Hello Aspirants,
इस post में हम आपको बताने वाले हैं उन 5 movies के नाम जिनको देख कर आप बहुत motivation लेते हैं। और यकीनन ये फिल्में आपके UPSC में शानदार सफलता के संकल्प (UPSC Ke Sanklap Mahotsava) को पाने की राह पर ले जाती हैं। देखते हैं कि इस post में कौन-कौन फिल्मों की चर्चा होने वाली है।
- Border
- Swades
- 1942 A love story
- The Legend of Bhagat Singh,
- Netaji Subhash Chandra Bose: The Forgotten Hero
- Lakshya (bonus movie)
तो फिर शुरू करते हैं, अपनी movie number 1 से।
Border
ये movie 1997 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को देशवासियों बहुत अच्छा response दिया था।
इसने करीब ₹39 करोड़ रुपये (₹394 million) का भारत में business किया था और लगभग ₹55 करोड़ रुपये ₹555.7 का विदेशों में व्यापार किया था। इस फिल्म के गाने ‘संदेशे आते हैं’ मुझे बहुत पसंद है। क्योंकि इस गाने के जो lyrics हैं उनसे एक फौजी की अपनी family और wife या fiancee से ना मिल पाने की छटपटाहट बाखूबी महसूस की जा सकती है और “तो चलूँ,” “मेरे दुश्मन मेरे भाई” etc गाने भी superhit थे। लेकिन ‘ए मेरे वतन के लोगों’ जो कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का गाना है वो हमेशा हम भारतीय के दिलों में number 1 पर ही रहेगा।
एक important fact:
15 अगस्त 2017 को, 70 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, भारतीय फिल्म समारोह निदेशालय और रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस फिल्म महोत्सव को आयोजन किया, जहां इस फिल्म के 20 साल पूरा होने पर दिखाया / प्रदर्शित किया गया था।
Swades
जैसा नाम वैसा ही काम। इस फिल्म में शाहरुख ने इंजीनियर का role play किया है जो छुट्टी मनाने अपनी नानी के घर आता है लेकिन देशवासियों की समस्याओं को देख कर वो बापिस नहीं चला जाता है।
बल्कि उनको solve करने की ठानता है। देखा जाए तो आजकल बहुत सारे aspirants इसी ट्रैक पर चल रहे हैं और अपने देश आकर खूब मेहनत से इस exam को crack करते हैं और IAS बनकर देश सेवा में अपना जीवन अर्पित कर देते हैं। ऐसे aspirants के लिए जिंदगी के ऐशों आराम से services के through देशवासियों के लिए कुछ करने का जज्बा ज्यादा important होता है।
1942 A love story
ये फिल्म 1942 के घटनाक्रम को दिखाती है और सं 1994 में release हुई थी। इस movie के songs में “एक लड़की को देखा” गाना तो बहुत ज्यादा प्रचलित बहुत हुआ था।
Well, aspirants ये movie सिखाती है कि मनुष्य के लिए मातृभूमि के प्रति प्रेम,आदर, कर्तव्यपरायणता सर्वश्रेष्ठ होती है। और इसके लिए दिया गया बलिदान सर्वोतम है।
अब आगे बढ़ते हैं, अपनी अगली फिल्म The Legend of Bhagat Singh की तरफ।
The Legend of Bhagat Singh
यह movie महान क्रांतिकारी “भगत सिंह” कई जीवनी पर आधारित है। कैसे भगत सिंह जलियाँ वाला बाग घटना के दौरान भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने की कसम खाते हैं, और फिर कैसे क्रांतिकारी बनने बन जाते हैं, और क्या घटनाएं घटित होती हैं जिनकी वजह से उनको फाँसी दे दी जाती है?
इन सभी को बहुत ही सुंदर तरह से फिल्माया गया है। ये movie आजादी के दीवाने भगत सिंह के बलिदान द्वारा हमे संदेश देती है कि हमारी आजादी कितनी कुर्बानियों और त्याग की वजह से मिली है। अतः हम सभी aspirants को भगत सिंह के लिए गए संकल्प से सीख लेते हुए अपने upsc के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी ऐशों आराम को त्यागने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
Netaji Subhash Chandra Bose: The Forgotten Hero
नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो, 2004 में release हुई movie है।
और जैसा की नाम और पोस्टर से स्पष्ट है ये भारतीय स्वाधीनता संग्राम के वीर नायक सुभाष चंद्र बोस जी की जीवनी के कुछ महत्वपूर्ण अंश पर आधारित है। इस फिल्म में 1941-1943 के बीच नेता जी द्वारा नाजी जर्मनी में बिताए गए जीवन को दिखाती है।
इसके अलावा 1943-1945 के बीच आज़ाद हिंद फौज के गठन से संबंधित घटनाओं को भी बहुत ही अच्छे तरह से दिखाती है। इस फिल्म का “एकला चलो रे” बहुत ही प्रेरणा दायक गीत है, और संगीत बहुत ही ज्यादा कर्णप्रिय हैं। पढ़ते समय study music के तौर पर बजाए जा सकते हैं।
Bonus Movie Suggestion:
Aspirants इसके अलावा UPSC में topper बनने के संकल्प में अभी भी कोई कमी आ रही है तो इस फिल्म को देखना तो बिल्कुल बनता है।
Lakshya (bonus movie)
ये movie 2004 में release हुई थी। और इसकी कहानी कारगिल की लड़ाई के वीरों की कहानी को कहती है।
लक्ष्य एक ऐसी फिल्म है जो युवाओं को जगाने का काम करती है। इस फिल्म का गाना “लक्ष्य को हर हाल में पाना है” आज भी एक hit song है। और एक और song – “मैं ऐसा क्यूँ हूँ” भी खूब चला था। Aspirants, UPSC के इस संकल्प महोतसव पर आप भी अभी उठिए और संकल्प करिए की आप भी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी जान लगा देंगे।
UPSC IAS Aspirants, तो आइए इन फिल्मों के साथ शुरू करते हैं “UPSC के संकल्प महोत्सव” का और सफल बनने की दिशा में एक नए प्रयास का।
और हाँ, यदि आपके पास कोई आजादी के संघर्ष या देश के विकास को दिखाने वाली movie का idea है तो उसको नीचे दिए गए comment box में जरूर post करिए। मिलते हैं फिर एक नई post जल्दी ही, तब तक ध्यान रखिए और स्वस्थ रहिए।
धन्यवाद।