SUCCESS/सफलता.

IAS Abhishek Surana की Motivational कहानी : Became IAS officer in 4th attempt

IAS Abhishek Surana

 

IAS Abhishek Surana की सफलता की कहानी : Banker who turned an IAS officer on his 4th attempt

इस ब्लॉग मैं आप निम्नलिखित चीज़ो के बारें मैं पढ़ पाएंगे : 

१) अफसर सुराना  के पहले के दिन : Initial journey of IAS Abhishek Surana

२)  कैसे देखा IAS बनने का सपना : Inspiration behind becoming an IAS (Full Form Indian Administrative Services)

३) IAS बनने के सपने की और : Fulfilling the dream of becoming an IAS , how he cracked IAS Exam/ Civil Services 

४) प्रिपरेशन के दिनों की strategy : Preparation strategy of IAS Surana

5) UPSC IAS Examination के हर पड़ाव के लिए कैसी रणनीति बनायी : Step by step strategy to crack IAS Exam Examination 

हर साल लाखों उम्मीदवार IAS Exam में शामिल होते हैं | कुछ ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिनका बचपन से सपना होता है एक सफल IAS बनने का और कुछ उम्मीदवार होते हैं जो ज़िन्दगी में बोहोत कुछ हासिल करने के बाद ये सपना देखते हैं | कुछ अपने और अपने परिवार के आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए UPSC में आने का सोचते हैं और कुछ अपनी देश की भलाई के लिए | एक ऐसे ही उमीदवार थे IAS Officer Abhishek Surana | भीलवाड़ा के रहने वाले IAS Abhishek Surana

  ने 2015 मैं AIR 10th प्राप्त करके अपने देश को आगे बढ़ाने के सपने को पूरा करने की तरफ पहला कदम लिया | 

इस ब्लॉग के दौरान हम अफसर सुराणा के जीवन के विभिन्न पड़ाव के बारे में बात करेंगे | उनकी IAS बनने के सोच को और उस सोच को हकीकत मैं बदलने की उनकी journey के साथ खुद को रूबरू करके सीख लेने की कोशिश करेगे | 

जानिए कैसे, “Shubham Kumar” कटिहार के छोटे से कस्बे से Civil Services/ UPSC IAS Examination topper बने?

अफसर सुराना के शुरूआती  दिन : Initial journey of IAS Abhishek Surana

हाई स्कूल खत्म करने के बाद उन्होंने दिल्ली में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने यहाँ 4 साल बिताये और इसी दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के लोगों और अनुभवों से अवगत होने का मौका मिला | इन सभी अनुभवो ने बाद में उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाया और उन्होंने UPSC IAS Examination के परीक्षा में बैठने का सोचा।

शिक्षाविदों के अलावा, अभिषेक में हमेशा सामाजिक कार्यों में योगदान देने की इच्छा रही है, और आईआईटी दिल्ली में रहते हुए, उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के साथ काम किया। उनका मानना ​​है कि इस अनुभव ने उन्हें सिविल सेवाओं में अपना करियर बनाने के लिए बहुत प्रभावित किया। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था की वो वास्तव मैं कभी UPSC IAS Examination के लिए तैयारी करेंगे

IAS बनने का प्रारंभिक विचार उनके दिमाग में उनके दादाजी से आया था | उनके दादाजी सरकारी नौकरी करते थे और वो ये चाहते थे की उनके बच्चे और नाती भी सरकारी नौकरी करे | दादाजी का ये सपना कही ना कही अभिषेक के जेहन में था | 

IIT से पढाई ख़तम करने के बाद और UPSC से जुड़ने से पहले अफसर सुराना सिंगापुर के Barclay’s Bank में काम करते थे | वहाँ उन्होंने करीब 1.5 साल तक काम किया| एक खूबसूरत देश में रहने के साथ-साथ उन्हें मोटी तनख्वाह भी मिलती थी| लेकिन ये उनके दिल को भा नहीं सका| उनको समाज के लिए काम करना था और वो वैसे अवसरों के खोज में ही हमेशा घूमते रहते थे| और इसी खोज के साथ 2014 के फरवरी  महीने मैं वो दक्षिण अमेरिका मैं स्तिथित Chile नाम के एक देश में पहुंचे | उन्होंने वहां  साउथ अमेरिका की सरकार  के साथ मिलकर एक मोबाइल-बेस्ड अप्प स्टार्ट-अप  की स्थापना की| करीब 9 महीने के अंदर अंदर उन्होंने एक मोबाइल-ऐप तैयार करके निकाला| 

इस अनुभव के बाद भी IAS Abhishek Surana को ऐसा लगा रहा की उनको और कुछ बड़ा करना हैं, उनको ऐसे लगने लगा की उनके ज़िन्दगी में अब भी कुछ रह गया हैं करने के लिए| बहुत  सोचने के बाद उन्होंने इंडिया वापस आने का निर्णय लिया | और उसी साल इंडिया वापस आके उन्होंने अपनी UPSC की तैयारी शुरू कर दी| एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने परिवार के बारे मैं बात करते हुए ये सांझा किया की उनके परिवार ने कभी भी उनके निर्णयों का विरोध नहीं किया और जब भी उन्होंने कुछ नया करने का सोचा, कुछ हट के करने का सोचा तो उनके माता, पिता और बहन ने हमेसा उनका साथ दिया| तो इंडिया वापस आने के बाद उन्होंने दिल्ली के राजिंदर नगर मैं रहकर अपना UPSC preparation जोरो शोरो से शुरू किया|

कैसे शुरू करें IAS Examination (Prelims) क्रैक करने की तैयारी 5000/- रुपये से भी कम खर्च में

IAS बनने के सपने की ओर : Fulfilling the dream of becoming an IAS Abhishek Surana

अफसर सुरान  ने 3 attempts के बाद, अपने 4th एटेम्पट मैं UPSC क्वालीफाई करके दिखाया | 2014 में शुरू हुई ये कहानी 2018 में जाकर अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंची| 2018 में उन्होंने AIR 10th लेकर IAS बनने से पहले उन्होंने 2017 में AIR 250 लेकर Indian Police Services (IPS) क्लियर किया था और उनकी ट्रेनिंग National Police Academy (NPA), Hyderabad मैं चल रही थी |  इसी दौरान बस एक साल बाद ही उन्होंने IAS exam भी qualify करके दिखाया| हर साल एग्जाम देने के बाद उनका अपने आप पे confidence बढ़ता चला गया और उनको ये महसूस होने लगा की वह UPSC में चुने जाने के लिए पर्याप्त सक्षम है| 2016 में, उन्होंने अंततः गलतियों से सीखा और यथोचित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और IPS बनने के लिए योग्यता प्राप्त की | 

Road to become an IAS Officer 2022

प्रिपरेशन के दिनों की  strategy: Preparation strategy of IAS Surana

राजिंदर नगर में आने के बाद IAS Surana रोज सुबह 5:30 बजे उठ जाते थे और उसके बाद करीब 6 बजे कसरत के लिए निकल जाते थे | फिर ब्रेकफास्ट के बाद वो पास ही के लाइब्रेरी मैं पढ़ने के लिए निकल जातें थे | इसी लाइब्रेरी मैं वो दिन के 11 से 12 घंटे बिताते थे और बीच मैं बस Tea और Lunch ब्रेक लेते थे| करीब 3 साल तक उन्होंने ऐसे ही अपने दिन बिताये| दिल्ली मैं उनके कॉलेज के दोस्त काफी रहते थे लेकिन वो कभी उनसे मिलने नहीं गए और हमेशा बस पढाई में ध्यान दिया| इतने साल में वो उनसे मिलने तब गए जिस दिन उनका सिलेक्शन पक्का हो गया था | 

Prelims के प्रिपरेशन के दौरान उन्होंने इस बात का ख्याल रखा की वो GS पेपर के important topics के ऊपर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर पाए| उनका मानना है कि उम्मीदवारों को PRE के UPSC Paper – 2 (CSAT) के लिए ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए क्यूंकि वो एक qualifying exam हैं और थोड़ी कोशिश करने से ही एक कैंडिडेट को qualifying marks मिल सकते हैं| तो प्रीलिम्स के दौरान ज्यादा समय GS की तैयारी में बिताना चाहिए और अपने concepts को clear रखना चाहिए| और इसीलिए बार बार revision करना काफी महत्वपुर्ण हैं | इसके साथ साथ मॉक टेस्ट भी जरुरी हैं | 

UPSC Mains और UPSC Prelims के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए IAS Surana ने एक महत्वपूर्ण बात कही – UPSC PRE Exam के लिए हर टॉपिक के बारे में इन्डेप्थ नॉलेज चाहिए और UPSC CSE Mains में qualify होने के लिए हर एक UPSC aspirant को जितना ज्यादा हो सके उतने topic के बारे में ज्ञान होना चाहिए | UPSC CSE Mains के wide syllabus को ध्यान में रखते हुए IAS Surana की ये टिप्पणी थी की उमीदवारो को बहुत ही बारीकी और समझदारी से नोट्स बनाना चाहिए | इसके साथ एक सेट revision नोट्स भी होना चाहिए जिससे परीक्षा के पहले जल्दी किसी भी टॉपिक को जल्दी से पढ़ने में आसानी होगी  और UPSC CSE Mains के दौरान दो दिन में चार पेपर देने में बहुत मदद मिलेगी | इस पड़ाव के दौरान answer writing का अभ्यास करना भी बहुत ही जरुरी हैं | अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए हर एक candidate को कुछ चीज़ें ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं और इसी कारण IAS Surana मानते हैं की उन्हें Mains मैं अव्वल नंबर मिल पाए – (१) अपने answer sheet को जितना साफ़ रख सकते हैं उतना साफ़ रखने की कोशिश कीजिये (२) अपनी handwriting और answer के structure पर  ध्यान दीजिये | एक तीसरी बात उन्होंने ये भी दर्शायी की अगर कोई candidate या UPSC aspirant अपने answers मैं diagram या chart include करता है तब उनका answer काफी attractive बन सकता है और उसी कारण उन्हें ज्यादा नंबर मिल सकते हैं | अपने answer writing को बेहतर करने के लिए IAS सुराणा विभिन्न test series ज्वाइन करते थे और कोशिश करते थे की हर टेस्ट सीरीज को दिए गए 3 घंटे के अंदर अंदर ही ख़तम करे | उनका ये मानना है की आज कल के जमाने में UPSC IAS preparation करना आसान हो चुका हैं क्योंकि online के साथ साथ offline भी study material आसानी से मिलने शुरू हो गये हैं | बस हर एक उमीदवार को चाहिए धैर्य और मेहनत करने की इच्छा| 

UPSC CSE Interview अथवा Personality Test (round) के लिए भी IAS Surana ने अपनी अलग रणनीति तैयार की थी | उनका ये मानना  हैं की इस राउंड के दौरान पैनेलिस्ट या UPSC Interview Board members को आपके ज्ञान का अवलोकन नहीं करना, इस राउंड के दौरान वो आपके Personality का जांच करना चाहते हैं| तो अफसर सुराणा ये मानते हैं की इस round के दौरान UPSC aspirant को confident रहना बहुत ही जरुरी हैं| अगर उनको किसी सवाल का जवाब नहीं आता तब उनको सीधा बता देना चाहिए की मुझे इसका जवाब नहीं आता| और ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने UPSC Interview round मैं किया था | IAS Surana का ये भी मानना हैं की इंटरव्यू राउंड के दौरान एक कैंडिडेट को हँस के और विनम्रता से बात करना चाहिए| हर सवाल का उतना ही जवाब देना चाहिए जितना उन्हें पूछा जाता हैं| अगर कभी कोई पैनेलिस्ट आपके किसी जवाब से सहमत ना हो तो उनके साथ बहस नहीं करनी चाहिए और बस अपनी बात confidence से रखने की कोशिश करनी चाहिए | 

 उचित योजना और अनुशासन के साथ, IAS सुराणा ने न केवल अपने पेशेवर करियर का ट्रैक बदला बल्कि इस देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को सफलतापूर्वक क्रैक किया। सामाजिक कार्यों के प्रति उनके जुनून ने उन्हें अपने दादा के सपने को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया| और 4 साल के अंदर अंदर उन्होंने IPS और IAS दोनों परीक्षा को पास करके दिखाया।

UPSC IAS Exam के stress से निबटने के 5 तरीके | UPSC IAS Examination से जुड़े हुए वो Myths | UPSC CSE Preparation/ Notes making

जिन्हे एक serious aspirant को जरूर follow करना चाहिए। 

 

Related Posts