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) – Income Tax

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) – Customs & Excise

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS)

भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IDES)

भारतीयआर्थिक सेवा (IES)

भारतीय आयुध निर्माणी सेवाएं (IOFS)

भारतीय डाक एवं तार लेखा एवं वित्त सेवा (IP&TAFS)

भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS)

भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (IRTS)

भारतीय सूचना सेवा (IIS)

भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS)

रेलवे सुरक्षा बल (RPF)

केंद्रीय सचिवाल्य सेवा

रक्षा सचिवालय सेवा

संघ शासित प्रदेश प्रशासनिक सेवा

संघ शासित प्रदेश पुलिस सेवा

राज्य सेवाएं

राज्य प्रशासनिक सेवा

राज्य पुलिस सेवा

राज्य वन सेवा

लोक सेवा विभाग,आदि।

क्या आपको पता है सिविल सर्विस परीक्षा के लिए फ्री में भी कोचिंग होती है.

Recap

एक बार recap करते हैं की IAS full form होता है Indian Administrative Service और IPS  Full Form – Indian Police Services होता है।

उम्मीद करती हूँ कि आपको आईएएस व आईपीएस फुल फॉर्म तथा और eligibility, age limit, IAS attempts की जानकारी अच्छा लगी होगी .कुछ और लेख यहाँ पढ़े. Any more questions/doubts please write in comments

Quiz : kya aap IAS banege ?

Author: Anupma Chandra

Ex IAS-Allied. Watch my story on Josh Talks

Success Coach