UPSC CSE New Year resolutions I Six Powerful New Year resolutions 2022 to CRACK UPSC Civil Services Examination 2022/2023/2024 Sureshot for Postgrad Candidates
इस new year resolution series में हम बात कर रहे हैं, की UPSC Civil Services Aspirants के resolution कैसे होने चाहिए। तो पहले की दो installments में हमने early bird और under grad aspirants के new year resolutions की बात की थी। और आज हम बात करने वाले हैं उन aspirants के new year resolution की जो या post grad हो चुके हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
आप में से कई aspirants ऐसे हो सकते हैं जो की age-wise UPSC Civil Services Examination के लिए योग्य हैं और संभव है कि आप इस परीक्षा को दे चुके हो, और कई aspirants ऐसे भी हो जिन्हें इस competitive examination को पहली बार देना हैं।
तो आपके नए साल के संकल्प या most popularly “new year resolution” क्या हों। मैं आपकी सहायता के लिए कुछ resolutions के बारे में बात करूँगी।
चलिए हम जानते हैं कि, इस कड़ी में सबसे पहला new year resolution क्या है?:-
New Year Resolutions 2022 # 1 (मुझे इस attempt को सबसे अच्छी तैयारी के साथ ही देना है, और crack भी करना है) UPSC CSE New Year resolutions
जब आप इस attempt को देने का plan कर रहे हैं, तो आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप इस attempt को दूसरे aspirants (under grads) से ज्यादा गंभीर तैयारी के साथ दें और साथ-साथ crack करने का भी पूरा प्रयास करना चाहिए। मैं आपको बताना चाहती हूँ कि यदि आप इस exam को कम उम्र में crack करते हैं, तो आपके पास ज्यादा संभावनाएँ हैं कि आप civil services में उच्च पदों तक पहुँच सकते हैं। ये समझना बेहद आसान है क्योंकि जब आप ज्यादा उम्र में UPSC Civil Services Examination में सफल होते हैं तो आपके career में उच्च पदों पर पहुँचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
इसलिए आप का सबसे पहला संकल्प यही होना चाहिए कि “इस attempt को गंभीर तैयारी के साथ देना है और सफल होना ही होना है।”
New Year Resolutions 2022 # 2 (मुझे 10-12 pages हर हफ्ते लिखने (answer-writing) करना ही है/)
आपको अपने लिखने के कौशल का अभ्यास करना चाहिए। क्योंकि आप question paper में पूछे गए प्रश्न में जो पूछा गया है, उस बात का जितना सटीक answer देते हैं आपको उतने ही अच्छे marks मिलने की संभावना है। UPSC CSE के Notification के अनुसार आपको पूछे गए प्रश्न का उत्तर संक्षेप में (शब्द-सीमा के अनुसार) और जो पूछा गया है सिर्फ उसी का ही उत्तर देना है। तो आप ये खूबी निरंतर अभ्यास से develop कर सकते हैं और UPSC Civil Services Examination में सफल होने के अवसरों में 50% बढ़ोतरी कीजिए।
New Year Resolutions 2022 # 3 (Time table fix करना और उसका apply करना ही है/)
आप मान लीजिए कि, 1 जनवरी 2022 से ही तैयारी करना शुरू करते हैं, तो आप 10 जनवरी को कलेंडर पर mark कर दीजिए कि इस दिन तक आपका time table रेडी होगा और आपको नियमानुसार पालन करना ही करना है।
New Year Resolutions 2022 # 4 (मुझे Study material को collect करना ही है, और उसी से तैयारी शुरू कर देना है/)
How to get free material for IAS
एक बार जब time table या दिन चर्या का schedule बन चुका है तो उसके बाद अगले 15 दिनों में आपको study material और किताबों के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लेनी है। और इनको पढ़ना भी शुरू कर देना चाहिए, और इसके अलावा दूसरी books के फेर में नहीं पड़ना है जब तक कि वो किताब बेहद जरूरी हो।
New Year Resolutions 2022 # 5 (मुझे रात को सोने से पहले दिन भर का review करना है/)
जब आप तैयारी करना शुरू कर देते हैं, तो उसके बाद आपको रोज के रोज़ एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की भाँति अपने दिन-भर की पढ़ाई का जायजा लेना चाहिए। और अगर कुछ कमी दिखती है तो सुधारिए। साथ ही साथ आप अपने समय को बेहद सावधानी से खर्च कीजिए। बिना मतलब की गप्पों (gossips) और चर्चाओं से दूर रहिए साथ ही साथ प्रयास कीजिए की social media से भी दूर रहें। इस तरह आप अपने दिन से लगभग 2 घंटे निकाल सकते हैं जिनको आप तैयारी में दे सकते हैं।
UPSC IAS Interview में क्या होता है ?
Bonus New Year Resolutions 2022 # 6 (सोने से ठीक पहले affirmations and self-hyposis पर काम करना है।) UPSC CSE New Year resolutions
ये आखिरी resolution है जिसका पालन आपको प्रत्येक दिन करना है। सोने से पहले affirmations and self-hypnosis पर काम करना है। मुझे अपने mind, body, soul और अंतर्मन को UPSC Civil Services Examination को crack करने में help करने के लिए प्रयोग करना है।
मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ अगर आप इन new year resolutions को दो महीने ही पालन करने में सक्षम होते हो, तो आप सफलता प्राप्त करने के pattern को develop कर रहे होते हो, और आप इस के साकारात्मक परिणामों का भी अनुभव करोगे, यदि आप अपने पिछले attempts में successful नहीं रहे थे।
आप इन new year resolutions को आज ही प्रण कीजिए और उनको पूरे विश्वास के साथ पूरा कीजिए। आपको जल्दी ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे।
क्या मैं IAS बन सकती हूँ quiz