हेलो फ्रेंड्स आज बताने वाली हूं कि अगर आप यूपीएससी आईएएस UPSC IAS Exam के एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा सीरियस है तो किन तीन तरह के लोगों से आपको बचना चाहिए या उनकी संगत नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि जिन लोगों के साथ आप उठते बैठते हैं उसका असर आपके रिजल्ट पर आता है. Elon Musk , Warren Buffet और Bill Gates भी काटते हैं कन्नी ऐसे लोगों से.
1.बिना Ambition के लोग :
सबसे पहले वह लोग हैं जो खुद कुछ नहीं करना चाहते हैं, जिनके लाइफ में कोई ambition नहीं है। कोई गोल नहीं है या उन्होंने कुछ बनने की सोच ही नहीं है। उन लोगों से दूर रहे क्योंकि वह समझ नहीं पाएंगे कि आप की UPSC IAS Exam ambition क्या है और आपके लिए वह कितनी सीरियस है।
आप उनके casual होने में बह जाएंगे। आपको लगेगा वह भी मस्ती करें रहे हैं तो मैं क्यों नहीं.
जब आप नॉन सीरियस नॉन एंबिशियस लोगों के साथ होते तो पहले जो लोग अवॉइड करने हैं, वह है जिनका कोई लाइफ में कोई गोल नहीं है।
अगर आप video देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप इस विषय का video यहाँ देख सकते हैं
2.सिर्फ कमियां निकलने वाले लोग
दूसरी तरह के लोग वह है जो बार-बार आप को criticise करते हैं या आपके एबिलिटीज पर डाउट करते हैं जो कहते तुम UPSC IAS Exam नहीं कर पाओगे क्योंकि तुम्हारे अंदर यह कमी है। तुम पढ़ने में तेज नहीं हो, तुम लड़की हो। तुम छोटे शहर से कुछ भी इस तरह की बातें करते हैं .
आपकी काबिलियत में बिलीव नहीं करते। उनको प्रिपरेशन के दौरान अपने से दूर रखें। वरना आपके माइंड से पर बहुत गहरा असर आ सकता है। आप ही यकीन करने लग सकते हैं कि आपके बस का नहीं है जबकि ये सच नहीं है ।
3.हर समय distract करने वाले लोग
तीसरी तरह के लोग वो हैं जो ये जानते हुए भी की आप एक सीरियस एग्जाम UPSC IAS Exam की प्रिपरेशन कर रहे हैं आपको डिस्टर्ब करने की कोशिश करते हैं। कभी कहते हैं कि अरे इतना सीरियस होने की क्या जरूरत है चलो घूम के आते हैं। तूने तो सोशल मीडिया छोड़ दिया इससे क्या होगा, कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो किस तरह के तुम इंसान हो, इस तरह की बातें करते हो।
आप आपको किसी ना किसी बहाने से distract करने की कोशिश करते हैं तो उनको प्रिपरेशन के दौरान अवॉइड करो तो इन तीन लोगों की संगत अगर नहीं रखोगे तो आपके प्रिपरेशन बहुत अच्छी होगी और आप के UPSC IAS Exam scores बहुत ज्यादा हो जाएंगे.
इंसान जिस तरह की संगत रखता है उसी तरह के रिजल्ट उसको लाइफ में मिलते हैं एक साइंटिफिक study कहती है कि आपके circle में जो 3 से 5 लोग हैं जिनके साथ आप सबसे ज्यादा टाइम बीतता हैं। जिनके साथ आप उठते बैठते हैं, पढ़ते हैं, आप उनके ही जैसे हो जाते हैं। अपने चारों तरफ निगाह डाल के देखो आपके उठने बैठने वालों में किस तरह के लोग हैं। अगर वह वैसे लोग में यह जैसा आपको गोल है जैसे कि आप यूपीएससी आईएएस क्वालीफाई (UPSC IAS Exam )करना चाहते हो वहां इस तरह के लोग नहीं है तो अपने सर कल को चेंज करो।
यह बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है और यह बहुत ज्यादा एक काम की बात है जिसको तुम्हें फॉलो करना चाहिए। अगर संगत गलत रखोगे तो यकीन मानो की बहुत सारी मेहनत और बहुत सारे टैलेंट के बावजूद हो सकता है कि तुम्हारा (UPSC IAS Exam free material) में सिलेक्शन नहीं हो पायेगा .