Free Content, UPSC IAS Prep

Most Powerful Timetable for Working Professional Candidates for UPSC IAS Prelims 2024

UPSC IAS Prelims Preparation for Working Professionals. Most Powerful Timetable for Working Professional Candidates for UPSC IAS Prelims 2024

UPSC IAS Prelims Preparation for Working Professionals. Most Powerful Timetable for Working Professional Candidates for UPSC IAS Prelims 2024

यूपीएससी आईएएस की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लगभग 15 लाख UPSC IAS एग्जाम  का फॉर्म भरते हैं लेकिन सिलेक्ट 700 – 800 ही होते हैं।
यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए और भी कठिन हो जाती है जो फुल टाइम जॉब के साथ यानी कि पूरे समय के काम के साथ एग्जाम दे रहे हैं।
मेरे आज के ब्लॉक में मैं बताऊंगी की जो लोग एक फुल टाइम जॉब कर रहे हैं उन्हें किस तरह  का टाइम टेबल बनाना चाहिए?
मैं हूं अपना चंद्रा एक्स सिविल सर्विसेज ऑफिसर और  यूपीएससी एक्सपर्ट।
सबसे पहले तुम्हें यह समझना होगा कि टाइम टेबल बनाते समय किन चीजों का ध्यान रखना है?
लंबे काम के घंटे की  थकान और पर्सनल गतिविधियों के साथ तैयारी करना थोड़ा भारी पड़ सकता है, लेकिन अगर एक well designed समय सारणी यानी  टाइम टेबल हो तो इन चैलेंज से आराम से निपटा जा सकता है। UPSC IAS Prelims Preparation for Working Professionals

नंबर वन!

सबसे पहले तुम्हें देखना होगा कि तुम्हारे पास प्रैक्टिकली  कितना समय तय्यारी  के लिए है ? तुम कितना समय रोज तैयारी को दे सकते हो तुम्हें खुद ही assess करना पड़ेगा। असेसमेंट नहीं  होगा तब तक तुम एक मीनिंग फुल टाइम टेबल नहीं बना पाओगे।
थोड़ा समय लगा कि यह सोचो कि एक लंबे समय तक तुम रोज कितने घंटे तैयारी के लिए निकाल पाओगे?

नंबर दो!

अपने बेस्ट और मोस्ट प्रोडक्टिव घंटों की पहचान करो यानी कि तुम्हें ध्यान लगाना होगा कि तुम सबसे अच्छा काम कब करते हो। सबसे ज्यादा तुम्हारा मन काम में कब लगता है?
इस  हिसाब से तुम्हें टाइम टेबल बनाना होगा ताकि तुम तुम्हारे सबसे प्रोडक्टिव घंटे में तय्यारी करो  हैं। हर किसी का productive hours डिफरेंट होता है या अलग होता है। कुछ लोगों को सुबह सबसे ज्यादा productive  time मिलता है जबकि कुछ लोग देर रात ज्यादा  काम कर पाते हैं तो तुम कैसे हो उस पर डिपेंड करेगा कि तुम्हारा टाइम टेबल कैसा होना चाहिए। UPSC IAS Prelims Preparation for Working Professionals

नंबर 3

पता  करो कि तुम्हारे क्या स्ट्रांग पॉइंट और क्या वीक  पॉइंट है यानी कि किन विषयों में तुम ज्यादा अच्छे हो कि किन विषयों को मैं तुम कुछ कम हो और से टाइम टेबल में अपने strong subjects  के ऊपर ज्यादा काम करेंगे और जो विषय हमारे कुछ कम है उनको हम थोड़ा कम समय देंगे क्योंकि हम यह चाहते हैं। कि जो कुछ हमें आता है इतनी अच्छी तरह है आये कि हम यूपीएससी प्रीलिम्स में इन subjects में कोई गलती ना करें।

नंबर 4

full time working professional candidates के लिए बहुत जरुरी हो जाता है कि तुम तय करो कि सिलेबस का कितना प्रतिशत तुम  कवर नहीं करोगे? और कौन सी टेक्निक्स लगाओ जिससे कम घंटों में तुम ज्यादा आउटपुट निकाल पाओ क्योंकि तुम्हारे पास एक फुल टाइम कैंडिडेट या एक ऐसे कैंडिडेट के बराबर समय नहीं होगा जो सिर्फ यूपीएससी आईएएस की तैयारी कर रहा है।

नंबर 5  सप्ताहांत का अच्छी तरह से उपयोग करना।

फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी आईएएस की तैयारी कर रहे हो। उनके पास 2 दिन शनिवार इतवार का ऐसा समय होता है जब वह ज्यादा पढ़ाई कर सकते हैं। यानी कि अगर तुम अपने टाइम टेबल में  इस बात को समझ लो कि शनिवार इतवार में मुझे खास तरीके से पढ़ाई करनी है तो तुम्हारी तैयारी बहुत अच्छी हो सकती है।

नंबर 6

अपने आप को कभी भी उन कैंडिडेट्स से compare मत करो जो सिर्फ यूपीएससी  IAS की तैयारी कर रहा है क्योंकि ऐसा करना unrealistic होगा ? तुम उनके दैनिक गोल को अपने दैनिक गोआल बनाने की कोशिश करोगे  और वह तुमसे पूरे नहीं होंगे जब पूरे नहीं होंगे तो तुम्हारा जो मोटिवेशन है वह कम हो जाएगा। तुम्हारा काम में मन नहीं लगेगा। तुम इस बात को समझो कि तुम्हारे पास इतना समय नहीं पास होता है और इसीलिए अपने goals को छोटा रखो। Daily target को इस तरह बनाओ की तुम  उन्हें पूरा कर  पाओ .

नंबर 7

Time Management एक important फेक्टर है और जो तुम्हारे वीकेंड्स है उसमें रिवीजन के प्रोविजन जरूर होना चाहिए। अगर तुम हर वीकेंड रिवीजन करते चलोगे तो अंत में जब एग्जाम बिल्कुल पास है, तुम्हें एक बोझ नहीं महसूस होगा कि मुझे रिवाइज करना है तुम्हारा हर चीज जो तुमने पढ़ी है, वह दिमाग में पक्की होगी. और वीकेंड पर मॉक मॉक टेस्ट में जरूर लगाना है।
मैंने नीचे दिया हुआ है sample टाइम टेबल जो वर्किंग प्रोफेशनल्स के बहुत काम आ सकता है . तुम  इस टाइम टेबल को अपने अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव  भी कर सकते हो। तुम्हारे पास किस समय ज्यादा समय है। किस समय कम समय है  कितनी छुट्टियां उस हिसाब से इस टाइम  टेबल को कस्टमाइज कर सकते हो।
लेकिन अगर तुमने इस तरह का टाइम टेबल फॉलो किया तो तुम पाओगे कि 1 से 2 महीने में ही तुम्हें अपनी तैयारी के नतीजे दिखने लगेंगे। मॉक टेस्ट में नजर आने लगेगा कि तुम्हारी तैयारी कितनी अच्छी चल रही है या कितनी सही चल रही है. मुझे कमेंट में जरूर बताओ कि तुम्हें मेरा यह ब्लॉग़ कैसा लगा और तुम मुझसे और क्या जानना चाहते हो तो मैं तुम्हारी मदद जरूर करूंगी. UPSC IAS Prelims Preparation for Working Professionals

Most Powerful Timetable for Working Professional Candidates for UPSC IAS Prelims 2024 : Weekdays

Weekdays:

Time Activity
6:00 AM – 7:00 AM Wake up and Morning Routine
7:00 AM – 8:30 AM Breakfast and Commute to Work
8:30 AM – 5:30 PM Work Hours
5:30 PM – 6:30 PM Commute from Work and Tea
7.00 PM – 8:00 PM Optional Subject Study or Revision
8:00 PM – 9:00 PM Current Affairs Reading and Notes
9:00 PM – 10:00 PM General Studies Paper 1 Revision
10:00 PM – 10:30 PM Break and Relaxation
10:30 PM – 11:30 PM Mock Test or Practice Questions
11:30 PM – 12:00 AM Night Routine and Sleep

Most Powerful Timetable for Working Professional Candidates for UPSC IAS Prelims 2024: Saturday

Saturday:

Time Activity
7:00 AM – 8:00 AM Wake up and Morning Routine
8:00 AM – 9:30 AM Weekend Current Affairs Review
9:30 AM – 10:00 AM Break and Refreshments
10:00 AM – 12:00 PM Mock Test (Focus on Weak Areas)
12:00 PM – 1:00 PM Lunch and Relaxation
1:00 PM – 3:00 PM Optional Subject Deep Dive or Revision
3:00 PM – 3:30 PM Break and Snack
3:30 PM – 5:30 PM Revise Previous Week’s Topics
5:30 PM – 6:30 PM Physical Exercise or Outdoor Activity
6:30 PM – 8:00 PM Dinner and Leisure Time
8:00 PM – 9:30 PM Revise General Studies Paper 2 Topics
9:30 PM – 10:00 PM Break and Relaxation
10:00 PM – 11:30 PM Optional Subject or Revision for the Next Day
11:30 PM – 12:00 AM Night Routine and Sleep

Most Powerful Timetable for Working Professional Candidates for UPSC IAS Prelims 2024: Sunday

Sunday:

Time Activity
8:00 AM – 9:00 AM Wake up and Morning Routine
9:00 AM – 11:00 AM Weekend Newspaper Analysis and Editorial Reading
11:00 AM – 12:30 PM Optional Subject Practice or Revision
12:30 PM – 1:30 PM Lunch and Short Break
1:30 PM – 3:30 PM Revise Current Affairs and Make Notes
3:30 PM – 4:00 PM Break and Snack
4:00 PM – 6:00 PM General Studies Paper 1 Revision
6:00 PM – 7:00 PM Outdoor Activity or Leisure
7:00 PM – 8:00 PM Dinner and Relaxation
8:00 PM – 9:30 PM Practice Essay Writing or Case Studies
9:30 PM – 10:00 PM Break and Relaxation
10:00 PM – 11:30 PM Revise Important Concepts and Formulas
11:30 PM – 12:00 AM Night Routine and Sleep

[Anupma Chandra] UPSC Mentor and Expert

Check out why I cracked UPSC Civil Services and My brothers did IIT IIM, the family secret
https://www.instagram.com/reel/Cw_CumFStDn/?igshid=ODk2MDJkZDc2Zg==

Diwali Messages for UPSC IAS Aspirants

Timetable for Housewife Candidates 

 

 

मेरे YouTube channel के trending videos देखिए


Five movies that you should watch if you are an IAS/IPS/IFS aspirant

6 Hollywood movies that every IAS aspirant must watch.

Related Posts