सरकारी जॉब.

IAS officers: What makes you a perfect fit for the UPSC IAS exam in Hindi?

How to start preparing for UPSC IAS Prelims in less than 5000 rupees

Dear Aspirant,

Congratulations, on choosing UPSC IAS or Civil services as your career. We are going to discuss here how to become IAS and  get full study material and preparation material in less than 5000 INR.PART #- Start preparation of UPSC prelims 2022 in less than ₹5000. :: Setting up your mindset ::

PART #- Start preparation of UPSC prelims 2022 in less than ₹5000. :: Setting up your mindset ::

In this Blog Series How to become IAS  you will know

  1. What is UPSC CSE IAS Exam?
  2. What is the format of UPSC CSE IAS Exam
  3. Who is an IAS Officer?
  4. Which books to read?
  5. How to make notes?
  6. How to get Full Study Material for Prelims for less than 5000.
  7. Best Materials that are affordable or free.
  8. Download links for free PDF material for UPSC Civil Services Prelims..
  9. Some Common Myths about UPSC CSE Exam.

In this blog we are going to talk about कि कोई aspirant या सिविल सेवा का ‘आकांक्षी’  किस तरह से कम से कम खर्च (मान लीजिए कि ₹5000/- में) इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा के प्रथम चरण (PRE) के लिए अच्छी तैयारी करना शुरू कर सकता हैं।

ORIENTATION: INTRODUCTION TO IAS EXAM

IAS (Full form: Indian  Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा)) की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। UPSC CIVIL SERVICES EXAM की तैयारी के लिए एक Aspirant का किसी गाँव/ कस्बे या छोटे शहर या किसी भी मेट्रोपॉलिटन शहर से सम्बंध रखना कोई matter नहीं रखता है। यहाँ तक कि इस बात से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि आपके 10वीं, 12वीं, या graduation में किस तरह के नंबर / grades आये हैं, सिर्फ और सिर्फ इतना होना चाहिये, कि IAS बनने के लिए या UPSC Civil Services Exam में सफल होने के लिए आप ईमानदारी से प्रयास करने के लिए dedicated हो।

चाहे आप सो रहे हैं, या अपने daily routine का कोई काम कर रहे हैं, आपको हर moment पर निम्नलिखित बातें याद रहना चाहिए, जैसे कि

  • संघ लोक सेवा आयोग आईएएस की परीक्षा के विषय और उनका पाठ्यक्रम क्या है?
  • या, संघ लोक सेवा आयोग आईएएस की गत वर्षों में आयोजित परीक्षा में कोई प्रश्न पूछा गया था, तो वो क्या था?
  • या, किसी current affairs के event (घटनाक्रम) को आप syllabus के किस विषय/ पाठ से match करा सकते हैं?
  • या, भारतीय या अंतराष्ट्रीय समाज में होने वाली किसी घटना से आप क्या सीखते हैं, उस बात को आप किसी दूसरे aspirant को या अपने किसी परिवार के सदस्य को आसान भाषा में समझा सकते हों?
  • या, UPSC EXAM (IAS) में जो examiner होता है, वो किस सोच के साथ Paper set करता है?
  • आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं या सीख रहे हैं उसको एक दीर्धावधि तक याद रखना और UPSC CIVIL SERVICES EXAM (PRE) के या MAINS के दौरान उन बातों को सही तरह उपयोग में लाना भी जरुरी है।

चलिए हम मानते हैं, कि आप आईएएस (IAS) बनने के लिए तैयार हैं, और इसके लिए रास्ते में आने वाली हर बाधा का सामना करने के लिए तैयार भी  हैं।

Note:

  1. इस blog में संघ लोक सेवा आयोग अर्थात UPSC के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी यदि आप UPSC के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को जरूर  देखिये

HOW TO CRACK UPSC IAS EXAM?

Dear friends, संघ लोक सेवा आयोग, आईएएस की परीक्षा एक मैराथन की तरह है, जिसमें वही खिलाड़ी सफल बनता है, जो जानता है कि कब रुकना है और कब भागते रहना है। UPSC IAS की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

इस ब्लॉग के द्वारा हमारी पूरी कोशिश है, कि आप ये जान सकें कि किस तरह कोई भी candidate 5000/- रुपये से कम में भी UPSC IAS (pre) की अच्छी तैयारी करना शुरू कर सकता हैं। साथ ही साथ आपके तैयारी के दौरान उठने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर भी मिल सके।

Scheme/ Structure of this blog

UPSC IAS (pre) की तैयारी का ये blog 5 भागों/ steps में विभाजित किया है, जिससे कि यह Blog आप सभी लोगों को पढ़ने में समझने में और organize करने में सुविधाजनक लगे।

 

Friends, अभी तक हमने  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित UPSC IAS EXAM (PRE) के बारे में जो भी सीखा है उससे हमारा mindset develop हुआ हैं। इस mindset की help से हम अपने आप को Pre का Exam होने तक दूसरे aspirants के comparison में बेहतर तरीके से prepare कर सकते हैं।

In the next part of this series हम detail में पढ़ने वाले हैं, कि एक IAS अधिकारी कौन होता है और एक आईएएस अफसर या सिविल सेवक कैसे बना जाता है।

Stay tuned!

Thank you!

QUIZ: What is your IAS IQ? NEXT: WHO IS AN IAS OFFICER