Free Content

UPSC CSE Prelims MCQ Hacks 2022 I Intelligent Guessing tricks for IAS Exam

UPSC prelims MCQ Hacks (1)

क्या होते हैं  Prelims MCQ Hacks? (What are the MCQ Hacks?)

UPSC Prelims 2022 एक ऐसा exam है जिसका पूरा syllabus पढ़ पाना किसे के लिए भी संभव नहीं है इसीलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक सिविल सेवा के अभ्यर्थी ने UPSC Civil Services (Prelims) Examination के लिए कितनी मेहनत से पढ़ाई की और वो कितना तैयार है, Civil Services (Prelims) परीक्षा के दौरान अक्सर ऐसा होता है जब उसे कुछ प्रश्नों में अनुमान (Guess Work )और MCQ hacks लगाना ही पड़ता है . 

यह एक ऐसी परिस्तिथि बन जाती है जब अनुमान लगाने के अलावा और कुछ नहीं हो सकता है, क्योंकि टॉपर बनने वाले अभ्यर्थी को भी 35-50 प्रश्नों का ही उत्तर सही से आता है और बाकी के प्रश्नों का उत्तर वो अपनी सूझ-बूझ और तैयारी के दौरान जुटाए गए मूलभूत ज्ञान (NCERT की पढ़ाई)  से ही करता है।

यह लेख विशेष रूप से उस तरह की जटिल परिस्तिथति से संबंधित है और सभी UPSC Civil Services (Prelims) Examination के अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन MCQ हैक की सहायता से आप अपना सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा का स्कोर cut-off के पार पँहुचा सकते हैं। कृपया ध्यान दें: इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इस परीक्षा के लिए अध्ययन नहीं करना चाहिए। ये केवल आपकी जानकारी के लिए और ख़ास स्तिथि में उपयोग किए जाने के लिए हैं।

इस पोस्ट में यह जानकारी 2 भागों में दी गई है, ताकि आप लोग इसको पक्के तौर से समझ सकें और सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा (Civil Services (Prelims) Exam) में शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करें।

UPSC CSE Prelims MCQ Hacks 2022  I Intelligent Guessing tricks for IAS Exam

UPSC CSE Prelims MCQ Hacks 2022 I Intelligent Guessing tricks for IAS Exam

UPSC Civil Services (Prelims) Examination में अनुमान करना क्यों जरूरी होता है? (Why intelligent guessing or guesswork is important?) Prelims MCQ Hacks

क्योंकि हम सभी इस जानते हैं कि Civil Services (Prelims) Examination के लिए करीब लगभग 10 लाख लोग आवेदन करते हैं और उनमें से करीब 10,000 अभ्यर्थी (aspirants) ही Mains की परीक्षा के आवेदन करने के लिए बुलाये जाते हैं। तो अगर आप भी उन 10,000 अभ्यर्थियों में शामिल होना चाहते हैं तो, आपको लगभग 75-85+ प्रश्नों को हल करना ही चाहिए। और सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी के लिए अनुमान करना – पूर्व में किए गए “current affairs” के अध्ययन और NCERT की अच्छी समझ और आगे बताई जाने वाली तकनीकों की सहायता से ही करना संभव है।

Note:

एक अभ्यर्थी को इस post में बताई जाने वाली सभी विधियों के ऊपर निम्नलिखित नियम को याद रखना है – कि,
मूलभूत ज्ञान आपके पास होना ही चाहिए।” बिना इसके अनुमान लगाने की चेष्टा करना अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारने के  समान है।” Prelims MCQ Hacks

 

एमसीक्यू हैक्स ( Prelims MCQ HACKS) में सबसे प्रमुख विधि है – Elimination technique (अनुमान लगाने का सुनहरा नियम।)

इसको जानने से पहले निम्नलिखित बातों को गाँठ बाँध लो, मतलब आपको निम्नलिखित गलतियाँ किसी हाल में नहीं करनी हैं:  

  • प्रश्न को ध्यान से पढ़ना: 

ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि, क्योंकि अक्सर UPSC इसके माध्यम से उन अभ्यर्थियों को बाहर कर देना चाहता है जो “तनाव” या चुनौतीपूर्ण परिसतिथियों में घबरा जाते हैं। अगर आप भी घबराहट के शिकार हो चुके हैं तो पूरी संभावना है कि आप प्रश्न को सही से नहीं समझ सकते हैं।उदाहरण: मान लिया कि “गलत कथन को पहचानना है,” और आप घबराहट के मारे जल्दी से सही कथन को ढूंढ कर OMR में भर देते हैं या फिर आपको “सही कथन को पहचानना था” और आपने गलत वाले को ढूँढ लिया।

Use this Affirmations to deal with exam stress

  • प्रश्न पत्र में अगर कुछ नहीं समझ आ रहा है:

जब भी ऐसा हो तब अभ्यर्थी को तुरंत ही प्रश्न पत्र के आखिरी पन्ने (प्रश्न) पर जाना चाहिए या प्रश्न पत्र के मध्य से प्रश्न देखना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि हो सकता है शुरुआती भाग के प्रश्न वो अनुमान लगा कर थोड़ा समय ले कर सकता है लेकिन शुरुआत में ही लय या आत्मविश्वास को खो देना ज्यादा घातक है। इसलिए प्रश्न पत्र के उस हिस्से से शुरुआत करना चाहिए, जहां से सही प्रकार से आता है।

 

  • फँसाने वाले प्रशनों से सावधान रहना: Prelims MCQ Hacks

ये अक्सर तब होता है जब UPSC देखना चाहता है कि क्या अभ्यर्थी प्रश्न को हल ना करने का निर्णय भी ले सकता है? क्योंकि अक्सर इन प्रश्नों के सभी विकल्प, सही विकल्प के बहुत नजदीक होते हैं और प्रश्न पत्र सेटर (setter) अभ्यर्थी की रफ़्तार को थामना चाहता है अगर सही उत्तर ना पता हो तो वो इसको पूर्णतया: गलत कर देते हैं। उदाहरण के लिए: 

प्र. गांधी जी ने प्रथम सत्याग्रह कब किया था? 

a) 1910 

b) 1914 

c) 1915 

d) 1917

     
अब यदि आपको सही विकल्प पता है तब तो आप उसको चुन सकते हैं नहीं तो आप गलत अनुमान कर के 0.33% अंक खो चुके हैं। 
इसी तरह का एक प्रश्न जो की 2019 की संघ लोक सेवा आयोग (प्रारम्भिक) परीक्षा में पूछा गया है। 

फँसाने वाला प्रश्न का उदाहरण

फँसाने वाला प्रश्न

इसमें सभी विकल्प एक समान ही हैं, लेकिन फिर भी इनमे से कोई एक ही विकल्प सही है जिससे आपको 2 अंक पक्के होते हैं। यदि आपने भारत सरकार के इस मिशन के बारे में सुना है या “योजना” या “कुरुक्षेत्र” किसी मैगजीन में पढ़ा है तभी आप इसका सही उत्तर दे सकते हैं। अन्यथा “गलत अनुमान” से .33% अंक हाथ से गए। जानकारी के लिए इसका सही विकल्प C है।

How to fill UPSC IAS Form Properly

  • अगर प्रश्न हिन्दी में समझ नहीं आता है तो उसकी English translation को देखना:

यदि अभ्यर्थी को किसी तकनीकी शब्द का अर्थ हिन्दी में समझ नहीं आता है तब उसको अंग्रेजी में दिए प्रश्न को पढ़ कर हल करने की कोशिश करना चाहिए। अक्सर हिन्दी में दिए गए शब्द को हमने सुना ना हो, लेकिन ये हो सकता है की हमें उसका सामान्तर अंग्रेजी नाम सुना हो – 

जैसे: ई गतिशीलता मिशन अगर हम समझ नहीं पा रहे हैं तो अंग्रेजी रूपांतरण e-Mobility देख कर हम अनुमान कर सकते हैं कि किस संदर्भ में प्र पूछा गया है। 

उदाहरण 2: (2019 के प्रश्न पत्र से)

अब यदि आपने अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष का नाम  आप को याद नहीं आ रहा है तो आप इसी प्रश्न को अँग्रेजी

रूपांतरण देख कर आप समझ सकते हैं की विकल्प क्या जानकारी दे रहा है।

  • हड़बड़ाहट में OMR शीट को भरना

अब ये बात भी याद रखना बहुत जरूरी है कि जब तुम OMR शीट में विकल्प को भर रहे होते हो, तो अपनी आँखों को उसी प्रश्न (और विकल्प) पर रखना जिसका विकल्प तुमने पेपर पर अभी-अभी हल किया है। अब जल्दबाजी में एक अभ्यर्थी ये गलती अक्सर कर देता है। लेकिन 100% , कोशिश यही करनी है कि जिस प्रश्न को हल किया है उसकी का विकल्प पर काला गोला बनाना है किसी दूसरे प्रश्न के विकल्प पर नहीं।

  • Gel पेन या blue ink के pen से विकल्प को भरना: Prelims MCQ Hacks

UPSC Civil Services (Prelims) Examination में एक अभ्यर्थी को सिर्फ black ball pen से ही OMR शीट के गोले भरने की आज्ञा है। यदि आप किसी gel pen या blue स्याही के पेन से गोले भरते हैं तो भले ही कितने अभ्यास के साथ आप exam देने जाएँगे तो रिजल्ट आपका गड़बड़ा सकता है। तो फिर नियमों का खास ध्यान रखो, बाकी सब तो अच्छा होना ही है।

आशा है ये MCQ Hacks की ये जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। अगली कड़ी में जिन hacks की बात हम करने वाले हैं उनका अभ्यास कर के कोई भी अभ्यर्थी निश्चित ही 90+ प्रश्नों को हल कर सकता है।

तब तक के लिए आप हमे आज्ञा दीजिए, और अभ्यास करते रहिए और UPSC Civil Services (Prelims) Examination में सफल बनिए।

धन्यवाद।।

Can you become IAS Quiz