Free Content

How to smartly tackle the mistakes of UPSC Prelims. – AnupmaChandra.com

UPSC IAS UPSC CIVIL SERVICE PRELIMS ANALYSIS 2022
PRELIMS Analysis EXPRESS PART 3 UPSC Civil Service (Pre) Examination 2022 anupma chandra com

In this part 3rd of ongoing series named UPSC Prelims Analysis EXPRESS we are listing out 5 simple, easy to follow solution to crack UPSC Civil Service (Pre) Examination 2023 with flying colors.

Hello aspirants,

यह UPSC Civil Service (Prelims) Examination Analysis series का भाग 3 है। इस श्रृंखला के पिछले भाग नीचे दिए गए हैं।

भाग 1: UPSC Civil Service (Pre) Examination 2022 का विश्लेषण

भाग 2: वो 5 गलतियाँ जो एक aspirant, IAS/ UPSC Civil Service (PRE) Examination में करता है।

भाग 3: भाग 2 में बताई गई गलतियों को सुधार कर के UPSC topper बनने की तैयारी शुरू करना। (वर्तमान post)

 

इस भाग 3 में हम UPSC Civil Service (Prelims) Examination के दौरान आम तौर पर एक उम्मीदवार द्वारा की जाने वाली गलतियों के समाधान के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

जो aspirant UPSC Civil Service (Prelims) Examination को qualify करके UPSC Mains के stage में पहुंचते हैं वो इन गलतियों को किसी भी कीमत पर तैयारी के किसी भी भाग में इनको सुधार चुके होते हैं।

तो UPSC Prelims Examination का stage पार करने के लिए ये 5 निम्नलिखित हल (solution/technique) बहुत ही जरूरी हैं और तुम्हें इनके बारे में किसी भी संस्थान में सीखने को नहीं मिलता है। इन 5 तरकीबों (techniques) के बारे में हम एक-एक कर के बात करते हैं।

मैं हूँ अनुपमा चंद्रा Ex-IAS और मैं तुम्हें बनाती हूँ topper. 

और हाँ अगर आप मेरे website पर नए हैं तो newsletter sign up करना नहीं भूलना ताकि topper बनने के लिए जरूरी post तुम्हारे email तक सबसे पहले पहुँचे.  

इस पोस्ट में हमने निम्नलिखित techniques को बताया है। और हमें पूरा विश्वास है की इन techniques में आप थोड़े से अभ्यास के बाद ही expert हो जाएंगे।

(किसी भी टेकनीक के बारे में detail में पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें।)

 

Affirmation & meditation: 

जब हम affirmation और ध्यान का अभ्यास करते हैं तब हम अपने mind को आने वाली चुनौतियों के लिए मजबूत बनाते हैं। क्योंकि मस्तिष्क (Mind) ही वो device है जिसकी सहायता से हम exam से related सभी information को याद रख पाते हैं। और इसको मजबूत करने का यही (Affirmation & meditation) सबसे कारगार रास्ता है। मेरे channel पर दिए गए Affirmation & meditation के lessons को जानने के लिए निम्नलिखित links पर जाएँ। 

Mock Tests

इसके बाद जो सबसे काम की तकनीक है वो है Mock Test लगाना। अगर कोई aspirant mock test नहीं करता है तो अपने दिमाग में exam hall में बनने या बिगड़ने वाले समीकरणों के लिए तैयार नहीं हो पाता है। क्योंकि Mock test की सहायता से ही तुम प्रश्न पत्र (question paper) को जल्दी-जल्दी या कम समय में solve करना सीखते हो। 

और पेपर में होने वाली छोटी-छोटी गलतियाँ जैसे कभी circle को पूरा डार्क न करना या कभी दूसरे option को dark कर देना, इत्यादि से बच सकते हो। 

Newspaper Reading

ये बहुत ही important activity है, NCERT पढ़ने से भी ज्यादा। क्योंकि newspaper ही वह जगह है जहाँ पर तुम्हें NCERT में मिले ज्ञान को असल जिंदगी में देखने को मिलता है। यही पर ही हमे current affairs मिलते हैं। और question paper के trend analysis से मिली जानकारी को हम current affairs से लिंक कर पाते हैं। इसलिए किसी भी level के अभ्यर्थी को newspaper जरूर ही पढ़ना है।     

 

Better Management of Current Affairs

अब आप newspaper तो पढ़ रहे हैं लेकिन आप उसमे मिलने वाले current affairs को NCERT के विषयों या UPSC के syllabi के हिसाब लिंक नहीं कर रहे हैं, तो ये किसी काम के नहीं रह जाते हैं। इसके लिए आपको या तो अपने computer/ phone की apps का सहारा लेना चाहिए या फिर एक “black-diary” या कोई सी भी notebook को maintain करना शुरू करो। और जैसे ही कुछ भी UPSC Civil Service Exam के opinion से जरूरी (important) point मिलता है तो उसको note कर लेना चाहिए। 

 

Multiple Revisions 

तो अब तक हमने देखा कि, Affirmations, Mock tests, Newspaper reading, सामयिकी का बेहतर प्रबंध करना जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर यह सब info आप exam hall में याद ना रख पाओ तो क्या होगा? …बिल्कुल सही जवाब – आपका एक 1 साल या, ये अगर अंतिम प्रयास हो तो वो खराब (waste) हो जाने वाला है। इसके लिए हमने multiple revision करने के fundamental बातें बताई हैं उनका link नीचे दिया गया है। तुम इसको जरूर check करो। 

Aspirants मुझे पूरी आशा है कि इस post के माध्यम से आपकी तैयारी 70-80% का सुधार आ सकता है अर्थात आपके UPSC Prelims Examination में सफलता के अवसर लगभग 70-80% से ज्यादा बढ़ सकते हैं। इन सभी तरकीबों का भरपूर अभ्यास करें और मेरी website के newsletter को भी sign up करें और दिन-ब-दिन सफल होने के लिए उपलब्ध अवसरों में बढ़ोतरी करें। 

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

6 tips to Avoid Blunder on the UPSC CSE Prelims Exam 2021 Day. upsc prelims अलर्ट पोस्ट .

UPSC Interview Quiz I Questions Simple but Tricky. How to Max score?