The 6 must watch Hollywood movies for UPSC IAS Aspirants in 2022/2023
Hello aspirants,
आज की पोस्ट थोड़ी हट कर है। क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं कुछ चुनिंदा फिल्मों की, जो आप UPSC Civil Services (Pre) Exam दे रहे हों या UPSC Civil Services (Mains) Exam की तैयारी के साथ भी देख सकते हैं। मैं हूँ अनुपमा चंद्रा Ex IAS Allied ऑफिसर और मैंने ये movies खुद सेलेक्ट की हैं, इनका मेसेज कमाल का है और UPSC IAS aspirants के बहुत काम का भी .
ऐसा हो सकता है कि फिल्म देखने के चक्कर में तुम अपने माँ-पिता (mummy-papa) से या तो चप्पल या फिर बेल्ट से मार खा सकते हो, लेकिन फिर भी ये मार इनके लिए खाई जा सकती है। खैर अब तुम ज्यादा सोचो नहीं लेकिन इन movies को अगर तुम देखते हो तो पक्का ही तुम्हारे UPSC Civil Services Exam की preparation में busy दिमाग को एक बहुत ही बढ़िया refreshment मिलता है। ठीक वैसे ही जैसे कभी-कभी गर्मियों के दिनों में हम नींबू पानी या कच्चे आम का पना पीते हैं। इनको पीने के साथ ही पूरी आत्मा तृप्त हो जाती है।
इन फिल्मों को देखने के बाद तुम्हें भी एहसास होता है कि, भेड़चाल में दौड़ने में कुछ नहीं रखा है, इंसान को जिंदगी में एक बार तो अपने दिल की सुननी चाहिए ही। और वो क्षण जितनी जल्दी आ जाए वो उतना ही अच्छा है।
ये भी हो सकता है कि तुम्हें ये movies देखना शायद अटपटी सलाह लग रही हो, लेकिन इन movies को अगर तुम देखते हो तो पक्का ही तुम्हारे UPSC Civil Services Exam की preparation में busy दिमाग को एक बहुत ही बढ़िया refreshment मिलता है।
ठीक वैसे ही जैसे कभी-कभी गर्मियों के दिनों में हम नींबू पानी या कच्चे आम का पना पीते हैं। इनको पीने के साथ ही पूरी आत्मा तृप्त हो जाती है।
इन फिल्मों को देखने के बाद तुम्हें भी एहसास होता है कि, भेड़चाल में दौड़ने में कुछ नहीं रखा है, इंसान को जिंदगी में एक बार तो अपने दिल की सुननी चाहिए ही। और वो क्षण जितनी जल्दी आ जाए वो उतना ही अच्छा है।
अच्छा अब जल्दी से हम जानते हैं की इस list की पहली movie कौन सी है?
Into The Wild
Release Year: 2007
Available On: NetFlix
तो क्या है इस फिल्म में ख़ास….देखा जाए तो ये फिल्म अपने नाम के हिसाब से ही बाते करती है। कि, मस्त हो कर जियो, या खुल कर जियो। लेकिन UPSC aspirant, सिर्फ इतना कह देना भर ही काफी नहीं है, इस movie से तुम्हे समझ आता है कि जीने के परम्परागत तरीकों से जीना कोई जीना नहीं होता है, कुछ तो ख़ास करो।
अब इस फिल्म से मेरे पसंदीदा dialogues:
और ये रहा इस movie से मेरा पसंदीदा scene.
Forrest Gump
Release Year: 1994
Available On: Amazon, etc.
मैं मानती हूँ कि तुम लोगों ने यह movie तो देखी ही होगी। तो ऐसा क्या है ख़ास इस movie में – क्यूँ मैं इस movie को देखने के लिये कह रही हूँ।
क्योंकि, इस movie से तुम सीखते हो कि चाहें कैसी भी परिस्तिथियाँ हों तुम्हे खुश रहना चाहिए और अपने आसपास भी खुशियाँ फैलाओ।
दूसरी बात जो कि इस फिल्म में मुझे अच्छी लगती है वो ये है कि, तुम चाहे अभी दुखी हो या, भविष्य के किसी क्षण पर बहुत ज्यादा खुश हो, कभी भी उस इंसान या परिस्थिति के प्रति अपनी कृतज्ञता (gratefulness) जताना नहीं भूलना जिसकी वजह से आप उस क्षण में कुछ सीखते हो, कुछ बनते हो।
अब इस फिल्म से मेरे पसंदीदा dialogues:
Have you found Jesus yet, Gump?” – Lieutenant Daniel Taylor
“I didn’t know I was supposed to be looking for him, sir.” – Forrest Gump
I don’t know if we each have a destiny, or if we’re all just floatin’ around accidental-like on a breeze. But I, I think maybe it’s both. – Forrest Gump
और ये रहा इस movie से मेरा पसंदीदा scene.
The Pursuit of Happyness
Release Year: 2006
Available On: Amazon, etc.
तो UPSC aspirant यह movie तो मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस movie को हम जब भी देखते हैं, तो मेरी या तुम्हारी आँखे नम हो सकती हैं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन इस movie को देखते हुए तुम्हारा दिल एक बार नहीं कई बार खुशी और आत्मविश्वास से लबरेज़ हो जाता है।
एक खास बात और… कि इसके जो dialogues हैं ना, इनकी वजह से मैं इस movie को 100 बार देख सकती हूँ।
तो चलिए जानते हैं की क्या हैं, वो dialogues:
और ये रही इस movie की एक झलक
Dead Poets Society
Release Year: 1989
Available On: Amazon, etc.
ये मूवी मुझे इसके सादगी और powerful dialogues की वजह से बहुत पसंद है। जब हम इस movie को देख चुके होते हैं तब हमे समझ आता है कि हमे जीवन के प्रत्येक क्षण को जीना चाहिए। और ये movie एक बात और बताती है वो ये है कि: ये जरूरी नहीं है की “हम सभी के दिल एक ही राह पर चलें।”
कुछ पसंदीदा dialogues
John Keating: “Seize the day Boys. Make life extraordinary.”
John Keating: Seize the day Boys. Make life extraordinary.
John Keating: Carpe, carpe diem, seize the day boys, make your lives extraordinary.
movie की एक झलक
Edward Scissorhands
Release Year: 1990
Available On: Amazon, etc.
ये movie भी मुझे बहुत पसंद है, इस मूवी के जरिये मैं एक बार फिर से fairy tales को देखना चाहती हूँ।
“अगर हम किसी वजह से अलग हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे अंदर कोई कमी है, हम अभी भी दूसरे सामान्य लोगों की तरह हैं।” ये मेरे लिए एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश है।
ये स्वीकार्यता जीवन में खुश होना या खुशियाँ बिखेरने के लिए बहुत जरूरी है।
मेरे कुछ पसंदीदा dialogues
Older Woman/TV: But if you had regular hands, you’d be like everyone else
Peg Boggs: Never let anyone tell you you’re handicapped. You’re…. special.
और ये रहा इस movie से मेरा पसंदीदा scene.
(ये scene दर्शाता है कि तुम कुछ भी कर सकते हो। सचमुच बेहद शानदार। )
CONTAGION
Release Year: 2011
Available On: NetFlix, etc
और ये movie मुझे क्यूँ इतनी ज्यादा पसंद है, उसकी वजह जानने के लिए तो ये movie देखनी ही पड़ेगी। खैर
इस movie से मेरे कुछ पसंदीदा dialogues
RADM Lyle Haggerty: We just need to make sure that nobody knows until everybody knows
Dr. Ian Sussman: Blogging is not writing, it’s graffiti with punctuation.
Dr. Erin Mears: Stop touching your face, Dave.
Dr. Erin Mears: Don’t talk to anyone! Don’t touch anyone!
Dr. Ellis Cheever: Well, Dr. Gupta, there continue to be evaluations of several drugs, Ribavirin is among them. But, right now our best defence has been social distancing. No hands shaking, staying home when you’re sick, washing your hands frequently.
Helpful Doctor: Alan today on Twitter, you wrote on that the truth about this virus is being kept from the world, by the CDC, by the World Health Organisation, to allow friends of the current administration to benefit from it both financially and physically.
ये रही movie की एक झलक
आशा है कि तुम्हें ये हट के blog पसंद आया है, इसी तरह के और भी blogs को पढ़ने के लिए newsletter के लिए signup करो। और UPSC IAS से related, useful info से blogs सीधे अपने email box में पाइए।
और हाँ अगर तुम्हारे मन में कोई ऐसी movie का नाम चल रहा है जिसको देख कर तुम्हारे आसपास के लोग भी positive energy से charge हो जाएँ तो जल्दी से comment box में उनका नाम भेज दो।
How Much will you score in UPSC IAS Prelims GS 1 Quiz?
How much will you score UPSC IAS Prelims CSAT Quiz
UPSC IAS Prelims MCQ Guessing tricks
How to stay motivated for UPSC IAS Exam. Videos