Dear friends,
Hope you are all doing good in the run up to UPSC Prelims 2021. In this series, आज हम बात करने वाले हैं की कैसे हमें एक MCQs वाले competitive exam like UPSC prelims 2021 CAT , CSAT, में बेहतर perform करना है।
इस series को हम निम्नलिखित parts में divide करते हैं, जिससे कि आप इस important information को easily समझें, याद रखें।
Let’s start it.
Friends हमारे लिए सबसे अच्छी बात ये है, कि आजकल के सभी exam इस MCQs वाले pattern को follow करते हैं। चाहे ये SSC हो, IBPS हो, या फिर CRPF/ State Police recruitment/ RBI/ JEE , यहॉं तक कि MBA में भी अगर admission लेना हो तो CAT का exam भी आपका MCQs based ही होता है। इसी तरह देश का सबसे प्रतिष्ठित exam that is UPSC CSE (Pre) या संघ लोक सेवा आयोग की लोक सेवाओं या आसान भाषा में IAS बनाने वाला exam (प्रथम चरण) भी MCQs based ही है।
इस blog post को हमने दो भागों में बाँटा है –
- Mindset, और
- Strategy
तो फिर जल्दी से शुरू करते हैं इन tips की चर्चा –
MINDSET: UPSC Prelims 2021
तो friends आप अगर confuse हैं कि mindset क्या है, इसका short and simple answer है – आपका attitude — जो कि कोई एक दिन में develop नही होता है। बल्कि पिछले कई महीनों या सालों से आप जिस तरह का life-style follow कर रहे हैं उसी से बनता है ये Attitude या mindset.
आशा है आप mindset का मतलब तो समझ चुके हैं, लेकिन अब इसका “MCQs based competitive exam के context में क्या काम है” इस बात को समझते हैं –
-
Helps in keeping Fighting spirit on:
सबसे आसान benefit ये है कि, “आपको exam में fight करने के लिए तैयार रखता है।” e.g. अगर आपको शुरुआत के 15-20 questions नहीं आते हैं, तो आप क्या करते हैं? इस बात का honest answer आप comments में जरूर दीजिये।
Dear friends, यहीं से ही पूरी लड़ाई शुरू हो जाती है। अगर आप 70-80% questions को solve करने का mindset develop कर चुके हैं, तो आप खुद से ही शुरू के 4-5 या ज्यादा “समझ ना आने वाले” प्रश्नों को देख कर give up नहीं करते हैं। बल्कि आप उनको strategically solve करते हैं।
-
Quick reading of question booklet:
दूसरा benefit यह है कि, जल्दी जल्दी पढ़ना। वो कैसे?
जब आप अपने brain को जल्दी जल्दी पढ़ने की training देते हैं, तो यह attitude आपको exam hall में भी पूरा qeustion paper लगभग 5 मिनट में पढ़ने में help करता है, और आप इन 5 मिनट में अपने दिमाग में पूरे question paper का एक map prepare कर लेते हो। कि कौन-कौन से questions को solve करना है और कौन से नहीं।
-
Keeping Calm And Analyse Paper
Friends, अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आप से कोई भी प्रश्न solve नहीं हो पा रहा है तो, आप सर्वप्रथम तो घबराइए नहीं। दूसरे, question booklet का quick analysis कीजिये और फिर देखिये, आप के तैयार किये हुए विषयों से भी Questions add किये हुए हैं।
आप सबसे पहले सिर्फ इन्ही questions के साथ आगे बढिये, क्योंकि यही questions brain को positivity के signal भेजते हैं और आपका brain एक बार फिर से आपके द्वारा याद किये material को use करने के लिए तैयार हो जाता है।
और आप paper को solve करने में capable होते हैं।
ये वो सुविधा होती है जिस से हम किसी book या question paper booklet को फटाफट पढ़ सकते हैं या फटाफट solve करते हैं। इस सुविधा को activate करने के लिए हमें अपने brain को किसी सवाल या काम को एक time-frame में बाँध कर solve करने की आदत बनाने की जरुरत है।
कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं –
- खाना सिर्फ 20 मिनट में खाना है,
- या 11 बजे हर हाल में सो जाना है,
- या सुबह 6 बजे उठना ही उठना है,
- या सुबह 6 बजे कर 15 मिनट मेडिटेशन करना ही है,
- या फिर exam के subjects को पढ़ने का time fix करना,
- या फिर Right hander को left hand (or vice versa) से काम करना, इत्यादि।
इन सभी काम (आप अपने हिसाब से और काम भी add कर सकते हैं) को यदि कोई candidate या person पूरी ईमानदारी से करे तो उसका brain mental pressure को manage करने के लिए तैयार हो जाता है।
एक बार brain की ये वाली training हो जाए तो आप बिना wrist watch या wall clock को देखे भी एक तय time-frame में goal को achieve करने लगते हैं।
-
Regulates body clock: UPSC Prelims 2021
अगर निशाचर (रात को जागन वाले) प्रवित्ति के हैं तो exam जो कि सुबह और दोपहर के समय में होता है उस समय हमारा दिमाग वैसे काम नहीं करता है जैसे की रात को 11 बजे से 6am तक करता है। (यकीन नहीं होता तो morning shift (9:30 – 11:30) में एक mock test कर लीजिये — दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।)
वैसे ये point सिर्फ exam तक ही limited नहीं है, life के सभी parts impact होने लगते हैं, जब तक आप इसको दिन में काम करने के लिए train ना करें।
STRATEGY UPSC Prelims 2021
Strategy तो पढ़ाई करने के लिए होती है, ये MCQs को solve करने में कैसे?
बिलकुल, सही सवाल है आपका। तो हम इसके benefits को समझते हैं।
जैसा कि हम पाते हैं अगर question paper में हमने जिन विषयों या topics की पढ़ाई की है वो दिखाई नहीं दें तो हम panic हो जाते हैं। हाथों में, पैरों में पसीना आने लगता है, दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं, दिमाग बंद होने सा लगता है, दिमाग में negative thoughts चलने लगते हैं, इत्यादि।
इन्ही सब चीज़ो से बचने के की दवाई का नाम है – “strategy.” for UPSC Prelims 2021
इसकी प्रैक्टिस या training निम्नलिखित points की help से कर सकते हैं। –
-
Set time-frame for each question:
- हमें कुल दिए गए प्रश्न और अपनी capacity के आधार पर सभी questions के लिए time-frame calculate जरूर करना चाहिए और उसका पालन भी करना चाहिए। उदाहरण: 45 seconds, 1 minute, and so on.
- इसमें वो समय भी जोड़ना है जिसको बाद में देखने (solve करने) वाले प्रश्नो पर देना चाहते है।
- OMR sheet को भरने के लिए लगने वाले समय का भी ध्यान रखना बहुत important है।
-
Use of Color coding strategy:
जिस तरह एक चौराहे पर traffic signal काम करता है – red, orange, green वही काम आपने question paper पर भी कर दो, लेकिन exam वाले स्वार्थ के साथ। अर्थात:
- Red tick या underline मतलब बाद में tackle करना है या नहीं करना।
- Orange tick मतलब कर सकते हैं लेकिन time allow करेगा तब।
- Green tick मतलब – just do it!
आप यहाँ पर color coding strategy से अपने brain को questions का level पहचानने में train करते हैं — कि red मतलब difficult, green means easy — और Green color code पर आपका confidence वाला brain भी activate होता है। क्योंकि आप उन सवालों को solve कर रहे हैं जिन्हे आप अच्छे से जानते हो। colors के लिए आप color-pencils या crayons को use कर सकते हैं।
-
Decide where to start:
अर्थात आप Ques paper booklet की first reading के बाद आप समझ लेते हैं कि किस पार्ट में आपको जो प्रश्न आते हैं वो available हैं और किस part में नहीं आने वाले प्रश्न। तो आपकी strategy पहले उस part के questions को tackle करने की होनी चाहिए जो आप जानते हैं और अपने जीतने के chances/ probability को strong बनाइये।
-
Elimination Technique:
इस strategy का use हमें orange tick वाले Questions को solve करने के लिए करना है। मान लिया एक प्रश्न के 4 options में हमें 2 आते हैं या एक ही आता है। तो हम उन options को tackle करते हैं जिनके बारे में आधी अधूरी knowledge है। यही पर आप guess work और deep analysis में से एक तकनीक का सहारा लीजिये, और तय समय सीमा में प्रश्न का answer OMR शीट में भरिये।
-
Adapt to the hot climate of examination hall:
इसका अर्थ ये है कि हमें exam हॉल में मिलने वाले treatment का भी ध्यान रखना है।
जैसे कि UPSC Exam usually ‘June’ में होता है, या फिर कोई और exam जैसे CAT का Exam winter session में होता है। खैर, Exam को किसी स्कूल में conduct किया जाता है।
तो अगर आप भाग्यशाली हुए तो A.C./ cooler या (least good case) पँखा (ceiling fan) मिलता है या अगर सर्दियों के दिन हैं तो Hot Air Blower मिलता है। और भाग्यशाली नही हुए तो!?!?
अब आप समझ सकते हैं कि आपका exam climatic conditions से भी होता है।
इस factor से जूझने के लिए आप mock test देने के दौरान ही सुख सुविधाओं (सिवाय कुर्सी-मेज के) का त्याग करने की strategy को follow कीजिये।
Friends, जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल competition बहुत tough हो चुका है और इसको crack करने के लिए हमें भी उतना ही tough बनने की जरुरत हैं।
जो कि सिर्फ और सिर्फ brain की toughest ट्रेनिंग से ही possible है।
ये सभी tips आपके brain को IAS/ UPSC exam या भविष्य के किसी भी exam में question paper चाहे जैसा भी set किया गया हो – उसको solve करने में बहुत help करते है।
और आपकी success को तय करते हैं।
Wish you all the best!
Thanks for reading!