Free Content

Is UPSC IAS Career right for me? How to know?

Is UPSC IAS right career for you?

Is UPSC IAS right for me? How to know? UPSC IAS 2022 कैसे जाने की एक IAS IPS IFS का career आपके लिए सही है?

जिंदगी में चाहे अनदेखे-अनजाने बदलाव हो रहे हों, या फिर ये सोचे-समझे तरीके से बदल रही हो, या फिर हम life में changes लाने के लिए रात भर करवटें ही बदलते रह जाते हैं, या आप अक्सर सोचते हैं कि, पहले Bank/ SSC इत्यादि competitive exam को face करूँ या फिर, सीधे UPSC Civil Services Examination को face करना चाहिए। इन सभी बातों में एक बात तो common है, ये हमें अपने जीवन का सबसे डरावना सवाल सोचने के लिए मजबूर करती है 

“कि, मैं life में आगे क्या करूँ या करने वाला/ वाली हूँ?”

friends जब आप इस article में बताई गई सभी बातों पर अमल भी करना शुरू कर देते हैं, तो मैं आपको इस बात की गारंटी देती हूँ कि, ये सवाल आपके जीवन में दोबारा लौट कर नहीं आएगा।  

इस सवाल का जवाब तो सिर्फ वो ही इंसान दे सकता है जो इस situation से गुजर रहा है। हालाँकि आप मेरे अनुभव से ये जरूर सीख सकते हैं, और यकीन जानिए आपका भविष्य भी वैसा ही सुनहरा हो सकता है जैसा कि आपके class या community के top ranker या सबसे genius person का होगा।

तो चलिए आप और हम शुरू करते हैं “इस सबसे डरावने सवाल का जवाब ढूँढना।” UPSC IAS Career सही है ?

Is UPSC IAS right career for you?

Is UPSC IAS right career for you?

All About UPSC CSE Exam

सबसे पहले – roadmap पर काम करना है

 बहुत बार ऐसा होता है, जब हमें कोई बहुत ही बड़ा (या थोड़ा कम important भी) life decision लेना होता है, तब हम या तो सबसे पहले अच्छे वाले option को चुनते ही हैं, या फिर हम परिस्थितियों को ही हमारे लिए कोई option चुनने का मौका दे देते हैं – और life के द्वारा तय किए गए option को हम तब तक टालते रहते हैं (या इसको तब तक अस्वीकार करते रहते हैं) जब तक समय का चक्का (wheel) हमें उस मोड़ से आगे नहीं धकेल देता है। जैसा कि हमें लग भी रहा है भी कि जीवन में कुछ पाने का यह तरीका सबसे अच्छा नहीं है। लेकिन फिर भी हमारे पास जो भी options available हैं वो या तो दो बिल्कुल ही अलग-अलग विचारधाराओं के भी हो सकते हैं, या वो options एक दूसरे के opposite होते हुए भी हमें एक से ही लगते हैं, इस तरह हमारे लिए यह तय करना मुश्किल होता है कि हमें किस option को accept करना है या किसको reject कर देना चाहिए। 

कैसा रहेगा यदि हमारे पास अपनी life का एक roadmap होता, जो कि हमे guide करता रहे, कि किस रास्ते पर रुकना है और किस रास्ते पर आगे बढ़ना  है।

इस roadmap या किसी दूसरे roadmap ( UPSC IAS Career) पर चलना शुरू करने से पहले हमें निम्नलिखित पाँच questions के answers को ढूँढना चाहिए। इन प्रशनों के उत्तर, निर्णय करने के लिए guide का काम करते हैं और actions के लिए एक दिशा तय करते हैं – जब हमें कोई option मिलता है, तो हमें सीधे-सीधे इस option का comparison अपनी मंशाओं (desires) से करना चाहिए और उस option को चुनना चाहिए जो आपको अपने जीवन के लक्ष्य (या मंजिल) के पास पहुँचने में मदद करता है, या लक्ष्य से ज्यादा नहीं भटकाता है।

UPSC IAS Books and Syllabus here

तो ये पाँच प्रश्न निम्नलिखित हैं – 

  • मेरे लिए सफलता के क्या मायने हैं? (What does success mean to me?)
  • मेरी ऐसी कौन-कौन सी आवश्यकताएँ है जिनके लिए मैं समझौता नहीं कर सकता हूँ? (What are my non-negotiable needs?)
  • मेरी ऐसी कौन-कौन सी सीमाऐं है जिनके लिए मैं समझौता नहीं कर सकता हूँ? (What are my non-negotiable boundaries?)
  • मेरी प्रमुख खूबियाँ (values) क्या हैं? (What are my key values?)
  • ऐसा क्या है जिसके लिए मैं याद रखा जाऊँ? (What do I want to be remembered for?)

1) सबसे पहला प्रश्न – मेरे लिए सफलता के क्या मायने हैं?UPSC IAS Career?

Point to point सोचिए। “मैं अमीर होना चाहता हूँ,” कोई जवाब नहीं होता है – कुछ भी हो, केवल “अमीर” होने से क्या मतलब है? क्या आप एक ख़ास सँख्या (धनराशि) के बारे में सोच रहे हैं? यदि हाँ, तो क्यूँ? 

या ये शब्द “अमीर होना,” कुछ खास ‘स्वतन्त्रता’ और ‘अवसरों’ को पाने के लिए एकमात्र विकल्प है जो कि आपको लगता है कि सिर्फ पैसे (money) से ही मिलता है – और ऐसा सोच कर क्या आप इनको पाने के लिए “वैकल्पिक रास्तों” को बंद नहीं कर रहे हैं?

मैं अमीर बनना चाहता हूँ” के कुछ और खास alternatives भी होते हैं, जोकि एक व्यक्ति पर निर्भर करते हैं, जैसे – “मैं इतनी आमदनी चाहता हूँ जिस से मैं financial goal को बिना तनाव (स्ट्रेस) के पूरा कर सकूँ, और साथ ही साथ मेरे पास समय और पैसा भी बाकी रहे, जिससे मैं यात्रा (घूमना) कर सकूँ” या फिर, “मैं एक बड़े शहर में आराम से विलासितापूर्ण जीवनयापन कर सकूँ,” या फिर,”मैं अपने परिवार के साथ हफ्ते में 4 दिन की छुट्टियाँ बिता सकूँ,” इत्यादि। 

आपके पास व्यक्तिगत तौर पर ‘सफलता के असल मायने क्या हैं’ सवाल के जवाब में कम से कम तीन उत्तर होने चाहिए, जिसमें प्रत्येक उत्तर कि, “एक सफल जीवन कैसे बनता है” के पहलू पर आपके विचारों को दर्शाता हो। और पैसे के मुद्दे को आप एक ही बयान में रखिये — क्योंकि आत्मिक संतुष्टि (personal fulfillment,) अध्यात्मिकता और और दूसरी जरूरी आवश्यकताएँ और मूल्य (values) जैसी चीजें पैसों से नही पाया या प्रभावित किया जा सकता है। सफलता प्राप्त करने में सबसे बड़ी बाधा ये है कि हमने कभी भी ध्यान से जानने की कोशिश ही नहीं कि इसका मतलब हमारे लिए क्या है — प्रसिद्ध होना, किस्मत, या दूसरे सांसारिक सुख पाने के अलावा। 

सफलता आपके लिए असल में क्या मायने रखती है जानना — आप सफल होने से क्या उम्मीद या कल्पना करते हो आपके लिए रास्ते बनाता है और आप जीवन में उन चीज़ों को भैतिक रूप में किस तरह चाहते हो – आपको अपनी इच्छाओं को सही सही तय करने में मददगार साबित होता है।

IAS Preparation Material Free 

2) मेरी ऐसी कौन सी आवश्यकताएँ है जिनके लिए मैं समझौता नहीं कर सकता हूँ? (What are my non-negotiable needs?) UPSC IAS Career?

उन सभी बातों की सूची बनाइए जो आपको एक सफल और आनंददायक जीवनयापन के लिए बेहद जरूरी लगती है। जैसे कि: 

  • परिवार,
  • घूमना-फिरना,
  • कोई loan नही,
  • अच्छा work environment,
  • सामाजिक रुतबा,
  • समाज के लिए योगदान देना,
  • अद्यात्मिक भागीदारी,
  • प्रसिद्धि,
  • प्रेम,
  • उत्साह का होना,
  • आराम का होना,

कोई भी एक या सभी, इसके साथ साथ दूसरी अन्य बातें जो भी आपके दिमाग में आती हैं वो सब जरूरी आवश्यकताएं हैं जिनके ना होने पर आप अपने आसपास/ जीवन में, तनाव, अपूर्ण उम्मीदें या नकारात्मकता का वातावरण बनाते हैं। यह जानना कि, आप क्या नही पा सकते हैं आपके लिए दूसरे options को महत्वता के बारे स्पष्टता बनाता है।

Qualities of An IAS

3) मेरी ऐसी कौन-कौन सी सीमाऐं है जिनके लिए मैं समझौता नहीं कर सकता हूँ? (What are my non-negotiable boundaries?) UPSC IAS Career?

उन सभी बातों की सूची बनाइए जो आप अपने जीवन में नहीं होने देना चाहते हो। अगर आपको एक standard में काम करना पसंद नहीं है तो आप वहाँ काम नहीं कीजिए। अगर आपके लिए ठंडी जलवायु वाले क्षेत्र में रहना पसंद नहीं है तो आप इस बात को इस list में add करें। यदि आपकी शारीरिक संरचना का मजाक बनाया जाता है तो आप इस बात को भी इस list में add करें। “आप किन बातों को सहन नहीं कर पाते हैं” जानना, आपके लिए दूसरी कई choices को पूरा करना आसान कर देता है। इसके अतिरिक्त, ये आपको सक्षम बनाता है आपके अपने नियम-कानून बनाने में की, आप किसको और किस बात को अपनी life में देखना चाहते हो और आप किस तरह का व्यवहार आप सहन करोगे, या सहन नहीं कर पाओगे। 

4) मेरी प्रमुख खूबियाँ (values) क्या हैं? (What are my key values?) UPSC IAS Career?

आप थोड़ा समय अपने मूलभूत गुणों (values) को पहचानने (खोजने) के लिए दीजिए और उनकी एक सूची बनाइये, इन गुणों की सहायता से आप जिस जीवन का निर्माण करते हैं, आपको वैसी शख्सियत जिसकी आप कल्पना करते हैं और आपको अपनी शर्तों के अनुरूप जीवन यापन करने में सक्षम बनता है। “क्या आप ईमानदारी, साफ-सफाई, पेड़-पौधों (हरियाली)को महत्वता देने वाले व्यक्ति हैं,”  या, “आप घर का आराम, परिवार, और खुश मिजाज किस्म को महत्वता देते हैं,” या “आप दूसरों की मदद करना या charity करना को महत्वता देते हैं,” या फिर, आप किसी दूसरी खूबी या बात को महत्वता देते हैं? अच्छे decision maker बनने के लिए ये जानना बहुत ही सहायक है कि आप के लिए किस बात की ज्यादा महत्वता है।

5) ऐसा क्या है जिसके लिए मैं याद रखा जाऊँ? (What do I want to be remembered for?)

आप किस विरासत को छोड़ कर जाना चाहते हैं? आप लोगों से आपकी जिंदगी और आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या राय चाहते हैं? आप किस बात के लिए प्रसिद्ध होना चाहते हैं? आप अपने अंतिम क्रिया वाले दिन लोगों से अपने बारे में क्या सुनना चाहते हैं? 

जब आप – कहाँ पहुँचना चाहते हैं, वहाँ पहुँचने के लिए रास्ता क्या चुनना हैं, और अपनी प्रगति को track करना जान लेते हैं तो आपके लिए  इस प्रश्न का उत्तर ढूँढना बेहद आसान हो जाता है।

हमें पूरी आशा है, ये tips आप लोगों के सवाल “मैं life में आगे क्या करूँ या करने वाला/ वाली हूँ?” का solution ढूँढने में बहुत ही मददगार हैं। 

Stay tuned!

Thank you!

Can YOU become IAS Quiz

IAS Officer Bungalow Tour

Related Posts