Free Content, Uncategorized

Can a married woman become IAS IPS officer? IAS officer marriage rules

Can a married woman become IAS IPS officer? IAS officer marriage rules

Can a married woman become IAS IPS officer? IAS officer marriage rules #WomanOfficer #UPSC

UPSC CIVIL SERVICES EXAMINATION 2022/ 2023

UPSC CIVIL SERVICES EXAMINATION 2022/ 2023

मैं EK LADY हूं, मैं housewife हूं। मैं ek मदर हूं और अब मैं IAS/ यूपीएससी civil services का एग्जाम देना चाहती हूँ, तो क्या मैं दे सकती हूं? IAS officer marriage rules 

IAS officer marriage rules

Comments में मुझसे यह सवाल पूछा गया था और आज मैं इसका जवाब  देती हूँ, तो चलिए इस  question का answer ढूंढते हैं कि, “अगर तुम एक graduate महिला हो, शादीशुदा हो, और बच्चे भी हैं — तो kya तुम एग्जाम के लिए prepare कर/ या exam दे सकती हो?”

पहला क्लेरिफिकेशन यह है कि UPSC बोर्ड ऐसी कोई restriction नहीं लगाता कि अगर तुम मैरिड हो या बच्चे हैं तो तुम एग्जाम नहीं दे सकते, चाहे ये एक महिला aspirant हो या पुरुष।

अगर तुम एज क्राइटेरिया और एजुकेशन क्राइटेरिया को कंप्लीट करते हो तो तुम एग्जाम दे सकते हो।

इससे भी ज्यादा UPSC सभी Aspirants या महिला aspirants को जोर-जोर से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है – जो कि notification में भी available है। वो ये कि —

IAS/ UPSC Civil Services Examination Notification

IAS/ UPSC Civil Services Examination Notification I IAS officer marriage rules 

IAS/ UPSC Civil Services Examination Notification

IAS/ UPSC Civil Services Examination Notification I Can a married woman become IAS IPS officer? IAS officer marriage rules 

Figure2: “Government strives to have a workforce which reflects gender balance and women candidates are encouraged to apply.

दूसरी बात जो यह सवाल मुझसे या UPSC बोर्ड, नई दिल्ली से जानना चाहता है कि क्या वूमेन विद ऑल द रिस्पांसिबिलिटी मैं एग्जाम दे सकती हूं या नहीं?

यहां पर मैं! थोड़ा झकझोड़ने वाला जवाब दूंगी कि जब तुम्हारे मन में एक बात आई है कि शादी और बच्चे के बाद भी मैं IAS/ यूपीएससी का एग्जाम देना चाहती हूं तो आपको रोक क्या रहा है?

क्या समाज रोक रहा है जो कहता है कि अब तुम्हें नौकरी करने की जरूरत नहीं है, अब तुम मां बन चुकी हो। अपने घरेलू रिस्पांसिबिलिटीज का को देखो?

या आपको खुद अंदर से लगता है कि अगर मैंने IAS /UPSC के लिए तैयारी करने का निर्णय किया तो मैं बहुत सेल्फिश बन जाऊँगी। या अपने dreams के बारे में सोचने वाली हो जाऊंगी… अपने बच्चे का ख्याल नहीं रखूंगी… अपने घर का ख्याल नहीं रखूंगी…

क्या यह विचार आपको परेशान करता है। या फिर आपको यह लगता है कि इस सारी responsibilities के साथ मेरे पास प्रिपेयर करने के लिए समय नहीं होगा और हो सकता है यह सभी बातें ही सही हो।

यहां पर मेरा एडवाइस है वह यह है कि जब आप अनमैरिड girl थे तब भी आपके ऊपर restrictions थे, क्योंकि आप एक लड़की हो एक उस समय वजह कुछ और रही होगी, अब वजह कुछ और है, लेकिन तुम्हें कुछ बनना है तो तुम्हें अपने लिए सबसे पहले खुद के लिए खड़े होना होगा। आपको अपने लिए STAND लेना होगा। तुमहारी जो कंडीशनिंग है कि हर बात में तुम गिल्टी फील करती हो…. अगर आप अपने लिए कुछ करते हो, उसको सोचना बंद करना होगा। तुम imagine करो कि तुम्हारे बच्चे एक दिन कितने खुश होंगे अगर तुम अफसर (Woman IAS Officer) बन जाती हो तो। IAS officer marriage rules

इस लंबी जिंदगी में एक-2 साल अगर बच्चों के ऊपर तुम पूरा ध्यान नहीं दे पाई, अपना पूरा टाइम उनके साथ नहीं रहोगी तो क्या हो जाएगा? अपने लिए खड़ा होना सीखो, लोगों की नाराजगी से डील करना सीखो। अपने ग्रुप से उन लोगों को डिलीट करना सीखो जो सिर्फ कमियाँ या मुश्किलें गिनाते हैं।

सब को खुश करके कोई कहीं मुकाम पर नहीं पहुंच सकता है और तुम एक औरत हो, तुम्हें हक है अपना सपना पूरा करने का।Can a married woman become IAS IPS officer?

बहुत सारे आदमियों (या शादीशुदा आदमियों) को भी घर छोड़कर दूर जाना पड़ता है। रिस्पांसिबिलिटीज उठाने के लिए, दो वक्त की रोटी कमाने के लिए। तो अगर तुम्हें भी जाना पड़ता है थोड़े समय के लिए तो ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यहां समाज के ठेकेदार तुम्हारे आसपास के लोग तुम्हें ये समझाएंगे कि भाई यह ज्यादा जरूरी है, गृहस्ती ज्यादा जरूरी है उस पर ध्यान दो।

तो मेरा सभी women aspirants को मेरा जवाब है, क़ि तुम IAS /upsc civil servies का exam बिल्कुल दे सकती हो, “क्या मैं मैरिज और बच्चों के बाद भी upsc civil servies exam और इसके लिए preparation कर सकती हो” जैसा कोई सवाल नहीं होता है, बल्कि तुम्हें देना चाहिए।IAS officer marriage rules

एक बात और इसमें तुम्हें किसी की बैसाखी की जरूरत नहीं है। तुम अंदर से मन बनाओ। पक्के हो जाओ और एग्जाम दे डालो, क्वालीफाई कर जाओ। हर एक महिला की अपने सपनों के प्रति भी कोई जिम्मेदारी होती है और वह सिर्फ खुद ही पूरा कर सकती है। Can a married woman become IAS IPS officer?

Free IAS Material Here

Free Coaching for UPSC IAS

Can you become IAS Quiz

What Really Happens in UPSC IAS Interview