Hello Aspirants,
आशा है आप सभी लोग बहुत अच्छे हैं, और जो UPSC Civil Services Exam 2022 के Prelims चरण के बाद UPSC Civil Services (Mains) Exam के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हो।
Aspirants, UPSC Civil Services (Prelims) Exam 2022 में अंदाज़न 5,00,000 candidates ने भाग लिया होगा, जिसमें से करीब 11-13 हज़ार candidates को ही Mains लिखने के लिए बुलाया जाएगा। अबकी बार cut-off marks के थोड़ा relaxed होने की सम्भावना है, क्योंकि ‘कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग’ (Department of Personnel & Training, DoPT) को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service), भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Police Service) भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Foreign Service,) भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Revenue Service) और भारतीय रेल प्रबंध सेवा (Indian Rail Management Service) सहित दूसरी विभिन्न सेवाओं में लगभग 1000+ भर्तियाँ करनी हैं।
इस Post में हम UPSC Civil Services (Prelims) Exam 2022 का Analysis करने वाले हैं। और, आगे हम बात करने वाले हैं कि UPSC Question paper setter ने जो प्रश्न पत्र तैयार किया था वो कैसा था, और एक अभ्यर्थी की किन ख़ूबियों को जाँचने के लिए बनाया गया था।
मैं हूँ अनुपमा चन्द्रा, Ex-IAS और UPSC Expert, मैं बनाती हूँ, तुम्हें topper. इस analysis series को हमने तीन भागों में बनाया है। इसके अन्य भागों को पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित links का प्रयोग कर सकते हैं।
- भाग 1: UPSC Civil Service (Pre) Examination 2022 का विश्लेषण (वर्तमान post)
- भाग 2: वो 5 गलतियाँ जो एक aspirant, IAS/ UPSC Civil Service (PRE) Examination में करता है।
- भाग 3: UPSC Civil Service (Prelims) Exam के crack होने में बाधक गलतियों को सही कैसे करें?
- CSAT MOCKS HERE
तो जल्दी से इस Post (Part 1) को point-by-point आगे बढ़ाते हैं।
Analysis: Surprise Element (s) of the question paper:
जैसा कि कहा भी जाता है, UPSC candidates को surprise करने में expert है।
- इस बार जहाँ GS-1 या Paper-1 में matching वाले प्रश्नों को पूछने का तरीका अलग था।
2. वहीं CSAT, यानी के Paper-2 में DI (Data Interpretation) वाले प्रश्नों की भी बापसी हुई। जो कि कुछ वर्षो से गायब थे।
3. उसके साथ-साथ current affairs के fresh data अर्थात पिछले एक वर्ष में घटित घटनाओं को भी प्रमुखता से पूछा गया था। (Q1 to Q20)
Aspirants इन सभी बदलावों से UPSC एक बात का इशारा करता है, कि Civil Services या IAS बनने का सपना देखने वाले Candidates को पिछले 10 सालों के pattern को तो विश्लेषण करना ही है लेकिन इसके साथ-साथ नए तरह के प्रश्नों के लिए भी या surprises के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस तरह UPSC एक तीर से दो शिकार कर रहा है। CSAT MOCKS HERE
एक लोक सेवा अधिकारी के वांछित गुण (Desired qualities of a Civil Service Officer):
आपका सवाल या जिज्ञासा बिल्कुल point पर है। इस answer ये है की संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एक UPSC Civil Services (Prelims) Exam के अभ्यर्थी में भविष्य के प्रशासनिक अधिकारी (IAS Officer) की खोज करता है और साथ ही साथ उसे कच्चे अभ्यर्थियों की छंटनी भी करनी होती है। इसलिए एक अभ्यर्थी में निम्नलिखित गुणों की जाँच भी की जाती है, जैसे कि:
- सामयिकी के प्रति जागरूकता (मुख्य बिन्दु)
- बाधाओं या जो प्रश्न नहीं आते हैं उनको हल करने की रणनीति, (मुख्य बिन्दु)
- बाधाओं के सामने हार ना मानने और उनको हल करने का जज्बा, (मुख्य बिन्दु)
- पाठ्यक्रम की तैयारी, इत्यादि।
पहला बिन्दु, ये बताता है की क्या एक अभ्यर्थी अपने आस-पास की सामाजिक, आर्थिक, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व की गतिविधियों की जानकारी रखता है, या संक्षेप में वो सामयिकी के प्रति कितना उत्सुकतापूर्ण सोच रखता है, या जागरूक रहता है। जैसा की संघ लोक सेवा आयोग के भर्ती विज्ञापन (UPSC Civil Service Notification) में भी बताया गया है –
दूसरे और तीसरे बिंदुओं से UPSC Question paper setter का आशय एक अभ्यर्थी (candidate) की मानसिक क्षमता का परीक्षण और aptitude की जाँच से है।
अब यदि हम Paper-1 में सामयिकी के सवालों का विश्लेषण करते हैं तो निम्नलिखित विषय निकल कर आते हैं:
- Climate Action Tracker,
- The Climate Group,
- Air Quality,
- Arogya Setu, CoWin, Digilocker, DIKSHA
- Web 3.0
- NFT,
- Quantum Computing,
- Solar flares, etc.
ये सब कुछ ऐसे विषय हैं जिनके बारे में पूरे साल 2021 और 2022 कुछ ना कुछ अखबारों में छपता रहा है। अब आप ये नहीं कह सकते कि “Ma’am, UPSC का syllabus बहुत vast होता है हम कितना कुछ तैयार करें,“ या “हम science side के student नहीं थे इसलिए हम ये सब नहीं कर सकते हैं या कर पाए।”
मैंने अभी सिर्फ 8 प्रश्नों का ही ब्योरा दिया है, ऐसे कई और भी प्रश्न है जो कि 2021-2022 में अखबारों की सुर्खियों (headlines) में किसी ना किसी रूप में बने रहे और Paper-1 में UPSC Question paper setter ने पूछे भी हैं। और अगर ये 100 प्रश्नों में से कुल 10 (अनुमानित) भी हुए तो 20 नंबर बनते हैं।
अब सोचो 20 नंबर वो भी हमारे अखबारों की सुर्खियों (headlines) से आए हैं। और उससे भी बड़ी बात जो UPSC का question paper setter है वह ये जाँच रहा है की IAS बनने के लिए जो जनता आ रही है
- क्या ये कम-से-कम अपने सामाज के प्रति जागरूक है?
- क्या ये सामाज के प्रति उत्सुक है?
- क्या ये अपने कार्य क्षेत्र के बारे में कुछ जानती है?
क्या कहा, आपके पास इन प्रश्नों के उत्तर नहीं हैं? तो माफ कीजिएगा आपके लिए आईएएस की सर्विस नहीं बनी है। तो UPSC Civil Services Exam में इन्ही बातों की जाँच होती है। तो हमारा ध्यान UPSC IAS के पाठ्यक्रम (syllabus) के अन्य विषयों के साथ-साथ इन विषयों पर भी समान रूप से होना चाहिए।
इस post में सिर्फ इतना ही आने वाली post में हम चर्चा करने वाले हैं, कि इन उपरलिखित प्रश्नों के उत्तर सहित UPSC Civil Services (Prelims) Exam की गलतियों को High score में कैसे बदला जाए?
Post पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, अपना ध्यान रखिए और हमारे साथ बने रहिए। शुभकामनाएं।
Thank you.
UPSC Interview 2021 I Most Important Question I Psychology of IAS Interview
Connect to me on the following social media network of your choice
UPSC IAS Exam को बर्बाद कर देंगे ये 3 लोग . Elon Musk भी करते हैं avoid