“अगर UPSC Civil Service में आना चाहते हैं तो यहाँ मेहनत करने का कोई shortcut नहीं है, इसलिए आप उससे बचने की कोशिश नहीं कीजिए। आप ये समझिये की आपको एक बार hard work करना है और वो अभी करना है, consistent रहिये अपनी मेहनत के साथ, अपनी मेहनत पर विश्वास रखिये, खुद पर विश्वास रखिये, आपका सिलेक्शन होगा और जरूर होगा।
अगर मेरा सिलेक्शन हो सकता है तो आपका भी हो सकता है,
अगर मेरा सिलेक्शन हो सकता है तो किसी का भी सिलेक्शन हो सकता है।”
Aspirants, ये शब्द हैं – “AIR-7 UPSC Civil Service Topper Mr. Samyak S Jain के।”
आपने बिल्कुल सही पहचाना, Achievers-Talk series, पार्ट-8 में आज के नायक हैं UPSC Civil Service Topper AIR-7 “सम्यक जैन।”
इस भाग में हम निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा करने वाले हैं कि सम्यक जैन की, Xth से लेकर UPSC Civil Service Examination Topper बनने की यात्रा के बारे में। उनकी schooling, graduation, post-graduation, और फिर किस तरह से उनका UPSC Civil Service Examination की तरफ रुझान हुआ, और UPSC Examination के सफ़र में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। किस तरह से उन्होंने कठिन हालातों में भी हार नहीं मानी।
- विद्यार्थी जीवन,
- सम्यक जैन का लोक सेवाओं की तरफ रुझान,
- चुनौतियों से टक्कर,
- लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) की रणनीति
- लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए पुस्तकों का चुनाव,
- लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए Notes Making,
- लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए भाषा और वैकल्पिक विषय (Optional) का चुनाव,
- लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए कितने घंटे पढ़ाई जरूरी है?,
- लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए revision की महत्वता (importance),
- लोक सेवा (प्र) परीक्षा (UPSC Civil Service (P) Exam) और लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा (UPSC Civil Service (Mains) Exam) के लिए रणनीति कैसी हो?
- लोक सेवा (प्र) परीक्षा और लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा के लिए Mock examinations का महत्वता (importance),
- लोक सेवा परीक्षा में व्यक्तित्व परीक्षण (UPSC Civil Service Personality Test/ Stage) की तैयारी
मैं हूँ “अनुपमा चंद्रा” और मैं तुम्हें सिखाती हूँ कि topper कैसे बनें।। आज की post में मैं आपको बताऊँगी की किस तरह से AIR-7 सम्यक जैन ने कैसे अपनी नेत्रहीनता जैसे बड़ी चुनौती से पुरजोर लड़ाई लड़ के अपने लक्ष्य को हासिल किया।
सम्यक जैन का विद्यार्थी जीवन:
सम्यक जैन के माता-पिता दोनों ही Air-India में कार्यरत हैं। जब उनके पिता जी मुंबई में posted थे तब वहाँ से उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
उसके बाद उन्होंने मुक्त विद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय (School of open learning (SOL,) Delhi University) से BA (Honours) in English किया।
BA (Honours) को करने के साथ ही सम्यक जैन का रुझान पत्रकारिता (Journalism) के क्षेत्र में हुआ। इसके लिए उन्होंने IIMC, Delhi से English Journalism में परास्नातक (PG) कोर्स किया। यहाँ से पढ़ाई करने से सम्यक को समाज (देश-विदेश) से जुड़े जमीनी मुद्दों को समझने का अवसर मिला।
इसके बाद सम्यक ने JNU में अन्तराष्ट्रीय संबंधों (International Relations) में PG Course करने का निर्णय किया।
माँ ने लिखे UPSC Pre के Exam
सम्यक की माँ (श्रीमाती वंदना जैन) ने ही उनके UPSC Civil Service (Pre) Exam को लिखा,
और इसके बाद उन्होंने एक मित्र की सहायता से UPSC Civil Service (Mains) Exam को पूरा किया।
सम्यक जैन का लोक सेवाओं की तरफ रुझान:
सम्यक जैन बताते हैं, कि उनके माता-पिता ने उनका मनपसंद करियर चुनने के लिए हमेशा ही पर्याप्त सहयोग दिया। लेकिन सम्यक तो अपना मन civil services के द्वारा देश-सेवा का बना चुके थे। सम्यक जैन ने JNU में पढ़ाई के दौरान अपने सहपाठियों की सहायता से इस यात्रा को शुरू किया। शुरुआत में UPSC Mentor उनके सहपाठी ही थे। यही से उनकी UPSC Civil Service की तैयारी ने आकार लेना शुरू किया।
सम्यक जैन की चुनौतियों से लड़ाई:
जब सम्यक जैन कक्षा 12 में थे तब उन्हें आँखों से संबंधित निदान-रहित रोग के लक्षण सामने आए। और इस बीमारी का अभी तक इलाज संभव नहीं है। इस तरह धीरे-धीरे graduation के प्रथम वर्ष तक उन्होंने अपनी नेत्र-ज्योति को पूरी तरह से खो दिया था। इस समय सम्यक Engineering के छात्र थे जिसको उन्हें छोड़ना पड़ा।
यह समय ना केवल सम्यक जैन के लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी अत्यधिक चुनौतीपूर्ण था, और घूमना-फिरना, किताबों से प्यार करने वाले सम्यक के लिए किसी भी दूसरे व्यक्ति की तरह जीवन रुक सा गया प्रतीत होने लगा था।
इस मुश्किल समय में भी सम्यक ने साहस, जीवटता और धैर्य के साथ पूरी क्षमता से पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया और वो दिल्ली आ गए।
यहाँ पर उन्होंने दिल्ली के School of open learning से स्नातक किया, परास्नातक और फिर अंतत: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Civil Service Examination 2021) में टॉप कर के सभी चुनौतियों और नकारात्मकताओं का अंत कर दिया।
सम्यक जैन ने computer (laptop) के text-to-speech feature वाले softwares की सहायता से अपनी तैयारी में आने वाली दिक्कतों को दूर किया।
सम्यक जैन की लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) की रणनीति:
लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए पुस्तकों का चुनाव:
सम्यक जैन ने NCERT की पुस्तकों, और अन्य toppers द्वारा बताई गई पुस्तकों (जैसे राजव्यवस्था के लक्ष्मीकांत, इत्यादि) का ही अध्ययन किया। उन्होनें कम से कम पुस्तकों द्वारा ही अपनी तैयारी की।
लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए Notes Making:
इसके लिए सम्यक अपने आप से बनाए हुए notes पर ही निर्भर थे।
लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए भाषा और वैकल्पिक विषय (Optional) का चुनाव:
सम्यक जैन ने परीक्षा का माध्यम “अंग्रेजी (English)” और वैकल्पिक विषय (Political Science and International Relations (PSIR)) चुना था जो कि उनका परास्नातक (Under-graduation) का भी विषय था ।
सम्यक जैन ने लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए कितने घंटे पढ़ाई की?
सम्यक जैन के अनुसार उनका ध्यान पढ़ने के लिए लगाए गए घण्टों की अपेक्षा, वो कितने ध्यान से (focused) पढ़ाई कर पाते थे पर ज्यादा था। इस तरह वो लगभग 6-7 घंटे ही प्रतिदिन पढ़ाई किया करते थे।
सम्यक जैन के अनुसार लोक सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए revision की महत्वता (importance):
इसके लिए उनका कहना है की किसी भी अभ्यर्थी को ज्यादा से ज्यादा किताबों से ज्ञान समेटने की अपेक्षा एक ही पुस्तक का एक से अधिक बार revision करने पर ज्यादा जोर होना चाहिए।
सम्यक जैन के अनुसार लोक सेवा (प्र) परीक्षा (UPSC Civil Service (P) Exam) और लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा (UPSC Civil Service (Mains) Exam) के लिए रणनीति कैसी हो?
इसके लिए सम्यक जैन बताते हैं कि उनका पूरा ध्यान लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा पर ही था। हालाँकि लोक सेवा (प्र) परीक्षा (UPSC Civil Service (Pre) Exam) पास किये बिना कोई भी प्रधान परीक्षा (UPSC Civil Service (mains) Exam) नहीं दे सकता है, इसके लिए उन्होंने दो महीने का समय लोक सेवा (प्र) परीक्षा (UPSC Civil Service (Pre) Exam) के लिए दिया था। इस प्रकार की रणनीति के माध्यम से वह UPSC Civil Service (mains) Exam में 838 अंक प्राप्त करने में सफल रहे थे।
सम्यक जैन के अनुसार लोक सेवा (प्र) परीक्षा और लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा के लिए Mock examinations का महत्वता (importance):
सम्यक जैन कहते हैं कि Mock Tests की सहायता से आप अपनी सवालों को हल करने की गति को बढ़ा सकते हैं, और इसके जरिए आपको परीक्षापूर्व ही पता चल जाता है की आप कहाँ गलती कर रहे हैं। इसलिए Mock Tests तो जरूर ही लगाने चाहिए।
सम्यक जैन के अनुसार लोक सेवा व्यक्तित्व परीक्षण (UPSC Civil Service (Personality Test) Stage) परीक्षा की तैयारी:
सम्यक जैन ने लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा के तुरंत बाद ही DAF-2 की तैयारी करना शुरू कर दी थी। साथ ही साथ उन्होंने व्यक्तित्व परीक्षण के लिए विभिन्न संस्थानों के Mock Interview (UPSC Civil Service Personality Test) प्रोग्राम की सहायता ली। और सुनियोजित तरीके से की गई तैयारी से उनको लोक सेवा व्यक्तित्व परीक्षण परीक्षा (UPSC Civil Service (Personality Test) Examination में 193 अंक मिले।
Aspirants, मुझे आशा है लोक सेवा (प्रधान) परीक्षा में AIR-7 स्थान पर आए सम्यक जैन की परीक्षा रणनीति और जीवटता से आप सभी अभ्यर्थियों के आत्मविश्वास में अत्यधिक वृद्धि हुई होगी। और आप भी अपनी परीक्षा में स्वर्णिम सफलता प्राप्त करें।।
शुभकामनाएं।
Connect to me on the following social media network of your choice
Quiz to know how much you will score in UPSC IAS Prelims 2022 CSAT
5 Tips to Handle Daily UPSC Study Pressure . How to become IAS ?