Free Content

How To Avoid 5 Blunders Of ‘UPSC Prelims Examination.’ – AnupmaChandra.com

IAS/ UPSC Civil Service Prelims Exam Analysis 2022 - 5 mistakes not to do in Prelims examination - Part 2
ASPIRANTS TO OFFICER TRAINEE

Do you dare to become Officer trainee from an aspirant? If yes, hop on the train to mussoorie right now.

Hello Aspirants

पिछली post में हमने UPSC Civil Service (Pre) Exam 2022 का विश्लेषण (analysis) किया था कि इस बार UPSC Civil Service Prelims Exam 2022 में नया क्या-क्या था। जिसमें हमने कुछ important बातों के बारे में चर्चा की थी। इन को जानने के लिए आप सबसे पहले पिछली post को एक बार पढ़ लो, फिर इस post को पढ़ना, तो इस Post की मेरी मेहनत जरूर सफल हो जाएगी।

चलिए आगे बढ़ते हैं, आज की post (Part 2) में हम बात करने वाले हैं कि वो पाँच (5) क्या गलतियाँ होती हैं जिनकी वजह से इस साल के prelims में किसी aspirant की performance वैसे नहीं रही जिसकी उसे अपेक्षा थी। इसके बाद हमारी चर्चा का विषय है, कि इन गलतियों को कैसे सुधारा जा सकता है।
मैं हूँ अनुपमा चंद्रा Ex-IAS और मैं तुम्हें IAS/ UPSC topper बनने में help करती हूँ, अगर तुमने मेरी website का newsletter अभी तक join नहीं किया है। तो इसको जल्दी से join करो ताकि UPSC Civil Service Exam से जुड़ी हुई जो भी important information है वो तुम्हारे पास सबसे पहले पँहुचे।

इस analysis series के अन्य भागों को पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित links का प्रयोग कर सकते हैं।

तो aspirants, Prelims के exam से पहले होने वाली गलतियों को एक-एक करके समझते हैं।

 

1) मॉक प्रश्न पत्रों का समुचित अभ्यास नहीं करना (Lack of practice of Mock sets:)

ये वाली गलती, भले ही तुम्हारी कितनी भी अच्छी तैयार क्यूँ ना हो सब पर पानी फेर देने की क्षमता रखती है। अगर तुम्हें यकीन ना हो तो किसी भी विषय (UPSC Syllabus के अनुसार) के एक पाठ को अभ्यास कर के एक mock लगा लो, तुरंत दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा।

जो Mock Test होते हैं, वो किसी भी UPSC topper के successful होने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए तुम्हें Mock टेस्ट तो जरूर लगाने चाहिए।

2) Prelims के दौरान दोनों पेपर को बिना किसी रणनीति के solve करना शुरू करना:

इस गलती का क्या मतलब है?

यहाँ पर रणनीति होने का जो मतलब है वो तुम्हारे topper बनने की पटकथा लिखना शुरू कर देता है अर्थात अगर तुम topper बनना चाहते हो तो बहुत important step है।

Prelims को solve करने की (UPSC Toppers वाली) रणनीति यह होती है कि तुम उस subject से पेपर solve करना शुरू करो जो तुम्हें सबसे अच्छे से आता है। हाँ, पेपर को शुरू में ही 2-3 बार, या कम-से-कम एक बार पूरा देख लेना चाहिए कि जिस से तुम्हें पता चल जाए कि पेपर में कहाँ-कहाँ पर तुम्हारे काम की बातें छुपी हुई हैं।

3) वस्तुनिष्ठता के सिद्धांतों को नहीं समझना (Not understanding of concept of Objectivity:)

ये जो गलती है ना वो कुछ ऐसी है जैसे कि एक नए बनने वाले मकान के लिए उसकी नींव का मजबूत नहीं बनाया जाना।

कैसे!? …सही सवाल। मतलब IAS/UPSC Prelims का MCQ आधारित (वस्तुनिष्ट) होना ही हमें बहुत कुछ बिना पढे ही बता देता है। देखो 

Point नंबर 1: तुम्हें किसी सिद्धांत की Phd नहीं करनी है बल्कि exam के viewpoint से उसको समझना है और उससे जुड़े बातों को याद रखना है। कि एक सिद्धांत विशेष की क्या बिन्दु (बातें) सही हैं, और वो कितनी परिस्थितियों में सही हो सकते हैं। और जब तुम Mock solve करते हो तब इसी चीज का तुम्हें अभ्यास हो जाता है। मतलब एक question चाहे 50 तरह से पूछा जाए लेकिन answer एक ही होगा और वो तुम यकीनन जानते हो।

उदा.

Q.) गाँधी जी ने प्रथम सत्याग्रह कब शुरू किया?

  1. 1919
  2. 1920
  3. 1915
  4. 1917

      Q.) किस सं में गांधी जी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया?

  1. 1919
  2. 1920
  3. 1915
  4. 1917

      Q.) सत्याग्रह के बारे में कौन कौन से कथन सत्य हैं? 

  1. यह 1917 में लाला लाजपत राय द्वारा शुरू किया गया था। 
  2. साउथ अफ्रीका से वापसी के पश्चात् सत्याग्रह आंदोलन उनका गाँधी जी का प्रथम आंदोलन था।  

ये सभी प्रश्न एक ही विषय के बारे में बात कर रहे हैं तो बात बिल्कुल सीधी है कि उनके answer भी एक ही होंगे। और यही बात का ध्यान रखना और अभ्यास करना है। 

4) सामयिकी की पुख्ता तैयारी नहीं होना (Weak knowledge of Current affairs)

अब ये जो गलती है वो बहुत ही dangerous है, क्योंकि जो aspirants, UPSC Civil Service (Pre) Exam में topper बनते हैं, वो लोग सामयिकी की सबसे अच्छी तैयारी करते हैं और इससे उन्हें सबसे ज्यादा हेल्प examination hall में प्रश्न को solve करने में होती है।

इस बात को समझने के लिए यदि तुम राज व्यवस्था (Polity) के प्रश्नों का विश्लेषण करते हो तो ये पाया जाता है कि देश में जो-जो राजनैतिक या आर्थिक घटनाक्रम हो रहे होते हैं UPSC प्रश्न उनके ही आधारभूत सिद्धांतों के संबंध में पूछता है।

 

5) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण नहीं करना।

अब यहाँ पर इस गलती को समझने और सुधारने की आवश्यकता बहुत-बहुत ज्यादा है, क्योंकि एक aspirant जो कि topper बनता है उस की तैयारी शुरू होने का जो starting point होता है ना वो उसके स्वयं के द्वारा किया गया पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का analysis ही होता है।

इससे उसको पता चलता है कि

  • UPSC द्वारा दिए गए syllabus के किस हिस्से से प्रश्न पूछे जाते हैं, या
  • प्रश्न पत्र में वास्तविक प्रश्न कैसे होते हैं,
  • किस तरह के प्रश्न उसको मिल सकते हैं, इत्यादि।

Dear aspirant, अगर आप गत वर्ष के प्रश्नों का trend analysis नहीं कर रहे हैं तो समझिए कि आप अपने IAS बनने के सपने पर कुल्हाड़ी नहीं मार रहे हैं, बल्कि आप स्वयं ही कुल्हाड़ी पर खूद रहे हैं।

 

आशा है आपको इस post से यह समझने में बहुत ज्यादा हेल्प मिली है की आखिर prelims क्यूँ crack नहीं हो पता है। आप एक बार इन गलतियों को समझ कर सुधार कर लीजिए और फिर देखिए कि कैसे चुटकियों में Pre Exam crack हो जाता है।

अभी ये Post जारी है, इसके अगले भाग में हम कुछ और तकनीकों की चर्चा करने वाले हैं जिनसे किसी भी aspirant के UPSC Civil Service (Pre) Exam में सफलता पाने की सम्भावनायें 50-70% तक बढ़ सकती हैं।

Post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

Related Posts