Free Content

UPSC AIR-2: IAS Jagriti Awasthi Wiki, Biography, Education, Rank & Many Golden Facts to Know

UPSC IAS, SUCCESS STORY, JAGRITI AWASTHI UPSC TOPPER AIR 2 UPSC 2020

UPSC Civil Services Examination 2022 सिर पर हैं, और UPSC के 2023 के परीक्षा सत्र भी www.UPSC.gov.in 4 मई को प्रकाशित हो चुका है। जो भी aspirants संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं वो इस link को read कर सकते हैं। और  अपनी तैयारी करना शुरू कर सकते हैं।

ये तो बात हुई 2023 की परीक्षाओं की लेकिन आज हम अपने आचीवर्स’ टॉक भाग में जिस topper की बात करने वाले हैं उनको किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। इनका नाम है “IAS जागृति अवस्थी।”

यह UPSC Civil Services 2020 की topper number 2 हैं या UPSC  AIR-2.

जानिये कैसे बने शुभम कुमार UPSC Civil Services 2020 परीक्षा के AIR-1 (topper)

आज की इस पोस्ट में हम जागृति अवस्थी (Jagriti Awasthi) की जीवनी की चर्चा करने वाले हैं। अगर आपका सपना भी UPSC Civil Services 2023/2024 है, तो मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि आपको आज की इस post से बहुत कुछ जानने को मिलेगा, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

 

हैलो UPSC IAS aspirants, मेरा नाम है अनुपमा चंद्रा ex-IAS. और मैं आपको बनाती हूँ IAS/ UPSC Civil Services में topper.

जागृति अवस्थी कौन हैं? (Who is Jagriti Awasthi?)

जागृति अवस्थी (Jagriti Awasthi) मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल जिले की निवासी हैं। जागृति 25 वर्षीय (jagriti awasthi ias age) IAS अधिकारी (2022 के अनुसार) हैं। 

जागृति के Papa श्री S.C. Awasthi डॉक्टर हैं और माँ श्रीमति “मधुमिता” पूर्व अध्यापिका है। इनके भाई-बहनों में एक भाई Suyash है, जो की MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं।

वर्तमान में जागृति अविवाहित (jagriti awasthi husband name/ Is jagriti awasthi married?) हैं।

Maximize your score in UPSC Prelims 2022/2023

जागृति अवस्थी की शैक्षिक उपलब्धियाँ (Jagriti Awasthi education /qualification)

जागृति अवस्थी ने स्कूल की पढाई “महृषि विद्या मंदिर, भोपाल” से पढ़ाई की है, और B.Tech (Electrical Enginnering) की शिक्षा मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Maulana Azad National Institute of Technology) भोपाल से हुई।  

जागृति अवस्थी शुरूआती करियर (Jagriti Awasthi career)

इसके साथ ही जागृति GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2017 का exam भी दे चुकी हैं, जहाँ पर उनको 51वीं rank प्राप्त हुई थी। 

जिसके बाद उन्होंने उन्हें IOCL, ONGC, BHEL इत्यादि से opportunity मिली, जिसमें उन्होंने BHEL, भोपाल को चुना और technical officer के पद पर join किया था।

जागृति अवस्थी का लक्ष्य सिर्फ नौकरी तक ही सीमित नहीं था बल्कि वो कुछ हट के करना चाहती थीं जिसके बारे में हम और अधिक चर्चा कर रहे हैं अगले पैराग्राफ़ में। 

सफलता सिर्फ आपकी है

जागृति अवस्थी की IAS यात्रा (jagriti awasthi IAS journey) 

जागृति का कलेक्टर बनना उनके बचपन का सपना था। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए अपना प्रथम प्रयास 2019 में किया था। जिसमें उनकी तैयारी अपर्याप्त होने के कारण के कारण सफल नहीं हो सकीं।

जिस से जागृति बिलकुल भी निराश नहीं हुई, इसके बाद उन्होंने टेक्नीकल ऑफिसर BHEL के पद से resign कर दिया और उन्होंने अपना पूरा समय UPSC Civil Services examination को देने का निर्णय किया।

UPSC Civil Services की तैयारी/ रणनीति (strategy or coaching for IAS/ UPSC Civil Services Exam)

जब हम उनकी IAS यात्रा की चर्चा कर रहे हैं तो एक जागरूक aspirant के मनोमस्तिष्क में निम्न विचार कौंधते हैं – जैसे:

  • क्या जागृति ने अपनी तैयारी coaching की सहायता से करी? (Did jagriti awasthi took coaching?) या फिर, 
  • उन्होंने किसी online coaching से UPSC Civil Services examination की तैयारी करी, इत्यादि।  

जागृति के UPSC Civil Services examination 2020 के attempt के समय में covid19 महामारी ने पाँव पसार लिए थे; जिसकी वजह से उन्होंने अपनी सम्पूर्ण तैयारी online resources की सहायता से करी। अपने एक interview में जागृति इस बारे में निम्नलिखित बातें बताती हैं – जैसे 

  • YouTube पर उपलब्ध current affairs के चैनल्स की मदद ली, 
  • UPSC के Pattern को समझना, 
  • दूसरे online coaching के संस्थानों की मदद से online mock test दिए, इत्यादि।
  • वो 8-10 घंटे पढाई करती थीं, और परीक्षा के दौरान 12-14 घंटे तक पढाई की।
  • एक aspirant को UPSC Civil Services examination की तैयारी के लिए 2 वर्ष का समय देना चाहिए। एक साल के लिए UPSC Exam का syllabus cover करना चाहिए और 1 तो साल खुद परीक्षा के लिए ही जरूरी होता है।
  • एक UPSC aspirant को UPSC Civil Services examination की जरूरतों (demands) को समझना चाहिए। जैसे की:
    •  Syllabus में क्या-क्या पढ़ना है?
    •  गत वर्षों के प्रश्न पत्रों (Previous year questions’ paper) का pattern समझना चाहिए।
    •  पढ़े हुए को या Notes को बार-बार दोहराना चाहिए।
    •  और अपने आप पर विश्वास बनाये रखना चाहिए। 
  • इसके साथ ही जागृति अवस्थी एक aspirant पढाई करने के तरीके से सम्बंधित बहुत ही जरूरी बात बताती हैं।
    • कि, लिख-लिख कर हमें अपने पढाई या PYQP का अभ्यास करना चाहिए।   

 

जागृति अवस्थी का UPSC Civil Services Prelims/Mains/Interview की रणनीति

जागृति अवस्थी के UPSC Civil Services Examination में topper बनने के पीछे निम्लिखित कारक थे। 

  • UPSC Civil Services Examination के Interview, Mains और Prelims के लिए विभिन online coaching app/ website के online mock test series लिए।  
  • अपने Optional – Sociology के लिए उन्होंने self study को अपना साधन बनाया।

 

आशा है, आप सभी सुधी aspirants के लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है।  इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को संतुलित दिशा देने में सफल बनेंगे।  

सफल बनिए। शुभकामनाएँ।  

धन्यवाद।

https://pin.it/5aVCLcl

UPSC IAS Quiz 2022 I Find your learning Personality I

Elimination Technique – Prelims MCQ Hacks 2022 in Hindi Part 3 I Intelligent Guessing

UPSC prelims 2021 IAS Exam Taking Strategy I How to Max Prelims?

Related Posts